पंजाब में पूर्व और वर्तमान CM, UP के डिप्टी CM और उत्तराखंड के मौजूदा CM हारे

author-image
एडिट
New Update
पंजाब में पूर्व और वर्तमान CM, UP के डिप्टी CM और उत्तराखंड के मौजूदा CM हारे

नई दिल्ली. 5 राज्यों के विधानसभा चुनाव की काउंटिंग जारी है। 4 राज्यों में बीजेपी और एक में आप काबिज होने जा रही है। लेकिन ये चुनाव कई दिग्गजों के लिए बुरा सपना साबित हुआ। पंजाब में दो पूर्व मुख्यमंत्री प्रकाश सिंह बादल (94) और कैप्टन अमरिंदर सिंह चुनाव हार गए। उधर, उत्तराखंड में बीजेपी सरकार बनाने जा रही है, लेकिन मौजूदा सीएम पुष्कर सिंह धामी अपनी सीट नहीं बचा पाए। वहीं, कांग्रेस नेता और पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत को भी हार का मुंह देखना पड़ा। वहीं, उत्तर प्रदेश डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य अपनी सीट नहीं बचा पाए। सिराथू सीट पर उन्हें सपा की पल्लवी पटेल ने हरा दिया।





कैप्टन अमरिंदर सिंह: पंजाब में इस बार के चुनाव में आम आदमी पार्टी इतिहास रचने जा रही है। पंजाब में सभी सीटों के रुझान आ गए हैं, जिसमें आम आदमी पार्टी सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी है। वहीं इन रुझानों पर पूर्व सीएम कैप्टन अमरिंदर सिंह ने कहा, 'मैं जनता के फैसले को स्वीकारता हूं।' दरअसल, कैप्टन अमरिंदर सिंह ने ट्वीट करते हुए कहा, "मैं पूरी विनम्रता के साथ लोगों के फैसले को स्वीकार करता हूं। पंजाबियों ने सांप्रदायिक और जातिगत रेखाओं से ऊपर उठकर मतदान करके पंजाबियत की सच्ची भावना दिखाई है।"





पुष्कर सिंह धामी: उत्तराखंड में बीजेपी की सरकार बनना लगभग तय हो गया है। लेकिन उत्तराखंड में बीजेपी के लिए सबसे ज्यादा चौंकाने वाले नतीजे खटीमा सीट से आए। यहां से उत्तराखंड के मौजूदा सीएम पुष्कर सिंह धामी चुनाव हार गए हैं। बीजेपी ने पुष्कर सिंह धामी के चेहरे पर चुनाव लड़ने का ऐलान किया था। चुनाव में बीजेपी आसानी से बहुमत का आंकड़ा पार करती तो दिख रही है, लेकिन धामी खुद अपनी सीट से चुनाव हार गए हैं। धामी को खटीमा सीट पर कांग्रेस प्रत्याशी भुवन कापड़ी ने 6 हजार वोटों से हराया। 





हरीश रावत: उत्तराखंड की लालकुआं विधानसभा सीट पर कांग्रेस के बड़े नेता हरीश रावत चुनाव हार गए हैं। उन्हें भारतीय जनता पार्टी के मोहन सिंह बिष्ट ने मात दी है। लालकुआं विधानसभा सीट (Lalkuwa vidhan sabha seat) उत्तराखंड का एक विधानसभा क्षेत्र है। 2017 में इस निर्वाचन क्षेत्र को भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने जीता था। लालकुआं उत्तराखंड राज्य के नैनीताल जिले के अंतर्गत आता है। 2017 में भारतीय जनता पार्टी के नवीन चंद्र दुमका ने भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के हरीश चंद्र दुर्गापाल को 27108 मतों के अंतर से हराकर सीट जीती थी।





नवजोत सिंह सिद्धू: पंजाब की अमृतसर ईस्‍ट व‍िधानसभा सीट पर बड़ा उलटफेर देखने को मिला। कांग्रेस के दिग्गज नेता नवजोत सिंह सिद्धू और श‍िअद के बड़े नेता बिक्रमजीत सिंह मजीठिया दोनों को आम आदमी पार्टी की जीवनजोत कौर के हाथों शिकस्त झेलनी पड़ी है। जीवनजोत कौर ने 6750 वोटों से जीत हासिल की है।





चरणजीत सिंह चन्नी: पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी उम्मीदवारों से हार गए हैं। वे अपनी दोनों भदौर और चमकौर साहिब सीट पर चुनाव हार गए। इसके साथ ही पंजाब से कांग्रेस भी सत्ता से बेदखल हो गई है। वहीं पंजाब में अब आम आदमी पार्टी की सरकार बनने जा रही है।





