पंजाब सरकार ने दी 25 हजार सरकारी नौकरियों को मंजूरी, यह थे AAP के चुनावी वादें

author-image
Aashish Vishwakarma
एडिट
New Update
पंजाब सरकार ने दी 25 हजार सरकारी नौकरियों को मंजूरी, यह थे AAP के चुनावी वादें

चंडीगढ़. पंजाब की भगवंत मान सरकार ने 25 हजार सरकारी नौकरियों को मंजूरी दे दी है। सरकार ने अपनी पहली कैबिनेट मीटींग में यह फैसला लिया है। इसमें 10 हजार भर्ती पंजाब पुलिस के अलग-अलग पदों पर होगी साथ ही 15 हजार दूसरे विभाग, बोर्ड और निगमों में होगी। सभी नौकरियां डिग्री के हिसाब से मिलेंगी। इसमें कोई सिफारिश और रिश्वत नहीं चलेगी। एक महीने में इसका एडवरटाइजमेंट और नोटिफिकेशन जारी होगा। 



सीएम भगवंत मान ने निभाया वादा: CM भगवंत मान ने कहा कि चुनाव में हमने वादा किया था कि पहली कैबिनेट की मीटिंग में हरे रंग का पेन बेरोजगारी दूर करने के लिए चलेगा। युवा विदेशों की तरफ भाग रहे हैं। पहली कैबिनेट मीटिंग में ही हमने अपना वादा पूरा किया है। आपको बता दें कि चुनाव प्रचार के दौरान भी CM भगवंत मान ने कहा था कि उनके पास हरा पेन आया तो पहला फैसला रोजगार को लेकर होगा। 



चुनाव प्रचार में यह थे AAP के चुनावी वादे: चुनाव प्रचार के दौरान AAP ने सरकार बनने पर हर घर को 300 यूनिट मुफ्त बिजली का वादा किया था। इसके साथ ही 18 साल से बड़ी उम्र की हर महिला को हर महीने 1-1 हजार देने का ऐलान किया था। इसके अलावा सरकारी स्कूल और अस्पतालों स्थिति बेहतर करने का वादा किया था। आप सुप्रीमो अरविंद केजरीवाल ने इन्हें गारंटी कहते हुए भरोसा दिया था कि हर हाल में इन्हें पूरा किया जाएगा। 


अरविंद केजरीवाल आप Arvind Kejriwal भगवंत मान Bhagwant Mann सरकारी नौकरी government job पंजाब विधानसभा चुनाव पंजाब सरकार 25 हजार भर्ती चुनावी वादा Punjab government 25 thousand recruitment election promise punjab assembly elections