BHOPAL. कर्मचारी चयन मंडल द्वारा समूह-2, उप समूह-4 एवं पटवारी भर्ती परीक्षा के परीक्षा परिणाम में एक सेंटर के परिणाम पर संदेह व्यक्त किया जा रहा है। इस परीक्षा के आधार पर की जाने वाली नियुक्तियां अभी रोक रहा हूं। सेंटर के परिणाम का पुनः परीक्षण किया जाएगा।
कर्मचारी चयन मंडल द्वारा समूह-2, उप समूह-4 एवं पटवारी भर्ती परीक्षा के परीक्षा परिणाम में एक सेन्टर के परिणाम पर संदेह व्यक्त किया जा रहा है। इस परीक्षा के आधार पर की जाने वाली नियुक्तियां अभी रोक रहा हूँ। सेन्टर के परिणाम का पुनः परीक्षण किया जाएगा।
— Shivraj Singh Chouhan (@ChouhanShivraj) July 13, 2023
पटवारी भर्ती परीक्षा के रिजल्ट के आधार पर नियुक्तियों पर सीएम शिवराज ने लगाई रोक।
.
.#mppatwariscam2023 #mppatwariscam2023 #TheSootr #TheSootrDigital #हम_सिर्फ_भगवान_से_डरते_हैं #मध्यप्रदेश_पटवारी_फर्जीवाड़ा #बेरोजगार_मध्यप्रदेश #NEYU #व्यापम_घोटाला #mppatwariscam2023… pic.twitter.com/CZlHl898eu
— TheSootr (@TheSootr) July 13, 2023
अरुण यादव ने शिवराज पर कसा तंज
अब खुद मुख्यमंत्री शिवराज जी ने स्वीकार किया है कि पटवारी भर्ती परीक्षा में घोटाला हुआ है, इसीलिए नियुक्ति तत्काल रोक दी है, इस पूरे मामले की सीबीआई से जांच करवाएं उससे कम कुछ भी बर्दाश्त नहीं किया जाएगा ।
जब तक वास्तविक चेहरे बेनकाब नहीं होंगे हम चुप नहीं रहेंगें ।#PatwariScam https://t.co/pRLmPYuc20
— Arun Subhash Yadav (@MPArunYadav) July 13, 2023
खबर अपडेट हो रही है...