BJP का एजेंडा: 5 दिन में दूसरी बार MP आएंगे मोदी, VD शर्मा ने की JP नड्डा से मुलाकात

author-image
एडिट
New Update
BJP का एजेंडा: 5 दिन में दूसरी बार MP आएंगे मोदी, VD शर्मा ने की JP नड्डा से मुलाकात

भोपाल. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi mp visit) 19 अक्टूबर को मध्यप्रदेश आएंगे। 5 दिन में मोदी का यह दूसरा मध्यप्रदेश दौरा है। खजुराहों (Khajuraho) में सीएम शिवराज सिंह चौहान और बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा मोदी की आगवानी करेंगे। यहां से पीएम महोबा, यूपी के लिए रवाना हो जाएंगे। वहीं, 17 अक्टूबर को वीडी शर्मा ने बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा (VD sharma meet JP Nadda) से मुलाकात की। इस बैठक में संगठन के कामकाज को लेकर चर्चा हुई। बताया जा रहा है कि मध्यप्रदेश में अटकी निगम मंडल (Nigam Mandal Appointments) की नियुक्तियां जल्द ही हो सकती है।

2 साल बाद BJP की कार्यसमिति की बैठक

26 नवंबर को बीजेपी की प्रदेश कार्यसमिति की बैठक (BJP State Working Committee meeting) होगी। लगभग दो साल बाद प्रत्यक्ष तौर पर इस बैठक का आयोजन किया जा रहा है। इससे पहले कोरोना (Corona) महामारी के कारण कार्यसमिति की बैठक वर्चुअली हुई थी। बैठक में वीडी शर्मा, राष्ट्रीय सह संगठन मंत्री शिव प्रकाश, प्रदेश प्रभारी पी मुरलीधर राव समेत सीएम शिवराज (CM Shivraj), केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर, ज्योतिरादित्य सिंधिया (Jyotiraditya Scindia), प्रहलाद पटेल, डॉ वीरेंद्र कुमार, फग्गन सिंह कुलस्ते, कैलाश विजयवर्गीय, लाल सिंह आर्य, ओमप्रकाश धुर्वे, समेत मध्यप्रदेश के राष्ट्रीय और प्रदेश पदाधिकारी शामिल होंगे। 

आदिवासियों के बाद दलितों को साधेंगी बीजेपी

BJP अब आदिवासियों (Tribals) के बाद दलितों को साधने की कवायद में जुट गई है। प्रदेश में दलितों की आबादी (Dalit's Population) लगभग 15 फीसदी और आदिवासियों की आबादी तकरीबन 20 फीसदी है। इसी कारण 2023 में होने वाले विधानसभा चुनावों को लेकर संघ (RSS) ने बीजेपी को दलितों पर काम करने का मंत्र दिया है। बीजेपी अब अनुसूचित जाति (SC) और अनुसूचित जनजाति (ST) के लिए लगातार कार्यक्रमों का आयोजन करेगी। 

कुशाभाऊ ठाकरे का जन्म शताब्दी वर्ष

वीडी शर्मा ने नड्डा को 'संगठन पर्व' के रूप में मनाए जा रहे कुशाभाऊ ठाकरे (Kushabhau Thakre) जन्म शताब्दी वर्ष की रूप रेखा से अवगत कराया। उन्होंने कहा कि प्रदेश कार्यसमिति की बैठक में एक राजनीतिक प्रस्ताव पारित किया जाएगा। इस वर्ष को बीजेपी के पितृपुरूष कुशाभाऊ ठाकरे के जन्म शताब्दी वर्ष के रूप में मनाया जा रहा है, इसका नामकरण संगठन पर्व के रूप में किया गया है। वर्ष भर में होने वाले कार्यक्रम समेत अलग-अलग चार सत्र भी आयोजित किए जाएंगे।

BJP Corona The Sootr BJP state working committee meeting Khajuraho BJP Agenda Narendra Modi mp visit VD sharma meet JP Nadda Nigam Mandal Appointments RSS to mp bjp sc and st programme