कांग्रेस ने बदला मध्य प्रदेश का चुनाव प्रभारी; राहुल गांधी ने सुरजेवाला को दी कमान, जेपी अग्रवाल पर भारी पड़े कमलनाथ से मतभेद 

author-image
Jitendra Shrivastava
एडिट
New Update
कांग्रेस ने बदला मध्य प्रदेश का चुनाव प्रभारी; राहुल गांधी ने सुरजेवाला को दी कमान, जेपी अग्रवाल पर भारी पड़े कमलनाथ से मतभेद 

अंकुश मोर्य, BHOPAL. विधानसभा चुनाव से पहले कांग्रेस में बड़ा बदलाव किया गया है। ऑल इंडिया कांग्रेस कमेटी ने रणदीप सुरजेवाला को मध्यप्रदेश की कमान सौंप दी है। सितंबर 2022 में जय प्रकाश अग्रवाल को प्रभारी बनाया गया था। अग्रवाल अपना एक साल का कार्यकाल भी पूरा न कर सके। 



जेपी अग्रवाल को प्रभारी पद से हटाया 



रणदीप सुरजेवाला को मध्य प्रदेश का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है। सूत्रों के मुताबिक जेपी अग्रवाल पर पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ से मतभेद भारी पड़े। जेपी अग्रवाल की मध्य प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष कमलनाथ से पटरी नहीं बैठ रही थी। सूत्रों पर अगर भरोसा किया जाए तो कमलनाथ पिछले कई दिनों से अग्रवाल को हटाने में लगे हुए थे और अंतत: उन्हें आज यह सफलता मिल गई। लंबे समय से अग्रवाल हटाए जाने की कवायद चल रही थी। अग्रवाल के कुछ बयान जैसे विधायक दल में सीएम तय किए जाने वाला बयान दिया था। जिससे मतभेद पर मुहर लग रही थी। 



अब एमपी पर राहुल की सीधी नजर



कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने अपने सबसे करीबी रणदीप सुरजेवाला को मध्यप्रदेश की कमान देकर एक बार फिर संदेश दिया हैं कि मध्यप्रदेश में चुनाव जीतना उनकी प्राथमिकता है। सुरजेवाला सीधे राहुल गांधी को रिपोर्ट करेंगे। यानी टिकटों को लेकर अंतिम निर्णय में हाईकमान यानी राहुल गांधी की भूमिका अहम रहेगी। पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ और दिग्विजय सिंह के फैसलों पर राहुल की मुहर जरूरी होगी। 



यह खबर भी पढ़ें



प्रदेश की 35 एससी सीटों के दौरे पर दिग्विजय सिंह, भोपाल के बैरसिया से यात्रा की प्रारंभ, अब तक 66 सीटों का दौरा कर चुके हैं दिग्गी



5 साल में बदले तीन प्रभारी 



पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ को 2018 में प्रदेश अध्यक्ष की कमान सौंपी गई थी। तब से अब तक उनके 5 साल के कार्यकाल में तीन प्रभारी बदले जा चुके है। 2018 के चुनाव में भूमिका निभाने वाले दीपक बाबरिया उनके बाद मुकुल वासनिक और अब जेपी अग्रवाल को हटा दिया गया है। सुरजेवाला को प्रभारी बनाए जाने की सुगबुगाहट हाल ही में हुई कांग्रेस की पॉलिटिकल अफेयर कमेटी की बैठक के बाद से शुरु हो गई थी। बैठक में कांग्रेस महासचिव केसी वेणुगोपाल आए थे। उन्होंने दिल्ली लौटते ही हाईकमान को जो रिपोर्ट सौंपी थी, उसके बाद राहुल गांधी के करीबी को मध्यप्रदेश की कमान दिए जाने की तैयारी शुरू हो गई थी।


changed election in-charge of Madhya Pradesh Madhya Pradesh Congress MP News जेपी अग्रवाल पर भारी पड़े कमलनाथ से मतभेद एमपी न्यूज मप्र की कमान सुरजेवाला को मध्यप्रदेश कांग्रेस बदला मध्य प्रदेश का चुनाव प्रभारी differences with Kamal Nath overshadowed JP Agarwal command of MP to Surjewala
Advertisment