इंदौर में बजंरग दल ने किया पलासिया जाम, पुलिस ने भांजी लाठियां, बीजेपी के नेता कमाल खान पर ही लगाए बजरंग दल ने आरोप

author-image
Jitendra Shrivastava
एडिट
New Update
इंदौर में बजंरग दल ने किया पलासिया जाम, पुलिस ने भांजी लाठियां, बीजेपी के नेता कमाल खान पर ही लगाए बजरंग दल ने आरोप

संजय गुप्ता, INDORE. इंदौर में गुरुवार रात को करीब एक घंटे तक सबसे प्रमुख चौराहे पलासिया पर बजरंग दल और पुलिस के बीच विवाद चला। बजरंग दल के सैकंड़ों कार्यकर्ता पहले पलासिया चौराहे पर ज्ञापन देने के लिए पहुंचे और वहां चौराहा घेर लिया, चारों ओर कार्यकर्ता बैठ गए और भगवा झंडे लहराए गए। जय श्रीराम के नारों के साथ पुलिस, प्रशासन मुर्दाबाद के भी नारे लगे। इसके बाद पुलिस जागी और जमकर लाठियां भांजी गई, और सभी को बस में बैठाकर ले गए। लेकिन इस दौरान बजरंग दल वालों ने इस पूरी घटना के लिए बीजेपी के अल्पसंख्यक नेता कमाल खान और उनके बेटे माज खान पर आरोप लगाए। सूत्रों के अनुसार इसमें कमाल खान पर इंदौर के ही एक वरिष्ठ बीजेपी नेता का हाथ होने की बात कही जा रही है, जिसके चलते खान के बेटे पर तो केस नहीं हुआ, लेकिन बजरंग दल वालों पर हो गया। 




— TheSootr (@TheSootr) June 15, 2023



यह मांग लेकर गए थे बजरंग दल कार्यकर्ता, पदाधिकारी



बजंरग दल और विश्व हिंदू परिषद की मांग थी कि उनके कार्यकर्ताओं पर थाने में झूठे केस हो रहे हैं। उनके कार्यकर्ता अनिल पाटिल के खिलाफ कमाल खान के बेटे माज के कहने पर पलासिया, मल्हारगंज और छत्रीपुरा में विद्वेष पूर्ण तरीके से केस दर्ज किए गए हैं। इनका लगातार हम विरोध कर रहे हैं। माज खान ड्रग डीलर है और बीजेपी के नेता कमाल खान के दबाव में पुलिस हमारे ही कार्यकर्ताओं पर केस कर रही है। साथ ही पुलिस नशाखोरी के खिलाफ कोई एक्शन नहीं ले रही है, सभी जगह जमकर बार-पब चल रहे हैं और ड्रग्स का धंधा चल रहा है। पुलिस थानों पर कोई कार्रवाई नहीं हो रही है। इसलिए हम इन मागों को लेकर यह प्रदर्शन कर रहे हैं। 



यह खबर भी पढ़ें



इंदौर में युवक ने आत्महत्या के पहले बनाया वीडियो; मैं मरने जा रहा हूं, मेरी राशि दो मिनट में लौटा दो और दे दी जान



हमें चिन्हित कर पुलिस ने मारा, लाठीचार्ज किया



इस प्रदर्शन को लेकर विभाग मंत्री राजेश बिजवे ने कहा कि विश्व हिंदू परिषद तीन माह से नशे के खिलाफ लड़ाई लड़ रहा है। पूर्व में भी चेतावनी दी थी, लेकिन हमार कार्यकर्ता पर केस हो रहे हैं। हम इसी मामले के लेकर ज्ञापन देने पुलिस कमिशनर के पास आए लेकिन कोई वरिष्ठ अधिकारी नहीं आया। इसके बाद हमारे कार्यकर्ता जनांदोलन कर रहे थे, लेकिन पुलिस ने गिरफ्तारी ली। बिना सूचना के चिन्हित कर हमारे पदाधिकारियों विभाग संगठन मंत्री अभिषेक, मुझ पर, विभाग संयोजक तन्नू शर्मा सभी पर जमकर लाठीचार्ज किया, पीटा गया। यह सब मिलीभगत है, बीजेपी नेता कमाल खान ही यह केस करा रहे हैं। यह भ्रष्ट नेता जो बीजेपी के संरक्षण में उनका नाम लेकर अपना धंधा चला रहे हैं, इन सभी के खिलाफ हमारा प्रदर्शन था। 



पुलिस ने यह कहा



पुलिस ने कहा कि बजरंग द्वारा बिना किसी सूचना के और मंजूरी के यह पलासिया चौराहे पर जाम किया और प्रदर्शन किया। पुलिस द्वारा समझाइश दी गई, लेकिन वह नहीं मान रहे थे इसलिए हल्का बल का उपयोग किया। इसमें पुलिस के भी कुछ जवान भी घायल हुए हैं। इस मामले में कार्रवाई की जा रही थी। अधिकारियों ने कहा कि इन्होंने कोई मांग पत्र पेश नहीं किया और ना ही मंजूरी ली।



विधायक व पूर्व महापौर मालिनी लक्ष्मणसिंह गौड़ ने दोषियों पर कार्यवाही करने को कहा



बजरंग दल पर हुए लाठीचार्ज मामले में विधायक व पूर्व महापौर मालिनी लक्ष्मणसिंह गौड़ ने पुलिस के आला अधिकारियों से बात कर दोषियों पर कार्यवाही करने को कहा। उधर कांग्रेस ने तंज कसा कि जब कांग्रेस कर्नाटक में बजरंग दल को बेन करने की बात कर रही थी तब मध्य प्रदेश सरकार ने उन्हें राष्ट्रभक्त होने की बात कही थी और बेन का विरोध किया था आप वही सरकार पिटवा रही है।



कांग्रेस के मीडिया प्रभारी केके मिश्रा ने बजरंग दल पर उठाए सवाल



कर्नाटक में जब कांग्रेस ने बजरंग दल पर पाबंदी लगाने की बात की तो @ChouhanShivraj जी की निगाह में इससे जुड़े लोग राष्ट्रवादी थे? आज इंदौर में आपकी ही सरकार में इन कथित राष्ट्रवादियों की जबरदस्त धुनाई !


— KK Mishra (@KKMishraINC) June 15, 2023


बजरंग दल ने  आरोप लगाए बीजेपी नेता कमाल खान MP News पुलिस ने भांजी लाठिया इंदौर में बजंरग दल ने किया पलासिया जाम Bajrang Dal made allegations BJP leader Kamal Khan police lathicharged niece Bajrang Dal jammed Palasia in Indore एमपी न्यूज
Advertisment