संसद के बाद अब गृह मंत्रालय की सुरक्षा में सेंध लगाने की कोशिश

दिल्ली के कर्तव्य पथ थाने की पुलिस ने फर्जी पहचान पत्र पर नार्थ ब्लॉक स्थित गृह मंत्रालय के ऑफिस में घुसने की कोशिश करते हुए एक युवक को गिरफ्तार किया है। आरोपी किस मकसद से फर्जी आईडी पर घुसा, इसकी पुलिस जांच कर रही है।

Advertisment
author-image
Pooja Kumari
New Update
Ministry Of Home Affairs

संसद के बाद अब गृह मंत्रालय की सुरक्षा में सेंध लगाने की कोशिश की गई।

Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

BHOPAL. संसद के बाद अब गृह मंत्रालय की सुरक्षा में सेंध (Home Ministry Security) लगाने की कोशिश हुई है। हालांकि, दिल्ली पुलिस ने इसे नाकाम कर दिया। पुलिस ने फर्जी पहचान पत्र पर नार्थ ब्लॉक स्थित गृह मंत्रालय के ऑफिस में घुसने की कोशिश करते हुए एक युवक को गिरफ्तार किया है। आरोपी का नाम आदित्य प्रताप सिंह बताया जा रहा है।

कमलनाथ के खिलाफ याचिका पर SIT को रिपोर्ट पेश करने का मिला समय

पुलिस जुटी जांच में 


बता दें कि दिल्ली के कर्तव्य पथ थाने की पुलिस ने फर्जी पहचान पत्र पर नार्थ ब्लॉक स्थित गृह मंत्रालय के ऑफिस में घुसने की कोशिश करते हुए एक युवक को गिरफ्तार किया है। आरोपी किस मकसद से फर्जी आईडी पर घुसा, इसकी पुलिस जांच कर रही है। फिलहाल इसके बारे में अभी तक कोई पुख्ता सबूत नहीं मिला है। जानकारी के मुताबिक, आदित्य किसी से जालसाजी करने के इरादे से अंदर घुसा था। साथ ही आरोपी से स्पेशल सेल और अन्य एजेंसियां भी पूछताछ कर रही हैं।

इस साल 132 हस्तियों को पद्म पुरस्कार, जानें इन्हें क्या-क्या सुविधाएं मिलती हैं?

संसद (Home Ministry Security)