भोपाल : मप्र में पंचायत के तीनों चरण के मतदान हो चुके हैं, पंचायत चुनाव के नतीजे 14-15 जुलाई को आ रहे हैं, जिला पंचायत अध्यक्ष कौन बनेगा इसबार ये बागी और निर्दलीय तय करने वाले हैं । द सूत्र ने 32 जिलों के जिला पंचायतों का एनालिसिस किया तो जो तस्वीर निकलकर सामने आई उसके मुताबिक कांग्रेस की 8 जिलों में बढ़त है और बीजेपी की 14 जिलों में लेकिन बढ़त के आधार पर ही जिला पंचायत अध्यक्ष नहीं बन सकता। द सूत्र के एनालिसिस में सामने आया कि 32 में से 16 जिले ऐसे हैं जहां बागी या निर्दलीय किंग मेकर की भूमिका में होंगे।
वीडियो देखें
किस जिले में क्या समीकरण ?
भोपाल- कांग्रेस समर्थित उम्मीदवार का अध्यक्ष बनना तय
राजधानी भोपाल की बात करें तो यहां कांग्रेस की रश्मि भार्गव जिला पंचायत अध्यक्ष बन सकती हैं। भोपाल के 10 वार्ड में से 8 पर कांग्रेस समर्थित उम्मीदवार का अध्यक्ष बनना तय उम्मीदवार उम्मीदवारों को जीत मिली है बीजेपी समर्थित उम्मीदवार का अध्यक्ष बनना तय उम्मीदवार उम्मीदवार 2 ही वार्डों से जीत हासिल करने में कामयाब हुए है .. भोपाल की सीट सामान्य महिला के आरक्षित है.. लेकिन कांग्रेस में ही उठापटक है यहां रश्मि के अलावा रामकुंवर बाई गुर्जर और विजया विनोद राजौरिया भी इस दौड़ में शामिल हैं।
जबलपुर- कांग्रेस समर्थित उम्मीदवार का अध्यक्ष बनना तय
वहीं जबलपुर की बात करें तो कांग्रेस की एकता ठाकुर के अध्यक्ष बनने की संभावना है वहीं अध्यक्ष पद के दावेदारों में मुकेश गोंटिया और रामकुमार सैयाम का नाम भी लिया जा रहा है
बालाघाट- कांग्रेस समर्थित उम्मीदवार का अध्यक्ष बनना तय
बालाघाट में कांग्रेस के सम्राट सिंह सरसवार के नाम पर मुहर लग सकती है.. जिले के 27 वार्ड में 14 पर कांग्रेस समर्थित उम्मीदवार का अध्यक्ष बनना तय उम्मीदवार उम्मीदवारों ने जीत हासिल की है। वहीं छह सीट पर बीजेपी और 7 पर निर्दलीय उम्मीदवार जीते हैं।
टीकमगढ़- निर्दलीय बनेंगे किंगमेकर
टीकमगढ़ से बीजेपी की उर्मिता लोधी अध्यक्ष बन सकती हैं.. टीकमगढ़ जिले में 13 वॉर्ड हैं जिनमें से बीजेपी—कांग्रेस समर्थित उम्मीदवार का अध्यक्ष बनना तय उम्मीदवार उम्मीदवारों को पांच—पांच वॉर्ड में जीत हासिल हुई है बाकी निर्दलीय के खाते में है यानी निर्दलीय किंगमेकर की भूमिका में हो सकते हैं.. उर्मिला बीजेपी विधायक और उमा के भतीजे राहुल की पत्नी है..कांग्रेस के पूर्व मंत्री यादवेंद्र सिंह की पत्नी सुषमा सिंह भी अध्यक्ष पद की मजबूत दावेदार हैं
सागर- बीजेपी समर्थित उम्मीदवार का अध्यक्ष बनना तय
