BHOPAL. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने मंगलवार 23 अगस्त को राज्यपाल मंगू भाई पटेल से मुलाकात की। सीएम की राज्यपाल से अचानक मुलाकात के बाद कैबिनेट विस्तार और राजेंद्र शुक्ल समेत 3 को मंत्री बनाने की अटकलें तेज हो गईं। अभी शिवराज कैबिनेट में 4 मंत्री पद खाली हैं। मंत्रिमंडल में विंध्य, महाकौशल, मालवा और बुंदेलखंड से एक-एक विधायक को शामिल करने की चर्चा है।
ये खबर भी पढ़िए....
इनको बनाया जा सकता है मंत्री
सूत्रों के अनुसार राजेंद्र शुक्ल, लाल सिंह आर्य सहित लोधी समाज के एक विधायक को मंत्री बनाया जा सकता है। सीएम ने देर रात राज्यपाल से मुलाकात भी की है। उसके बाद से बुधवार को मंत्रिमंडल विस्तार की अटकलें शुरू हो गई। बीजेपी शुक्ल के जरिए विंध्य को, जालम सिंह पटेल के माध्यम से बुंदेलखंड और बिसेन के माध्यम से महाकौशल को साधने का प्रयास कर रही है।
ये खबर भी पढ़िए....
रामपाल को मिला कैबिनेट मंत्री दर्जा
बीजेपी के वरिष्ठ विधायक पूर्व मंत्री रामपाल सिंह को राज्य सरकार ने सोमवार को ही राज्य स्तरीय दीनदयाल अंत्योदय कार्य-समिति का अध्यक्ष नियुक्त किया है। राज्य सरकार ने रामपाल सिंह को कैबिनेट मंत्री का दर्जा दिया है।
ये खबर भी पढ़िए....