असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने ट्विटर पर बदला बायो, India की जगह लिखा BHARAT, बोले- ये नाम अंग्रेजों ने रखा था

author-image
Rahul Garhwal
एडिट
New Update
असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने ट्विटर पर बदला बायो, India की जगह लिखा BHARAT, बोले- ये नाम अंग्रेजों ने रखा था

GUWAHATI. विपक्षी दलों ने अपने महागठबंधन का नाम 'INDIA' रख लिया है। अब बीजेपी नेताओं ने 'INDIA' का विरोध करना शुरू कर दिया है। असम के सीएम हिमंत बिस्वा सरमा ने अपने ट्विटर का बायो बदल लिया है। सीएम हिमंत ने INDIA की जगह BHARAT लिख लिया है। सीएम हिमंत का कहना है कि ये नाम अंग्रेजों ने रखा था।




publive-image

सीएम हिमंत ने ट्विटर बायो में India की जगह BHARAT लिखा




हम भारत के लिए काम करते रहेंगे- सीएम सरमा




— Himanta Biswa Sarma (@himantabiswa) July 18, 2023



सीएम हिमंत बिस्वा सरमा ने ट्वीट करके कहा हमारा संघर्ष इंडिया और भारत के इर्द-गिर्द केंद्रित है। अंग्रेजों ने हमारे देश का नाम इंडिया रखा। हमें खुद को औपनिवेशिक विरासतों से मुक्त करने की कोशिश करनी चाहिए। हमारे पूर्वज भारत के लिए लड़े और हम भारत के लिए काम करते रहेंगे। बीजेपी फॉर इंडिया।



विपक्ष के 'INDIA' नाम रखने पर बीजेपी का निशाना




— BJP (@BJP4India) July 18, 2023



बीजेपी ने ट्विटर पर कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे का वीडियो शेयर किया। बीजेपी ने लिखा कि जिस 'INDIA' को दुनियाभर में बदनाम करते फिरते हैं, अपने अस्तित्व और परिवारों को बचाने के लिए उसके नाम का ही सहारा लेना पड़ा। और तो और, वो नाम भी सही से नहीं ले पा रहे हैं।



ये खबर भी पढ़िए..



उत्तराखंड और गुजरात में भारी बारिश से हालात बदतर, दिल्ली में यमुना के पानी से राहत नहीं, MP, सीजी और राजस्थान में मध्यम बारिश होगी



विपक्ष दलों के 'इंडिया' पर क्या बोले बीजेपी नेता




  • बीजेपी नेता सुशील मोदी ने कहा कि नाम बदलने से कुछ नहीं होता। नाम बदलने से चेहरा नहीं बदलता। INDIA का मुकाबला तो भारत करेगा। 2024 में भारत की ही जीत होगी, क्योंकि NDA भारत का प्रतिनिधित्व करता है।


  • बीजेपी आईटी सेल प्रमुख अमित मालवीय ने कहा कि D का मतलब डेमोक्रेटिक या डेवलपमेंटल है? जो लोग इस जैसी सरल और छोटी-सी बात पर आम सहमति नहीं बना पा रहे हैं। वे देश चलाने की उम्मीद कर रहे हैं।


  • India instead of India CM Himanta changed Twitter Bio CM Himanta Biswa Sarma Twitter Bio Assam CM Himanta Biswa Sarma सीएम हिमंत बिस्वा सरमा का बयान इंडिया की जगह भारत सीएम हिमंत ने ट्विटर बायो बदला सीएम हिमंत बिस्वा सरमा ट्विटर बायो असम के सीएम हिमंत बिस्वा सरमा CM Himanta Biswa Sarma statement