शिवराज बोले: अच्छा हुआ डेढ़ साल हमारी सरकार नहीं थी, कुर्सी जाने के सवाल पर ये दिया जवाब

author-image
एडिट
New Update
शिवराज बोले: अच्छा हुआ डेढ़ साल हमारी सरकार नहीं थी, कुर्सी जाने के सवाल पर ये दिया जवाब

भोपाल. मध्यप्रदेश में डेढ़ साल के लिए बीजेपी सत्ता से दूर रही थी। सीएम शिवराज सिंह चौहान (CM Shivraj) ने इसे अच्छा बताया है। उन्होंने कहा कि हम 15 साल से सरकार में थे। लोगों को लगने लगा था कि सड़कें बन रही हैं तो आगे भी बनेंगी। पानी मिलता है तो मिलता रहेगा। डेढ़ साल में जनता को तुलना करने का मौका मिला। सड़कों के गड्ढे, अंधेरा भूल गए थे, उन्हें सब याद आ गया। डेढ़ साल ने याद दिला दिया कि वे लोग कैसे हैं और हम कैसे। सीएम ने 3 नवंबर को एक मीडिया हाउस के कार्यक्रम में ये बयान दिया है।

मुझे पसंद है वे एक्टर कहते हैं- चौहान

शिवराज ने कहा कि अगर मेरे मित्र एक्टर या डायरेक्टर कहते हैं तो साफ नजर आता है कि सोच कितनी उथली और छिछली है। तब भी वे मुझे एक्टर (Shivraj On actor) कहते हैं। उन्होंने कहा कि इस एक्टिंग में मुझे कोई आपत्ति नहीं है और गर्व है कि अपनी जनता की सेवा के लिए बेहतरी के लिए काम कर रहा हूं तो वे एक्टर कहें तो मुझे एक्टिंग पसंद है। हमारे कमलनाथ जी (Kamalnath) को जब मौका मिला तो उन्होंने कुछ किया नहीं और अब हम काम कर रहे हैं कि तो हमारा काम उन्हें एक्टिंग लग रही। 

कुर्सी जाने के बयान पर ये बोले

सीएम ने कहा कि इस तरह के कयास मीडिया में लगाए जाते हैं। मुझे तो बहुत मजा आता है। यह हमारे बीच नहीं है। हम सब मिलकर काम कर रहे हैं। उन्होंने नाम बदलने की राजनीति को सही ठहराते हुए कहा कि 'मोहम्मद खान ने रानी कमलापति (Rani Kamlapati) को हराने के बाद ही भोपाल पर कब्जा किया था। टंट्या मामा (Tantya Mama) क्रांतिकारी थे। अगर क्रांतिकारियों के नाम पर किसी स्थान का नाम रखते हैं तो इसमें कोई परेशानी नहीं होनी चाहिए।

जनता प्रधानमंत्री जी के साथ- सीएम

शिवराज ने कहा कि इस बार उपचुनाव (By election) में हमने वहां जीत हासिल की, जहां पहले कभी नहीं की थी। यह जनता का प्यार है और इससे साफ होता है कि जनता बीजेपी सरकार और प्रधानमंत्री के पीछे खड़ी है। कांग्रेस ने आदिवासी समाज (Tribal Communty) को बहुत कुछ बरगलाया, लेकिन उपचुनाव में हमें जीत मिली वो आदिवासी बहुल सीटें थी।

द-सूत्र ऐप डाउनलोड करें :

https://bit.ly/thesootrapp

द-सूत्र को फॉलो और लाइक करें:

">Facebook  |   Twitter |   Instagram  |  Youtube

CONGRESS BJP kamalnath CM Shivraj Mp Politics मुख्यमंत्री शिवराज TheSootr Tantya Mama Rani Kamlapati Shivraj On actor हार पर ये बोले शिवराज Shivraj on kamalnath