मध्यप्रदेश में संविदा कर्मचारियों के लिए तोहफों का ऐलान; कटी हुई सैलरी वापस होगी, कोई केस नहीं चलेगा

author-image
Jitendra Shrivastava
एडिट
New Update
मध्यप्रदेश में संविदा कर्मचारियों के लिए तोहफों का ऐलान; कटी हुई सैलरी वापस होगी, कोई केस नहीं चलेगा

BHOPAL. मोतीलाल नेहरू स्टेडियम में आयोजित सम्मेलन में मुख्यमंत्री ने कहा कि संविदा कर्मचारी किसी भी तरह से नियमित कर्मचारियों से कम नहीं हैं और नियमित और संविदा कर्मचारी कंधे से कंधा मिलाकर काम कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि ‘आप मेरे बाएं हाथ हैं, आप मेरे दाएं हाथ हैं और आप मेरे दिल भी हैं।’ उन्होंने कहा कि मध्यप्रदेश के नवीन भवन की नींव भी संविदाकर्मी हैं। प्रदेश में ढाई लाख संविदा कर्मचारी है और इस घोषणा से उन सभी को लाभ हुआ है।





नेशनल पेंशन स्कीम का सबको लाभ दिया जाएगा





सीएम शिवराज सिंह चौहान ने आज प्रदेश के संविदा कर्मचारियों को बड़ा तोहफा देते हुए ऐलान किया है कि संविदा कर्मचारियों की प्रतिवर्ष अनुबंध की प्रक्रिया समाप्त की जाएगी। इसी के साथ उन्होंने कहा कि नेशनल पेंशन स्कीम का सबको लाभ दिया जाएगा। वहीं अब 90 प्रतिशत के स्थान पर 100 प्रतिशत के आधार पर केलकुलेशन किया जाएगा। इसी के साथ स्वास्थ्य बीमा योजना का लाभ प्रदान किया जाएगा और अनुकंपा नियुक्ति भी दी जाएगी। रिटायरमेंट पर ग्रेच्युटी भी दी जाएगी। नियमित पदों पर भर्ती में 50 प्रतिशत रिजर्वेशन दिया जाएगा और नियमित कर्मचारियों के अनुसार सारे अवकाश मिलेंगे। महिलाओं को समान रूप से मातृत्व अवकाश मिलेगा। कटा हुआ वेतन भी वापस किया जाएगा और कोई केस नहीं होगा।





संविदा कर्मचारियों के सम्मेलन में सीएम ने ये की घोषणा







  • संविदा कर्मचारियों की हर साल अनुबंध की प्रक्रिया समाप्त।



  • नेशनल पेंशन स्कीम का सबको लाभ दिया जाएगा।


  • स्वास्थ्य बीमा योजना का लाभ दिया जाएगा।


  • अनुकंपा नियुक्ति दी जाएगी।


  • रिटायरमेंट पर ग्रेज्युटी दी जाएगी।


  • नियमित पदों में भर्ती पर 50 फीसदी रिजर्वेशन।


  • नियमित के समान अवकाश की पात्रता।


  • मातृत्व अवकाश 180 दिन का लाभ।


  • कटा हुआ वेतन वापस होगा, कोई केस नहीं चलेगा।




  • कटा वेतन वापस होगा तोहफों का ऐलान संविदा कर्मचारी Madhya Pradesh deducted salary will be returned MP News announcement of gifts contract employees एमपी न्यूज मध्यप्रदेश