स्वामी प्रसाद मौर्य: उत्तर प्रदेश का जनादेश आना शुरू हो गया। अब तक यूपी की 403 विधानसभा सीटों के जो रुझान सामने आए हैं, उसमें बीजेपी ने बहुमत का आंकड़ा पार कर लिया है। बीजेपी एक बार फिर से पूर्ण बहुमत के साथ सरकार बनाने जा रही है। ऐसे में हाल ही में बीजेपी छोड़कर समाजवादी पार्टी में शामिल हुए स्वामी प्रसाद मौर्य को भी हार का मुंह देखना पड़ा है। जानकारी के मुताबिक, चुनाव के पहले बीजेपी छोड़कर सपा में गए स्वामी प्रसाद मौर्य चुनाव हार गए हैं। यहां बीजेपी के सुरेन्‍द्र कुशवाहा ने जीत दर्ज की है। कुशवाहा ने यहां 26 हजार से ज्यादा वोटों से जीत दर्ज की है। ऐसे में स्वामी प्रसाद ने ट्वीट करते हुए सभी विजयी प्रत्याशियों को बधाई देते हुए कहा है कि चुनाव हारा हूं, हिम्मत नहीं। संघर्ष का अभियान जारी रहेगा।





प्रकाश सिंह बादल: पंजाब की लंबी विधानसभा सीट (Lambi seat result) पर कांटे की टक्कर में प्रकाश सिंह बादल की हार हुई है। 94 वर्षीय अकाली दल नेता को आप उम्मीदवार गुरमीत सिंह खुदियां ने करीब 9 हजार मतों के अंतर से हराया है। यह सीट अकाली दल की परंपरागत सीट रही है। सबसे बड़ी बात यह है कि इस सीट से अकाली दल के मुखिया प्रकाश सिंह बादल जीतते रहे हैं। 94 साल की उम्र में भी उन्होंने चुनावी मैदान नहीं छोड़ा। उनके खिलाफ आम आदमी पार्टी ने गुरमीत सिंह खुदियां को मैदान में उतारा था।





मालविका सूद: पंजाब विधानसभा चुनाव में फिल्म अभिनेता सोनू सूद की बहन मालविका सूद मोगा सीट से हार गई हैं। इस सीट से आम आदमी पार्टी (आप) की प्रत्याशी डॉ. अमनदीप कौर अरोड़ा ने जीत हासिल की है। डॉ. अमनदीप कौर ने 20 हजार से ज्यादा वोटों से मालविका को हराया है। बता दें कि मोगा विधानसभा सीट शुरू से ही पंजाब की अहम सीट मानी जाती है। 2017 में हुए विधानसभा चुनाव में कांग्रेस ने इस सीट से जीत दर्ज की थी। कांग्रेस के हरजोत कमल सिंह ने आम आदमी पार्टी के प्रत्याशी रमेश ग्रोवर को कड़े मुकाबले में 1764 वोटों से हरा दिया था।





चीफ अजय सिंह लल्लू: यूपी में बीजेपी जीत की ओर आगे बढ़ रही है। हालांकि कांग्रस को भारी नुकसान उठाना पड़ रहा है। कुशीनगर की तमकुहीराज सीट पर कांग्रेस प्रदेश अध्‍यक्ष अजय कुमार लल्‍लू को हरार मिली है। यूपी कांग्रेस चीफ अजय सिंह लल्लू फिर मैदान में उतरे, लेकिन इस बार जनता ने उन्हें नकार दिया। लल्लू अपनी जुझारू और जनता के लिए आसानी से सुलभ नेता की छवि के भरोसे यहां से दो जीत के बाद अब हैटट्रिक लगाने की कोशिश में थे। हालांकि, लल्लू अपनी सीट पर पीछे ही रहे। यहां बीजेपी की सहयोगी निषाद पार्टी के असीम कुमार ने जीत दर्ज की। उन्हें एक लाख से ज्यादा वोट मिले, दूसरे नंबर पर सपा के उदय नारायण रहे, जिन्हें 43 हजार से ज्यादा मत मिले।





उत्पल पर्रिकर: गोवा विधानसभा चुनावों के नतीजे सामने आ रहे हैं, जिनमें बीजेपी को सबसे ज्यादा सीटों पर बढ़त मिलती नजर आ रही है। लेकिन गोवा से एक बड़ी खबर ये सामने आई है कि पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर पर्रिकर के बेटे उत्पल पर्रिकर पणजी से चुनाव हार गए हैं। बीजेपी से टिकट नहीं मिलने के बाद उत्पल पर्रिकर ने निर्दलीय चुनाव लड़ने का ऐलान किया था।



 



Navjot Singh Sidhu नवजोत सिंह सिद्धू Harish Rawat हरीश रावत पुष्कर सिंह धामी charanjit singh channi चरणजीत सिंह चन्नी Swami Prasad Maurya स्वामी प्रसाद मौर्य captain amarinder singh Pushkar Singh Dhami Parkash Singh Badal Malvika Sood Chief Ajay Singh Lallu Utpal Parrikar कैप्टन अमरिंदर सिंह प्रकाश सिंह बादल मालविका सूद चीफ अजय सिंह लल्लू उत्पल पर्रिकर