सागर में 25 वॉर्ड हैं जिनमें दोनों दल बहुमत का दावा कर रहे हैं। प्रदेश सरकार के मंत्री गोविंद सिंह राजपूत के भाई हीरा सिंह का जिला पंचायत अध्यक्ष बनना तय माना जा रहा है। सांसद प्रहलाद पटेल और मंत्री गोपाल भार्गव की तरफ से तृप्ती सिंह का नाम आगे बढ़ाया गया है। सागर जिला पंचायत में एक और रोचक बात है कि वार्ड क्रमांक 05 से 22 साल सर्वजीत सिंह ने भारी मतों से मंत्री गोविन्द राजपूत के भतीजे को पराजित किया है जिससे मंत्री प्रतिष्ठा को बड़ा धक्का लगा है। सर्वजीत सिंह प्रहलाद पटेल गुट से आते हैं।
बैतूल- बीजेपी समर्थित उम्मीदवार का अध्यक्ष बनना तय
बैतूल में 23 वॉर्ड हैं जिनमें 20 पर बीजेपी जीत का दावा कर रही है। कांग्रेस के हिस्से में दो वॉर्ड और एक वॉर्ड पर जयस उम्मीदवार का कब्जा हुआ है। बीजेपी के वरिष्ठ नेता और जनसंघ से जुड़े रहे राजा ठाकुर के जिला पंचायत अध्यक्ष बनने की उम्मीद जताई जा रही है। क्षेत्रीय विधायक और पूर्व मंत्री सुखदेव पांसे और धरमू सिंह को इस चुनाव में बड़ा झटका लगा है।
सिवनी - कांग्रेस समर्थित उम्मीदवार का अध्यक्ष बनना तय
सिवनी जिला पंचायत मे 19 वार्ड हैं, इसमें से कांग्रेस 10 वार्ड जीतने का दावा कर रही है तो गोंडवाना गणतंत्र पार्टी का 6 वार्ड जीतने का दावा है जबकि बीजेपी का दावा 3 वार्ड जीतने का है।
छिंदवाड़ा : निर्दलीय होंगे किंगमेकर
छिंदवाड़ा में 26 वॉर्ड है, इसमें से कांग्रेस और बीजेपी दोनों 12-12 वार्ड जीतने का दावा कर रहे हैं। 1 वार्ड पर निर्दलीय की जीत हुई है तो 1 वार्ड पर गोंडवाना समर्थित उम्मीदवार की जीत बताई जा रही है।
डिंडौरी : निर्दलीय होंगे किंगमेकर
डिंडौरी में 10 वार्ड है, जिसमें बीजेपी 3 पर तो कांग्रेस 4 वार्ड पर जीत का दावा कर रही है। अन्य 3 वार्डों पर निर्दलीय जीते हैं।
मंडला- GGPहोगा किंगमेकर
मंडला में कुल 16 वार्ड है जिसमें बीजेपी का दावा 5 वार्ड जीतने का है तो कांग्रेस का भी दावा है कि उसने 5 वार्ड जीते है। वहीं गोंडवाना का भी 5 वार्ड जीतने का दावा है। 1 वार्ड पर निर्दलीय उम्मीदवार की जीत हुई है।
बुरहानपुर- बीजेपी समर्थित उम्मीदवार का अध्यक्ष बनना तय
बुरहानपुर STसीट है जिसमें कुल 10 वार्ड है और बीजेपी का दावा 5 वार्ड जीतने का है जबकि कांग्रेस समर्थित उम्मीदवार ने 1 वार्ड पर कब्जा जमाया है। जबकि अन्य 4 वार्डों पर निर्दलीयों की जीत हुई है। बीजेपी से अशोक पटेल और रामकली धांडे अध्यक्ष पद की दौड़ में बुराहनपुर से आगे है वही बीजेपी से बागी हुए गंगाराम मार्को भी अध्य़क्ष की दौड़ में है।
बड़वानी - बीजेपी समर्थित उम्मीदवार का अध्यक्ष बनना तय
बड़वानी अनारक्षित है यहां कुल 14 वार्ड है जिसमें से बीजेपी 10 वार्ड जीतने का दावा कर रही है, 4 वार्डों पर कांग्रेस समर्थित उम्मीदवारों की जीत हुई है।
विदिशा- निर्दलीय होंगे किंगमेकर
