PCC दफ्तर में सुंदरकांड पाठ पर अजीज कुरैशी को आपत्ति, जिसे हिंदुत्व पसंद वो अपने घर कराए पूजा, मुस्लिमों से दूर हो रही कांग्रेस

author-image
Jitendra Shrivastava
एडिट
New Update
PCC दफ्तर में सुंदरकांड पाठ पर अजीज कुरैशी को आपत्ति, जिसे हिंदुत्व पसंद वो अपने घर कराए पूजा, मुस्लिमों से दूर हो रही कांग्रेस

अरुण तिवारी, BHOPAL. एक तरफ कांग्रेस साफ्ट हिंदुत्व अपनाकर चुनाव में आगे बढ़ रही है तो दूसरी तरफ कांग्रेस के वरिष्ठ नेता ही इस पर आपत्ति उठा रहे हैं। पूर्व राज्यपाल और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अजीज कुरैशी ने कहा कि कांग्रेस को हिंदुत्व की राह पर बढ़ने के लिए पीसीसी दफ्तर में सुंदरकांड नहीं कराना चाहिए,यह सरासर गलत है। नेता अपने घर में पूजा,पाठ और कथा करा सकते हैं। कुरैशी ने कांग्रेस की टिकट चयन प्रक्रिया पर भी सवाल उठाए हैं। कुरैशी ने कहा कि कांग्रेस में मुसलमानों की उपेक्षा हो रही है। 



 ये भी पढ़ें...



खंडवा में आई बाढ़ में बह गए थे बैल, फिर फसल सूखे के चलते हो रही थी बर्बाद, किसान ने कीटनाशक पीकर कर लिया सुसाइड



कांग्रेस में सुंदर'कांड'



कांग्रेस का साफ्ट हिंदुत्व कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अजीज कुरैशी को रास नहीं आ रहा। अजीज कुरैशी का इस संबंध में बयान तब सामने आया है जब पीसीसी अध्यक्ष कमलनाथ छिंदवाड़ा में पंडित प्रदीप मिश्रा की शिवकथा करा रहे हैं। इससे पहले वे बागेश्वर पीठाधीश्वर पंडित धीरेंद्र शास्त्री की कथा करा चुके हैं। अजीज कुरैशी ने कहा कि पीसीसी दफ्तर में सुंदरकांड का पाठ अनुचित है। जिसको पूजा पाठ कथा करानी है वो अपने घर में कराए। कमलनाथ के कथा कराने के सवाल पर उन्होंने कहा कि वे अपने घर में कथा करा रहे हैं इसमें क्या आपत्ति है। 



ये भी पढ़ें...



इंदौर भूमाफिया मद्दा के बेटे ने ईडी के खिलाफ लगाई बंदी प्रत्यक्षीकरण याचिका, हाईकोर्ट ने लगाई फटकार, कहा यह तो ज्यूडिशियरी रिमांड



भगवामय हो रहा कांग्रेस कार्यालय



हाल ही में पीसीसी में सुंदरकांड का पाठ हुआ। कमलनाथ ने पुजारी प्रकोष्ठ का गठन किया है जो पूरे प्रदेश में यात्राएं निकाल रहा है। कमलनाथ की सोशल मीडिया पर भगवा चोला ओढ़े तस्वीरें सामाने आ रही हैं। पीसीसी में धर्म सम्मेलन कराकर पूरे कार्यालय को भगवा झंडों और दुपट्टों से पाट दिया गया। कमलनाथ लगातार छिंदवाड़ा में कथा करा रहे हैं। ये सब वो कदम हैं जो दिखाते हैं कि कांग्रेस अब साफ्ट हिंदुत्व के रास्ते पर काफी आगे बढ़ गई है। और खासतौर पर चुनाव में ये पैंतरा बीजेपी ही अपनाती रही है और इसका फायदा भी वोट की राजनीति में नजर आता है। अब इसी रास्ते पर कांग्रेस चल पड़ी है तो उनके ही नेताओं को अपत्ति हो रही है। कांग्रेस नेता केके मिश्रा कहते हैं कि ये हम धर्म निरपेक्ष हैं यदि यहां सुंदरकांड होता है इफ्तार पार्टी भी होती है। 



ये भी पढ़ें...



जबलपुर में एटीएस के हाथ आया एक और नक्सलियों का मददगार, अब तक 4 गिरफ्त में, लगातार मिल रही सफलता



कांग्रेस उद्योगपतियों की पार्टी



अजीज कुरैशी ने कांग्रेस में मुसलमानों की उपेक्षा और उद्योगपतियों को तरजीह देने का आरोप भी लगाया। कुरैशी ने कहा कि कांग्रेस को चुनाव में कम से कम 15 मुस्लिम नेताओं को टिकट देना चाहिए। 15 जिला अध्यक्ष मुस्लिम वर्ग के बनाने चाहिए और 10 मुस्लिम नेताओं को कार्यकारी अध्यक्ष का पद देना चाहिए। कुरैशी ने कहा कि कांग्रेस में मुसलमानों की बहुत उपेक्षा हो रही जो उचित नहीं है। कुरैशी ने कहा कि कांग्रेस अब उद्योगपतियों की पार्टी बन गई है।


MP News एमपी न्यूज Sunderkand recitation in PCC office objection to former Governor Aziz Qureshi who likes Hindutva should get worship done in his house Congress moving away from Muslims पीसीसी दफ्तर में सुंदरकांड पाठ पूर्व राज्यपाल अजीज कुरैशी को आपत्ति जिसको हिंदुत्व पसंद वो अपने घर में कराए पूजा मुस्लिमों से दूर हो रही कांग्रेस