कांग्रेस विधायक का आरोप, अहाते बंद होने के बाद 140 फीसदी बढ़ गई शराब की खपत, एमपी को शिवराज सरकार ने बनाया मदिरा प्रदेश 

author-image
Jitendra Shrivastava
एडिट
New Update
कांग्रेस विधायक का आरोप, अहाते बंद होने के बाद 140 फीसदी बढ़ गई शराब की खपत, एमपी को शिवराज सरकार ने बनाया मदिरा प्रदेश 

अंकुश मोर्य, BHOPAL. शराबबंदी की तरफ कदम बढ़ाते हुए शिवराज सरकार ने अहाते बंद किए थे। सरकार की मंशा थी कि इससे शराब की खपत में कमी आएगी। बैठने की जगह न मिलने की वजह से लोग शराब पीना कम कर देंगे, लेकिन कांग्रेस का आरोप हैं कि सरकार की ये सोच पूरी तरह फेल हो गई है। कांग्रेस विधायक कुणाल चौधरी ने दावा किया हैं कि अहाते बंद होने के बाद शराब की खपत कम होने की बजाए डेढ़ गुनी तक बढ़ गई है। चौधरी ने कहा कि शराब की खपत में 140 फीसदी का इजाफा हुआ है। दूसरी तरफ सरकार को राजस्व भी नहीं मिल रहा है। 



यह खबर भी पढ़ें



युवा मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष तेजस्वी सूर्या बोले- राहुल गांधी को अभी मिला है स्टे, फाइनल फैसला आएगा तो फिर जाएगी सदस्यता



29 फीसदी ही बढ़ा राजस्व



विधायक कुणाल चौधरी ने कहा कि प्रदेश में शराब तो बहुत बिक रही है, लेकिन सरकार को राजस्व नहीं मिल रहा। इसकी वजह ये हैं कि प्रदेश में अवैध शराब का कारोबार चल रहा है। शिवराज सरकार प्रदेश ने मध्यप्रदेश को मदिरा प्रदेश बना दिया है। सरकार चाहती है कि युवा नशे में डूबा रहे और रोजगार की बात न करें। उन्होंने आंकड़ों बताते हुए कहा कि शराब की खपत 140 फीसदी बढ़ी है, लेकिन राजस्व में सिर्फ 29 फीसदी की ही बढ़ोतरी हुई है। 



यह खबर भी पढ़ें



भोपाल के इंजीनियर ने 38 साल पहले कोर्ट में लगाई थी तलाक की अर्जी, बच्चों की शादी के बाद आया फैसला



आदिवासियों को ठग रही सरकार



मप्र कांग्रेस वन एवं पर्यावरण प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष डॉ. एसपीएस तिवारी ने सरकार पर आदिवासियों को ठगने का आरोप लगाया। उन्होने कहा कि सरकार आदिवासी/वनवासी भाई-बहनों के हित में कोई काम न करते हुए इनके अधिकारों का हनन कर रही है। 20 लाख तेन्दूपत्ता संग्राहक हैं और प्रतिवर्ष लगभग औसतन 20 लाख मानक बोरा तेन्दूपत्ता संग्रहण होता है और औसतन लगभग 1,200 करोड़ रुपए का तेन्दूपत्ता का व्यापार मध्यप्रदेश शासन, वन विभाग, करता है। तेन्दूपत्ता संग्राहकों की संग्रहण मजदूरी दर 3,000/- प्रति मानक बोरा है, जबकि छत्तीसगढ़ में 4,000/- प्रतिमाह बोरा है।



यह खबर भी पढ़ें


MP News Madhya Pradesh मध्यप्रदेश एमपी न्यूज Congress MLA alleges 140 percent increase in liquor sales Shivraj government made Madira Pradesh कांग्रेस विधायक का आरोप 140 फीसदी बढ़ी शराब की बिक्री शिवराज सरकार ने बनाया मदिरा प्रदेश