यहां कुल 19 वार्ड है जिसमें से बीजेपी का दावा 9 वार्ड जीतने का है तो कांग्रेस का 5 वार्ड जीतने का दावा है। 5 वार्डों पर स्थिति स्पष्ट नहीं है कि यहां से जीते उम्मीदवार कौन सी पार्टी के समर्थित उम्मीदवार है।बीजेपी की ओर से अध्यक्ष पद की दौड़ में गीता रघुवंशी और कांग्रेस की ओर से रैना देवी शामिल है।
नर्मदापुरम- बीजेपी समर्थित उम्मीदवार का अध्यक्ष बनना तय
यहां कुल 15 वार्ड है जिसमें से बीजेपी 9 वार्ड जीतने का दावा कर रही है जबकि कांग्रेस 5 वार्ड जीतने का जबकि एक वार्ड पर स्थिति साफ नहीं है , नर्मदापुरम से मधु धुर्वे ,सीमा कास्डे,योजनगंधा सिंह जुदेव अध्यक्ष पद की दौड़ में आगे नजर आ रहे हैं
अलीराजपुर- बीजेपी समर्थित उम्मीदवार का अध्यक्ष बनना तय
यहां कुल 17 वार्ड है जिसमें बीजेपी का दावा 7 वार्ड जीतने का है तो कांग्रेस समर्थित उम्मीदवार केवल 2 वार्डों में जीते हैं। जबकि जय युवा आदिवासी संगठन यानी जयस ने 2 वार्डों पर कब्जा जमाया है। 2 वार्डों पर स्थिति साफ नहीं है। अनीती चौहान , सुरेखा ठकराला यहां से अध्यक्ष पद की दौड़ में आगे चल रही हैं
सीहोर- बागी बनेंगे किंगमेकर
सीएम के गृह जिले में कुल 17 वार्ड है लेकिन यहां बीजेपी की हालत पतली बताई जा रही है। बीजेपी का दावा 7 वार्ड जीतने का है जबकि कांग्रेस का दावा भी 7 वार्डों पर जीतने का है। जबकि तीन वार्ड निर्दलीय के खातों में है, ऐसे में यहां निर्दलीय के हाथ में होगी अध्यक्ष पद की चाबी। बीजेपी के गोपाल सिंह ,शशांक रमेश सक्सेना कांग्रेस की तरफ से अध्यक्ष पद की दौड़ में आगे दिखाई दे रहे हैं।
राजगढ़- कांग्रेस समर्थित उम्मीदवार का अध्यक्ष बनना तय
यहां कुल 18 वार्ड है जिसमें से बीजेपी समर्थित उम्मीदवार 5 वार्डों में जीते हैं तो कांग्रेस समर्थित उम्मीदवारों की 9 वार्डों में जीत हुई है। जबकि अन्य 4 वार्डों पर निर्दलीय उम्मीदवारों को जीत मिली है। चन्दर सिंह सौंधिया और खिलचीपुर की शीतलराज दांगी जिला अध्यक्ष पद के सबसे बड़े दावेदार हैं
गुना- बीजेपी समर्थित उम्मीदवार का अध्यक्ष बनना तय
पंचायत मंत्री के जिले में कुल 18 वार्ड है, जिसमें से बीजेपी समर्थित उम्मीदवार 12 वार्डों में जीते हैं तो कांग्रेस समर्थित उम्मीदवारों की 6 वार्डों में जीत हुई है. संतोष धाकड़,महेंद्र किरार,ममता-रघुवीर मीना यहां से प्रबल दावेदार कहे जा रहे हैं।
दतिया - बीजेपी समर्थित उम्मीदवार का अध्यक्ष बनना तय
गृहमंत्री के जिले में कुल 10 वार्ड है जिसमें बीजेपी समर्थित उम्मीदवार 8 वार्डों में जीते हैं तो कांग्रेस समर्थित उम्मीदवारों की 2 वार्डों में जीत हुई है। सविता जीतू कमरिया,इंद्रा धीरू दांगी,रामा संतोष तिवारी यहां से प्रबल दावेदार माने जा रहे हैं।
