पंजाब कांग्रेस में बड़ा उलटफेर हुआ है। 18 सितंबर को पंजाब (Punjab) के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह (Amarinder Singh) ने सीएम पद से इस्तीफा दे दिया है। राज्यपाल बनवारी लाल पुरोहित से मिलकर उन्होंने इस्तीफा सौंपा। इस्तीफे के बाद उन्होंने कहा कि 'कांग्रेस प्रेसीडेंट के फोन के बाद ही आज सुबह इस्तीफे का फैसला ले लिया था। तीन बार विधायकों की मीटिंग के बाद जिस तरह से फैसला लिया गया। उससे अपमानित महसूस हो रहा था। पार्टी आलाकमान चाहे जिसे मर्जी हो मुख्यमंत्री बनाए।'
जिसे मर्जी हो मुख्यमंत्री बनाए
कैप्टन अमरिंदर सिंह ने कहा कि मेरे ऊपर सरकार न चला पाने का कांग्रेस आलाकमान को संदेह है। वो चाहे जिसे मर्जी हो मुख्यमंत्री बनाए। कैप्टन अमरिंदर सिंह ने कहा कि मैंने सुबह कांग्रेस अध्यक्ष से बात की थी और मैंने उन्हें कह दिया था कि मैं इस्तीफा दे रहा हूं। फ्यूचर पॉलिटिक्स हमेशा एक विकल्प होती है और जब मुझे मौका मिलेगा मैं उसका इस्तेमाल करूंगा। उन्होंने कहा कि साढ़े 9 साल मैं मुख्यमंत्री रहा, उस दौरान जो मेरे साथ रहे, उनसे बातचीत करके मैं आगे का फैसला करूंगा। मैं कांग्रेस पार्टी में हूं। साथियों के साथ बात करके आगे की पॉलिटिक्स का फैसला करेंगे।
कांग्रेस किसे सौंपेगी कमान
कैप्टन की जगह किसे कमान दी जाएगी। फिलहाल इसकी तस्वीर साफ नहीं है। हालांकि तीन नामों प्रताप सिंह बाजवा, सुनील जाखड़ और अंबिका सोनी के नाम की चर्चा है। जानकारी के मुताबिक, नवजोत सिंह सिद्धू बनाम कैप्टन अमरिंदर की लड़ाई में सिद्धू भारी पड़े हैं। कांग्रेस के आलाकमान ने भी करीब करीब मन बना लिया था कि अब पार्टी को ओल्ड गार्ड से छुटकारा पाना होगा।
सीएम की रेस में ये नाम सबसे आगे
सूत्रों के मुताबिक, कैप्टन अमरिंदर सिंह के इस्तीफे के बाद पंजाब के नए सीएम के लिए सुनील जाखड़ का नाम सबसे आगे चल रहा है। जाखड़ पंजाब कांग्रेस के अध्यक्ष रह चुके हैं। 2012 से 2017 तक पंजाब विधानसभा में नेता विपक्ष रहे। लोकसभा उपचुनाव 2017 में गुरदासपुर से सांसद बने। अबोहर विधानसभा सीट से तीन बार विधायक चुने गए। वे पूर्व लोकसभा स्पीकर बलराम जाखड़ के बेटे हैं। उनकी गिनती पंजाब कांग्रेस के बड़े नेताओं में होती है।