रायपुर में सीएम भूपेश बोले- बजरंगबली की जय बोलने में हमें कोई तकलीफ नहीं, बीजेपी बोली-फिर परेशानी क्यों है?

author-image
The Sootr CG
एडिट
New Update
रायपुर में सीएम भूपेश बोले- बजरंगबली की जय बोलने में हमें कोई तकलीफ नहीं, बीजेपी बोली-फिर परेशानी क्यों है?

RAIPUR. छत्तीसगढ़ समेत देशभर में बजरंग दल और बजरंग बली के नाम सियासत तेज हो गई है। इस बीच, सीएम भूपेश बघेल ने भारतीय जनता पार्टी पर जमकर निशाना साधा है। दरअसल, मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने आज रायपुर एयरपोर्ट में मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि बजरंग बली बोलने पर किसी को कोई तकलीफ नहीं है। 15 साल तक इनकी (बीजेपी) सरकार रही। कभी इन्होंने रामायण कराया? कभी कौशल्या माता का मंदिर बनवाए? शिवरीनारायण में राम की मूर्ति किसने स्थापित की है? हम पूरे राज्य न केवल रामायण करा रहे बल्कि जो रामायण समिति है, उनको भी 5 हजार रुपए सम्मान निधि दे रहे है. ये दोनों को एक न करें।



मोदी जी 40 प्रतिशत कमीशन के बारे में क्यों नहीं बोलते हैः भूपेश बघेल



मीडिया से चर्चा के दौरान सीएम ने कहा कि बजरंग बली अलग है वो हम सबके आराध्य है। मोदी जी 40 प्रतिशत कमीशन के बारे में क्यों नहीं बोलते है? अडानी के बारे में क्यों नहीं बोले। मणिपुर में आग लगी है, 8 जिलों में देखते ही गोली मारने के आदेश है। डबल इंजन की सरकार है, वहां उसके बारे में क्यों नहीं बोलते है। बीजेपी करप्ट लोगों की पार्टी बन गई है। इसके जवाब में बीजेपी प्रदेश प्रवक्ता दीपक म्हस्के ने पलटवार करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री को बजरंग बली की जय बोलने से कोई परेशानी नहीं है। समझ में नहीं आता उन्हे परेशानी नहीं है तो बजरंग बली की जय बोलने और बुलवाने वालो से क्या परेशानी है? 



यह खबर भी पढ़ें



छत्तीसगढ़ में कांग्रेस बीजेपी पर हमलावर, कहा- कर्नाटक में हार से डरकर बीजेपी रच रही मल्लिकार्जुन खड़गे की हत्या की साजिश



लव जिहाद के बारूद के ढेर पर बैठा है छत्तीसगढ़ः सरोज पाण्डेय



बीजेपी राज्यसभा सांसद सरोज पाण्डेय ने छत्तीसगढ़ की कांग्रेस सरकार पर बड़ा हमला बोला है। उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ भी लव जिहाद के बारूद के ढेर पर बैठा है। लव जिहाद की घटनाएं छत्तीसगढ़ में भी हो रही हैं। मुख्यमंत्री इधर-उधर की बात कहकर मुख्य विषयों पर मिट्टी डालते हैं। वहीं, सरोज पाण्डेय ने कहा कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को द केरल स्टोरी जरूर देखनी चाहिए। इससे पहले पूर्व विधायक श्रीचंद सुंदरानी ने कहा था कि  कांग्रेस लव जिहाद समर्थन करती है। छत्तीसगढ़ की जनता कांग्रेस को माफ नहीं करेगी। बीजेपी पर दोषारोपण ठीक नही है।


सीजी न्यूज हमें कोई तकलीफ नहीं बजरंगबली की जय रायपुर में सीएम भूपेश CG News बजरंग दल पर बैन का मामला we have no problem Bajrangbali ki Jai CM Bhupesh in Raipur Case of ban on Bajrang Dal
Advertisment