रतलाम बीजेपी जिला अध्यक्ष को हटाने कार्यकर्ताओं ने चलाई मुहिम, सोशल मीडिया पर किए मैसेज फॉरवर्ड 

author-image
Jitendra Shrivastava
एडिट
New Update
रतलाम बीजेपी जिला अध्यक्ष को हटाने कार्यकर्ताओं ने चलाई मुहिम, सोशल मीडिया पर किए मैसेज फॉरवर्ड 

RATLAM. आमीन हुसैन, मध्यप्रदेश में अन्य राजनीति पार्टी की तरह सत्ताधारी बीजेपी में भी गुटबाजी चरम पर है। बीजेपी और संगठन के नेता लाख दावा करें कि उनके पदाधिकारी और कार्यकर्ताओं में कोई खेमेबंदी नहीं है। इसके इतर कथित कॉडर बेस और अनुशासित पार्टी बीजेपी की गुटबाजी सड़क पर आ गई है। ताजा मामला एक जिला अध्यक्ष के खिलाफ पार्टी पदाधिकारी और कार्यकर्ता द्वारा मोर्चा खोलना है। जिला अध्यक्ष को पद से हटाने न सिर्फ मोर्चा खोल दिया गया बल्कि सोशल मीडिया पर मुहिम भी चलाई जा रही है।



आलोट से जिला बीजेपी कार्यालय तक वाहन रैली निकाली



मामला प्रदेश के रतमाल जिले का है। जहां जिला अध्यक्ष को हटाने अन्य पदाधिकारी और कार्कर्ताओं ने मोर्चा खोल दिया है। इसी कड़ी में आज आलोट से जिला मुख्यालय स्थित बीजेपी कार्यालय तक वाहन रैली निकाली गई। जानकारी के अनुसार बीजेपी जिलाध्यक्ष राजेंद्र सिंह लुनेरा को हटाने की मुहिम शुरू की गई है। इस संबंध में आलोट से बीजेपी पदाधिकारी और कार्यकर्ताओं ने सोशल मीडिया पर मैसेज फॉरवर्ड किए हैं। वहीं हटाने की मुहिम को तेज करते हुए आज दर्जनों वाहनों का काफिला आलोट से रतलाम रवाना हुआ। 



बीजेपी में भी सब कुछ ठीक नहीं चल रहा है



वाहनों पर पार्टी के झंडे के अलावा “जिला अध्यक्ष को हटाओ और भाजपा बचाओ, भाजपा के सम्मान में हर कार्यकर्ता मैदान में” लिखे हुए थे। वहीं कार्यकर्ताओं द्वारा अध्यक्ष के खिलाफ मोर्चा खोलने से एक बात जाहिर हो गई सत्ताधारी पार्टी बीजेपी में भी सब कुछ ठीक नहीं चल रहा है। 



यह खबर भी पढ़ें



MP में करणी सेना की 100 विधानसभा में सीटों की मांग; निर्दलीय लड़ने की चेतावनी, लव-लैंड जिहाद कानून बनाने की भी मांग



कार्यकर्ताओं का आक्रोश शांत नहीं किया तो पार्टी मुश्किल में आ जाएगी 



कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों में सत्ता और संगठन को लेकर आक्रोश व्याप्त है। यदि उनके आक्रोश को शांत नहीं किया गया तो आने वाले विधानसभा चुनाव में मुश्किलों का सामना करना पड़ सकता है। इस ओर पार्टी के जिम्मेदार पदाधिकारियों को विशेष रूप से ध्यान देने की जरूरत है। 


MP News एमपी न्यूज BJP District President बीजेपी जिला अध्यक्ष Ratlam BJP politics campaign to remove BJP workers message forward on social media रतलाम बीजेपी की सियासत हटाने कार्यकर्ताओं ने चलाई मुहिम सोशल मीडिया पर मैसेज फॉरवर्ड