मध्य प्रदेश के बड़वानी जिले में मातृ एवं शिशु मृत्यु दर घटाने के लिए चलाए गए मिशन उम्मीद और अंकुर अभियान का प्रदेश स्तर पर अधिकारियों के सामने प्रेजेंटेशन कराया जाएगा। मुख्यमंत्री ने बड़वानी कलेक्टर को इसका प्रेजेंटेशन भेजने के लिए कहा है। सीएम ने सोमवार सुबह 6:30 बजे से बड़वानी और राजगढ़ जिले की समीक्षा बैठक की। सीएम ने कहा कि राज्य सरकार बैंक सखी का मॉडल बना रही है, जिसे सभी जिलों में लेकर जाएंगे।
बड़वानी और राजगढ़ जिले की समीक्षा
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने बड़वानी और राजगढ़ जिले की समीक्षा बैठक की। बैठक में स्थानीय विधायक प्रभारी मंत्री और स्थानीय मंत्री भी जुड़े। इसमें सीएम ने राजगढ़ जिले की समीक्षा में कहा कि आंगनबाड़ी से जनता को जोड़ें। सरकार के साथ जनता भी जुटे तो सकारात्मक परिणाम आएगा। सीएम ने कहा कि राशन वितरण में जहां भी गड़बड़ी की शिकायतें मिलें, वहां कार्रवाई की जाए। सीएम ने एक जिला एक उत्पाद को लेकर बेहतर काम ना होने पर नाराजगी भी जताई।
राजगढ़ कलेक्टर को नसीहत
सीएम शिवराज ने कहा कि एक जिला एक उत्पाद को लेकर कोई काम नहीं हुआ, ठोस काम कीजिए। अपने संतरे की ब्रांडिंग शॉपिंग प्रोसेसिंग की योजना बनाएं। मैं आपकी काम से संतुष्ट नहीं हूं। वहीं, सीएम को बड़वानी का आइडिया सीएम को पसंद आया। बड़वानी की समीक्षा बैठक में सीएम ने जिले में कुपोषण दूर करने के लिए चलाए जा रहा मिशन उम्मीद कार्यक्रम की तारीफ की। इसी तरह पहुंच अभियान शुरू किया गया है। इनमें गांव का अमला समग्र आईडी बनाने और अन्य काम करते हैं।
बड़वानी का अनुसरण करें सभी
पेंडिंग काम के बारे में जानकारी देते हैं सीएम ने बड़वानी में शुरू किए गए मिशन उम्मीद पहुंच अभियान और उनको अभियान की तारीफ की। उन्होंने कहा कि इस अभियान के तहत अच्छा काम हुआ है। उन्होंने कलेक्टर से इसका प्रेजेंटेशन भेजने के निर्देश दिए। इन कार्यों का सभी जिलों को अनुसरण करना चाहिए।