निवाड़ी. मध्यप्रदेश में उपचुनाव (By Election) को लेकर सियासी घमासान जारी है। चुनाव के मुद्दों में शराब (Liquor), एक्टर के बाद अब मिस्टर इंडिया (Mr. India) की भी एंट्री हो गई है। 23 अक्टूबर को उमा भारती (Uma Bharti) ने निवाड़ी जिले की पृथ्वीपुर (Prithvipur) सीट पर BJP प्रत्याशी शिशुपाल यादव का प्रचार किया। इस सभा में मध्यप्रदेश की पूर्व सीएम उमा भारती ने कमलनाथ (Kamalnath) को मिस्टर बताया है। उन्होंने कहा कि प्रदेश को डेढ़ साल तो ऐसा मुख्यमंत्री मिला जो हिंदी फिल्म का मिस्टर इंडिया था जो दिखता ही नहीं था। इसलिए उस सरकार को गिराना हमारा धर्म और कर्तव्य हो गया था।
पृथ्वीपुर रामराज्य से वंचित ने हो-उमा
उमा ने कहा कि प्रदेश में एक-डेढ़ साल का ब्रेक आया तो कांग्रेस की सरकार बनी, लोग त्रहिमाम कर उठे क्योंकि लोगों को ऐसे मुख्यमंत्री और मंत्री देखने की आदत थी जो लोगों को दरवाजे पर हाथ जोड़कर खड़े होते थे। डेढ़ साल तो ऐसा मुख्यमंत्री मिला जो दिखता ही नहीं था। उन्होंने कहा कि राम मंदिर के निर्माण में आपकी बहुत बड़ी भूमिका रही। मेरी कोई हैसियत ही नहीं। मेरे पीछे आपकी ताकत थी। भव्य शिलान्यास हुआ, अब भव्य मंदिर का निर्माण होते हम देखेंगे। अब राम राज्य का निर्माण होते हुए देखना चाहते हैं। पृथ्वीपुर विधानसभा राम राज्य से वंचित न हो, ध्यान रखिएगा...गलती मत करिएगा, कमल का बटन दबाएं।
उपचुनाव: CM बोले- कोयले की कमी होती जा रही, किसान बनाएं बिजली, सरकार खरीदेगी