बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्‌डा भोपाल आए; मोदी सरकार की उपलब्धियों पर लगी प्रदर्शनी का करेंगे उद्घाटन

author-image
Jitendra Shrivastava
एडिट
New Update
बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्‌डा भोपाल आए; मोदी सरकार की उपलब्धियों पर लगी प्रदर्शनी का करेंगे उद्घाटन

BHOPAL. भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्‌डा दो दिवसीय दौरे पर सोमवार को भोपाल पहुंचे। स्टेट हैंगर पर बीजेपी नेताओं ने उनका स्वागत किया। राजाभोज एयरपोर्ट स्थित स्टेट हैंगर पर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, कैलाश विजयवर्गीय, बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा और चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग ने स्वागत किया। इस दौरान नगरीय प्रशासन मंत्री भूपेंद्र सिंह सहित मप्र भाजपा के कई अन्य नेता और कार्यकर्ता स्वागत समारोह में शामिल हुए।



मोतीलाल नेहरू स्टेडियम में प्रदर्शनी का करेंगे उद्घाटन



स्टेट हैंगर पर स्वागत समारोह में शामिल होने के बाद बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्‌डा होटल जहांनुमा के लिए रवाना हुए। यहां वह सीएम शिवराज सिंह चौहान सहित पार्टी के सीनियर लीडर्स से मंगलवार को होने वाले पीएम मोदी के कार्यक्रम को लेकर चर्चा कर सकते हैं। मोतीलाल नेहरू स्टेडियम में राजमाता विजयाराजे सिंधिया प्रदर्शनी लगाई गई है। इस प्रदर्शनी का उद्घाटन पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्‌डा करेंगे। इस दौरान बीजेपी के राष्ट्रीय संगठन महामंत्री बीएल संतोष, सीएम शिवराज सिंह चौहान, केन्द्रीय मंत्री नरेन्द्र सिंह तोमर, बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा, राज्यसभा सांसद कविता पाटीदार मौजूद रहेंगे।



नड्डा ने भोपाल में स्टेट हैंगर पर स्वागत के दौरान ये कहा-




  • पीएम की नीतियों और योजनाओं को सीएम ने नीचे उतारने का काम किया।


  • एक महीने में कार्यकर्ताओं ने अथक परिश्रम किया।

  • कल पीएम भोपाल से वे पूरे देश के कार्यकर्ताओं को संदेश देने वाले हैं।

  • पीएम भारत और अमेरिका के रिश्ते नए आयाम को छू रहे हैं।

  • पीएम संगठन के लिए हमेशा अपना योगदान देते हैं।

  • प्रत्येक कार्यकर्ता को हर बूथ पर स्क्रीन लगाकर सुनना है ।

  • पीएम संवाद करेंगे, प्रश्न भी पूछेंगे,ये कार्यक्रम स्प्रिट से पूरा करना है।

  • दुनिया जिसे मानती है वो नरेंद्र मोदी हैं, ये हमारी खुशनसीबी है।

  • भारत में गरीबी 21 से घटकर 10 फीसदी तक रह गई है।

  • कांग्रेस के लोग पढ़ते लिखते कम हैं, हर समय महंगाई-महंगाई करते रहते हैं, जबकि सबसे मजबूत अर्थव्यवस्था भारत की है।

  • घर-घर संपर्क कार्यक्रम में पूरी ताकत से लगें, एक भी घर न छूटे।



  • प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी 27 को भोपाल प्रवास पर



    प्रदेश अध्यक्ष श्री शर्मा ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी 27 जून को एक दिवसीय मध्यप्रदेश प्रवास पर रहेंगे। प्रधानमंत्री श्री मोदी 27 जून को प्रातः 10 बजे रानी कमलापति रेलवे स्टेशन पहुंचकर भोपाल से जबलपुर एवं भोपाल से इंदौर चलने वाली वंदे भारत ट्रेनों को हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे। प्रधानमंत्री श्री मोदी प्रातः 10.45 बजे मोतीलाल नेहरू स्टेडियम में ‘मेरा बूथ-सबसे मजबूत’ अभियान के तहत देश भर के बूथ विस्तारकों से डिजिटली संवाद करेंगे।


    MP News एमपी न्यूज National President of BJP JP Nadda came to Bhopal Modi government's achievement will inaugurate the exhibition बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्‌डा भोपाल आए मोदी सरकार की उपलब्धि प्रदर्शनी का करेंगे उद्घाटन