DELHI. कांग्रेस (Congress) ने साल 2022 के अंत में होने वाले गुजरात विधानसभा चुनाव (Gujarat Assembly Elections) के लिए सीएम अशोक गहलोत (CM Ashok Gehlot) को सीनियर ऑब्जर्वर (Senior Observer) नियुक्त किया है। इसके अलावा छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल (Chief Minister Bhupesh Baghel) को हिमाचल प्रदेश (Himachal Pradesh) के सीनियर ऑब्जर्वर के तौर पर जिम्मा दिया गया है। पार्टी नेताओं में संतुलन बनाए रखने के लिए राजस्थान (Rajasthan) के सीनियर लीडर सचिन पायलट (Sachin Pilot) और प्रताप सिंह बाजवा (Pratap Singh Bajwa) को हिमाचल प्रदेश का ऑब्जर्वर बनाया है। वह भूपेश बघेल के साथ मिलकर पड़ोसी राज्य में पार्टी की चुनावी तैयारियों का जायजा लेंगे। उनके अलावा छत्तीसगढ़ के नेता टीएस सिंह देव (TS Singh Deo) और मिलिंद देवड़ा (Milind Deora) को भी गुजरात में बतौर ऑब्जर्वर भेजने का फैसला लिया गया है।
#कांग्रेस जुटी #विधानसभाचुनाव की तैयारी में
CM @ashokgehlot51 होंगे गुजरात कांग्रेस के सीनियर ऑब्जर्वर। उनका साथ देंगे@TS_SinghDeo और @milinddeora।
CM @bhupeshbaghel होंगे #हिमाचल कांग्रेस के सीनियर ऑब्जर्वर। उनका साथ देंगे @SachinPilot और @Partap_Sbajwa @INCHimachal @INCGujarat pic.twitter.com/G9iVvX9xIj
— TheSootr (@TheSootr) July 12, 2022
दोनों राज्यों में कांग्रेस को है सत्ता की आस
इस साल गुजरात और हिमाचल प्रदेश में विधानसभा चुनाव होने हैं। ऐसे में सभी राजनीतिक दल तैयारियों में जुटे हैं। इस बीच कांग्रेस ने भी ये बड़े ऐलान करते हुए अपने दिग्गज नेताओं को बड़ी जिम्मेदारियां सौंप दी हैं। गुजरात में बीते दो दशक से कांग्रेस सत्ता से बाहर है। पिछले दिनों हार्दिक पटेल के पार्टी छोड़ने के बाद कांग्रेस को बड़ा झटका लगा है। ऐसे में पार्टी पूरी तरह से तैयारियों में जुटी है। वहीं, हिमाचल प्रदेश में कांग्रेस पहली बार वीरभद्र की गैर-मौजूदगी में चुनाव लड़ने जा रहा है। पार्टी ने उनकी पत्नी प्रतिभा सिंह को अहम जिम्मेदारी दी है। वहीं, पंजाब में सत्ता पाने के बाद आम आदमी पार्टी पड़ोसी राज्य में जोर-शोर से चुनार प्रचार में जुटी है, जिसकी वजह से कांग्रेस की चिंताएं और बढ़ गई हैं।
5 राज्यों के विधानसभा चुनाव में कांग्रेस का प्रदर्शन रहा था खराब
इस साल की शुरुआत में उत्तराखंड, उत्तर प्रदेश, पंजाब, गोवा और मणिपुर में हुए विधानसभा चुनाव में कांग्रेस कुछ खास कमाल नहीं कर पाई। पंजाब में कांग्रेस के हाथ से सत्ता चली गई और आम आदमी पार्टी ने प्रचंड जीत के साथ अपनी सरकार बनाई। इसके अलावा, उत्तराखंड, उत्तर प्रदेश, गोवा और मणिपुर में बीजेपी की सरकार बनी। कांग्रेस का प्रदर्शन सभी राज्यों में काफी खराब रहा। इसके बाद ये पहले विधानसभा चुनाव होंगे, जिनमें कांग्रेस का प्रदर्शन काफी मायने रखेगा।