रीवा - बीजेपी समर्थित उम्मीदवार का अध्यक्ष बनना तय
यहां कुल वार्ड की संख्या है 32, जिसमें से बीजेपी समर्थित उम्मीदवारों की 12 वार्डों में जीत कही जा रही है तो कांग्रेस समर्थित उम्मीदवारों की 7 वार्डों में। 13 वार्डों पर निर्दलीय उम्मीदवारों को जीत मिली है। ऐसे में बीजेपी का अध्यक्ष तय माना जा रहा है मगर निर्दलीयों को कांग्रेस अपने पाले में करती है तो तस्वीर बदल सकती है।
आगर- तोड़फोड़ से बनेगा अध्यक्ष
आगर में कुल वार्ड की संख्या है 10, बीजेपी और कांग्रेस समर्थित उम्मीदवारों ने 5-5 वार्डों में जीत हासिल की है। ऐसे में अध्यक्ष के लिए यहां तोड़फोड़ के आसार नजर आ रहे हैं।
खंडवा- बीजेपी की बागी का अध्यक्ष बनना तय
खंडवा में कुल 16 वार्ड है जिसमें से बीजेपी समर्थित उम्मीदवारों ने 8 तो कांग्रेस समर्थित उम्मीदवारों ने 6 वार्ड जीते है। बाकी बचे दो वार्डों पर निर्दलीयों का कब्जा है। यहां से बीजेपी की बागी कंचन तनवे अध्यक्ष की मजबूत दावेदार मानी जा रही है क्योंकि बीजेपी के पास अधिकृत उम्मीदवार नहीं है ये पद एससी के लिए आरक्षित है वहीं कांग्रेस के नानूराम जीते है लेकिन पर्याप्त बहुमत नहीं है।
अशोकनगर- एक ही परिवार से अध्यक्ष बनना तय
यहां कुल 11 वार्ड है जिसमें बीजेपी समर्थित उम्मीदवारों ने 7 वार्डों में जीत हासिल की है तो कांग्रेस समर्थित उम्मीदवारों ने 4 वार्डों पर। बीजेपी के देशराज सिंह के परिवार से तीन जिला पंचायत सदस्य चुने गए हैं। पत्नी और पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष बाईसाहेब यादव उनके बेटे यादवेन्द्र सिंह और पुत्रवधू अलका यादव निर्वाचित हुए हैं।
शिवपुरी- बीजेपी समर्थित उम्मीदवार का अध्यक्ष बनना तय
यहां कुल 25 वार्ड है जिसमें बीजेपी समर्थित उम्मीदवारों ने 20 वार्डों में तो कांग्रेस समर्थित उम्मीदवारों ने 5 वार्डों में जीत हासिल की है। यहां से यहां नेहा यादव अध्यक्ष पद की प्रबल दावेदार है जो पूर्व विधायक महेंद्र यादव की बेटी हैं वहीं निशा पालीवाल का भी नाम है जो गृहिणी है उनके पति दो बार जिला पंचायत सदस्य रह चुके हैं
इंदौर- बीजेपी समर्थित उम्मीदवार का अध्यक्ष बनना तय
इंदौर में जिला पंचायत के कुल 17 वार्ड है जिसमें बीजेपी समर्थित उम्मीदवारों ने 12 वार्ड जीते हैं तो कांग्रेस समर्थित उम्मीदवारों ने 5 वार्डों पर जीत हासिल की है। अध्यक्ष का पद अजा महिला के लिए आरक्षित। इस वर्ग में बीजेपी को महिला उम्मीदवार जीतीं हैं। दोनों ही मंत्री तुलसी सिलावट की सांवेर विधानसभा से जीतीं है यहां से श्यामू भगवान परमार बन सकती हैं जिला पंचायत अध्यक्ष। पति भगवान परमार पार्टी के बरसों पुराने कार्यकर्ता