BJP में शामिल होंगे कैप्टन? दिल्ली में अमित शाह के साथ अमरिंदर की मुलाकात

author-image
एडिट
New Update
BJP में शामिल होंगे कैप्टन? दिल्ली में अमित शाह के साथ अमरिंदर की मुलाकात

नई दिल्ली. पंजाब (Punjab) में सियासी घमासान जारी है। इस बीच पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह (Amarinder Singh) ने नया दांव खेल दिया है। वो केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah) से मिलने के लिए दिल्ली पहुंचे है। यह मुलाकात अमित शाह के निवास पर हुई। दोनों के बीच करीब 45 मिनट मीटिंग चली। मीटिंग के बारे में फिलहाल कोई जानकारी सामने नहीं आई है लेकिन यह मीटिंग ऐसे समय पर हुई है, जब कैप्टन के बीजेपी में शामिल होने के कयास लगाए जा रहे हैं।

पंजाब फतेह के लिए कैप्टन अहम

सूत्रों के मुताबिक, बीजेपी कैप्टन को सही तरीके से इस्तेमाल करने की रणनीति पर विचार कर रही है। उन्हें पार्टी में शामिल कराकर एक चेहरे के रूप में पेश करना ठीक रहेगा, या फिर कैप्टन अमरिंदर सिंह के नेतृत्व में एक नए राजनीतिक दल का गठन हो और भाजपा उसका बाहर से सपोर्ट करे, इस संभावना पर भी गंभीरता से विचार किया जा रहा है।

इसी के साथ यह सवाल शुरू हो गया है कि जो पार्टी 75 साल की उम्र पूरा होने पर अपने नेताओं को पार्टी की सक्रिय राजनीति से विदा कर देती है, वह 79 साल के हो चुके कैप्टन अमरिंदर सिंह को पंजाब में अपना चेहरा क्यों बना रही है। 

कैप्टन का राजनीतिक मुलाकातों से इंकार

कैप्टन अमरिंदर 28 सितंबर को दिल्ली पहुंचे थे। उनसे जब ये सवाल किया गया कि क्या वे किसी नेता से यहां मिलेंगे तो उन्होंने साफ तौर पर इनकार कर दिया था। उन्होंने राजनीतिक मुलाकातों की अटकलों को खारिज करते हुए कहा था, “मैं किसी भी नेता से मुलाकात नहीं करुंगा. यहां से मैं घर (कपूरथला हाउस) जाऊंगा। सामान इकट्ठा करूंगा और पंजाब वापस चला जाऊंगा।'

इस्तीफे के बाद सिद्धू का पहला संदेश: पंजाब के लिए हर कुर्बानी दूंगा, सिद्धांतों पर लडूंगा

punjab politics The Sootr Punjab meeting amit shah and amrinder meeting captain and shah अमित शाह और अमरिंदर अमरिंदर की मीटिंग पंजाब की राजनीति siddhu