सीएम हिमंत बिस्वा सरमा का बयान
असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने ट्विटर पर बदला बायो, India की जगह लिखा BHARAT, बोले- ये नाम अंग्रेजों ने रखा था
असम के सीएम हिमंत बिस्वा सरमा ने ट्विटर पर अपना बायो बदला है। India की जगह उन्होंने BHARAT लिखा है। हिमंत ने कहा कि ये नाम अंग्रेजों ने रखा था। हम भारत के लिए काम करते रहेंगे।