हैं। मूल रूप से सुमित्रा महाजन से जुड़ें हैं लेकिन संगठन में भी अच्छी इमेज। खुद अभी सांवेर जनपद के अध्यक्ष हैं। जिला पंचायत के सदस्य रह चुके हैं और पिछड़ा वर्ग के प्रदेश महामंत्री भी हैं। अनुभवों और पार्टी के प्रति निष्ठा को देखते हुए श्यामू परमार के ही अध्य़क्ष बनने की संभावना है। चूंकि दो ही दावेदार हैं इसलिए पार्टी को फैसला करने में आसानी रहेगी। दूसरी महिला श्रीमती मालवीय हैं जो पार्टी से विधानसभा चुनाव लड़ चुके संतोष मालवीय (अब स्वर्गीय) की बहू हैं।
रतलाम- बागी होगें किंग मेकर
यहां कुल 16 वार्ड है जिसमें बीजेपी समर्थित उम्मीदवारों ने 7 जीते हैं तो कांग्रेस समर्थित उम्मीदवारों ने 3 साथ ही जयस ने 4 वार्डों पर कब्जा जमाया है। वहीं 2 वार्ड निर्दलीयों ने जीते हैं। अध्यक्ष का पद अजा महिला के लिए आरक्षित है। इस वर्ग की जो महिलाएं जीती हैं उनमें एक बीजेपी से हैं जबकि दूसरी बीजेपी की बागी हैं। एक का नाम रुकमणि मालवीय और दूसरी लाला बाई हैं। नौ सीटों के लिए बीजेपी को बागी के सहारे की जरूरत है। जयस और कांग्रेस हाथ मिला लेते हैं तो दोनों का आंकड़ा बीजेपी के सात के बराबर हो जाएगा। इनके मिलने की चर्चा है। ऐसे में दोनों बागी का झुकाव ही तय करेगा कि सरकार किसकी बनना है। यह भी संभव है कि बीजेपी अपनी बागी को अध्यक्ष पद देकर साथ ले ले।
देवास- कांग्रेस समर्थित उम्मीदवार का अध्यक्ष बनना तय
देवास में कुल 18 वार्ड है जिसमें से कांग्रेस समर्थित उम्मीदवारों ने 13 वार्ड जीते हैं तो बीजेपी समर्थित उम्मीदवारों ने 5 वार्ड जीते है। अध्यक्ष एससी के लिए आरक्षित है। कांग्रेस से तरूणा बने सिंह और लीला भेरूला अटरिया जीतीं हैं। इन्हीं दोनों में से किसी के अध्यक्ष बनने की संभावना है।
धार- दावों के बीच अटकी सरकार
धार में कुल 28 वार्ड है जिसमें से बीजेपी समर्थित उम्मीदवारों ने 15 वार्ड जीते हैं तो कांग्रेस समर्थित उम्मीदवारों ने 10 वार्ड.. तीन वार्ड पर स्थिति साफ नहीं है. कांग्रेस के भी दो वार्डों में स्थिति साफ नहीं है। यानी दावे किए जा रहे हैं लेकिन नतीजे आने के बाद स्थिति साफ होगी।
सीधी- निर्दलीय होगा किंगमेकर
सीधी में कुल 17 वार्ड है जिसमें से बीजेपी ने 8 वार्डों पर जीत हासिल की है तो कांग्रेस ने भी 8 वार्डों पर। एक वार्ड निर्दलीय के खाते में है और यही किंगमेकर साबित होगा।
ग्वालियर- निर्दलीय होंगे किंगमेकर
ग्वालियर में भी कमोवेश निर्दलीय ही किंगमेकर साबित होंगे। हालांकि बीजेपी का दावा है कि निर्दलीय उसे सपोर्ट करेंगे। यहां कुल 13 वार्ड है जिसमें से कांग्रेस 5 वार्ड में जीत हासिल कर चुकी है। वहीं बीजेपी ने भी 5 जीते हैं और अन्य के खाते में तीन वार्ड है।