छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश ने कहा- बीजेपी का सिद्धांत राम-राम जपना, पराया माल अपना, बीजेपी ने बोला चौतरफा हमला

author-image
The Sootr CG
एडिट
New Update
छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश ने कहा- बीजेपी का सिद्धांत राम-राम जपना, पराया माल अपना, बीजेपी ने बोला चौतरफा हमला

RAIPUR. छत्तीसगढ़ में इन दिनों राम और कौशल्या माता के नाम पर जमकर सियासत गर्मायी हुई है। बीजेपी नेताओं के बयान पर पलटवार करते हुए मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि अयोध्या में मंदिर भाजपा नहीं बना रही है। कोर्ट के आदेश पर ट्रस्ट बना रहा है। राजीव गांधी पहले ही कह चुके थे कोर्ट आदेश का पालन होगा। भाजपा ने 15 साल में माता कौशल्या मंदिर क्यों नहीं बनाया। छत्तीसगढ़ में राम वन गमन पथ क्यों नहीं बनाया। उन्होने तंज कसते हुए कहा कि भाजपा का सिद्धांत राम राम जपना, पराया माल अपना है। हम रामराज्य के रास्ते पर चलने वाले हैं। 



इससे पहले कभी राम मंदिर की चर्चा नहीं करते थे



वहीं मुख्यमंत्री द्वारा भगवान राम को रैंबो और कांग्रेस के हिंदुत्व कार्ड पर भारतीय जनता पार्टी के नेताओं ने पलटवार किया है। नेता प्रतिपक्ष नारायण चंदेल ने कहा कि राम हम सबके हैं, भगवान राम हमारे जीवन के सार है और जीवन के आधार है, जहां राम लला पैदा हुए कांग्रेस की सरकार ने वहां राम मंदिर क्यों नहीं बनवाया? पंच से लेकर प्रधानमंत्री तक कांग्रेस के थे, इन्हें किसने रोका था? आज ही क्यों राम मंदिर की प्रक्रिया शुरू हुई है। इससे पहले कभी राम मंदिर की चर्चा नहीं करते थे, विरोध करते थे। 



कांग्रेस पार्टी को स्तरहीन बयानबाजी नहीं करनी चाहिए



नेता प्रतिपक्ष नारायण चंदेल ने कांग्रेस पार्टी को सलाह देते हुए कहा कि कांग्रेस पार्टी को स्तरहीन बयानबाजी नहीं करनी चाहिए, मर्यादा में रहकर कोई भी बात रखनी चाहिए। भगवान से दुआ करता हूं कि कांग्रेस पार्टी के नेताओं को सद्बुद्धि दें, क्यों कि अति का अंत होता है। वहीं पूर्व मंत्री राजेश मूणत ने कहा कि अयोध्या में राम मंदिर का विरोध कौन कर रहे थे और छत्तीसगढ़ में राम के नाम पर राजनीति कौन कर रहे हैं यह सभी जानते हैं।



यह खबर भी पढ़ें



छत्तीसगढ़ में आरक्षण मामले में सुप्रीम कोर्ट जाने के सवाल पर सीएम बोले- हां, हम जरूर जाएंगे, क्योंकि रुकी हैं भर्तियां



इनको तकलीफ इस बात की है कि बीजेपी राम मंदिर क्यों बना रही है



इधर, राम और कौशल्या धाम को लेकर दिए गए CM के बयान पर भारतीय जनता पार्टी के सांसद सुनील सोनी ने कहा कि हमको कोई तकलीफ नहीं है, आप रोज कौशल्या धाम जाएं, भगवान का नाम लें ये अच्छी बात है। उन्होंने तंज कसते हुए कहा कि इनको तकलीफ इस बात की है कि भारतीय जनता पार्टी राम मंदिर क्यों बना रही है। भारतीय जनता पार्टी के कार्यकाल में मंदिर क्यों बन रहा है, मंदिर शांति से क्यों बन रहा है। मुख्यमंत्री इससे तिलमिला गए हैं। इस मुद्दे को राजनीतिक आवरण देने का प्रयास उन्हे नहीं करना चाहिए, जनता इसे बर्दाश्त नहीं करेगी। अयोध्या मंदिर राम मंदिर को लेकर उन्होंने जो कोर्ट में जो हलफनामा दिया था इसको लेकर जनता कभी माफ नहीं करेगी। 



पूरा प्रदेश जानता है श्रीराम छत्तीसगढ़ के भाँचा है



भिलाई में पूर्व विधानसभा अध्यक्ष प्रेम प्रकाश पांडेय ने मुख्यमंत्री भूपेश बधेल के उस बयान पर चुटकी ली है जिसमें उन्होंने श्री राम को छत्तीसगढ़ का भांचा और परशुराम को छत्तीसगढ़ का भगवान कहा है। उन्होंने कहा कि पूरा प्रदेश जानता है श्रीराम छत्तीसगढ़ के भाँचा है। सीएम बघेल की चुनावी वर्ष में दिव्य दृष्टि खुल रही है। और उन्हें ज्ञान की प्राप्ति हो रही हैं। उन्होंने कहा कि कल डॉक्टरेट की डिग्री मिलने के बाद उनका नॉलेज और बढ़ रहा है। वे आज पंडित प्रदीप मिश्रा के कार्यक्रम में शामिल होने जयंती स्टेडियम ग्राउंड पहुंचे थे।


CG News सीजी न्यूज Politics hot on Ram in Chhattisgarh CM Bhupesh said BJP's principle is to chant Ram-Ram Paraya Mal Apna छत्तीसगढ़ में राम पर सियासत गर्म सीएम भूपेश ने कहा बीजेपी का सिद्धांत राम-राम जपना पराया माल अपना