देश में पहली बार किसी MLA ने जनता से मांगा आदेश, संजय पाठक विजयराघवगढ़ में 5 दिन कार्यकर्ताओं से कराएंगे वोटिंग

author-image
Jitendra Shrivastava
एडिट
New Update
देश में पहली बार किसी MLA ने जनता से मांगा आदेश, संजय पाठक विजयराघवगढ़ में 5 दिन कार्यकर्ताओं से कराएंगे वोटिंग

KATNI. भारत के इतिहास में ऐसा पहली बार हो रहा है कि वर्तमान विधायक चुनाव लड़ें या नहीं, यह फैसला जनता पर छोड़ दिया है। विजयराघवगढ़ विधानसभा में 21 से 25 अगस्त तक वोटिंग प्रक्रिया चलेगी। 25 अगस्त को ही वोटों की गिनती शुरू होगी। वोटिंग का परिणाम तय करेगा कि विजयराघवगढ़ विधानसभा में प्रत्याशी कौन होगा?



50 फीसदी से कम वोट मिले तो चुनाव नहीं लडूंगा 



विधायक संजय पाठक ने कहा कि वोटिंग के नतीजे तय करेंगे कि मैं चुनाव लडूंगा या नहीं। अगर 50 प्रतिशत से एक भी वोट कम मिलता है तो मैं चुनाव नहीं लडूंगा। गांव-गांव कार्यकर्ता मतदान प्रक्रिया पूरी कराएंगे। इस दौरान सोशल मीडिया और फेसबुक पर लाइव वोटिंग हो।



सेवा का भाव मेरे बाबू जी से मुझे मिला



बाबूजी हमेशा से आपके लिए सेवाभाव करते थे। विजयराघवगढ़ मेरा परिवार है। आपकी सेवा हमेशा से करता आया हूं और आगे भी करता रहूंगा। पद महत्वपूर्ण नहीं है। सेवाभाव जरूरी है। बाबूजी से हमने यही विरासत में पाया है।



हां और ना का विकल्प पर्ची में दिया गया है



क्या आप संजय सत्येंद्र पाठक को प्रधान सेवक बनाना चाहते हैं? हां और ना का विकल्प पर्ची में दिया गया है। वोटर अपनी पसंद पर निशान लगा सकेंगे। इसके बाद वोटर के नाखून पर स्याही लगा दी जाएगी। वोटिंग के दौरान सिर्फ एक बार ही वोट दिया जा सकेगा।



टिकट का फैसला पार्टी आलाकमान पर



विधायक संजय पाठक ने बताया पद महत्वपूर्ण नहीं है। पार्टी आलाकमान जिसको चाहे टिकट दे, मुझे स्वीकार है। जनता तय करेगी मेरे भाग्य का फैसला। इन्होंने कहा कि अगर आपको लगे कि मैंने कोई काम नहीं किया तो आप मना कर देना।



मतपेटियां रवाना, पांच दिन चलेगी वोटिंग



कार्यकर्ता जनादेश के लिए मतदान पेटियां लेकर रवाना हो गए हैं। गांव-गांव, बूथ स्तर पर कार्यकर्ता जाएंगे। पांच दिन तक मतदान होगा। इस मतदान प्रक्रिया को पारदर्शी तरीके से किया जाएगा। इसके बाद परिणाम घोषित होगा।


Vijayraghavgarh Assembly MLA sought orders from the public Voting before elections for the first time in the country पांच दिन कार्यकर्ताओं से कराएंगे वोटिंग विजयराघवगढ़ विधानसभा विधायक ने जनता से मांगा आदेश विधायक संजय पाठक देश में पहली बार चुनाव से पहले वोटिंग will conduct voting with workers for five days MLA Sanjay Pathak