BHOPAL. मध्यप्रदेश में विधानसभा चुनाव से पहले एक ट्वीट ने सियासत में हलचल मचा दी है। वायरल ट्वीट में 50 फीसदी कमीशन देने पर भुगतान मिलने का आरोप बीजेपी पर लगाया है। कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी ने इस मामले में ट्वीट प्रदेश की बीजेपी सरकार पर गंभीर आरोप लगाए हैं। बीजेपी ने प्रियंका गांधी के आरोपों को झूठा बताते हुए उनके और कमलनाथ सहित अन्य के खिलाफ एफआईआर दर्ज करवाई है। ये एफआईआर इंदौर, भोपाल और ग्वालियर के थानों में दर्ज कराई गई है।
ये खबर भी पढ़िए...
विश्वास सारंग ने भोपाल में एफआईआर दर्ज करवाई
बीजेपी नेताओं की दर्ज इस एफआईआर में प्रियंका गांधी के अलावा मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ का नाम भी है। मध्यप्रदेश के चिकित्सा स्वास्थ्य मंत्री विश्वास सारंग ने भी भोपाल में एफआईआर दर्ज करवाई है। बीजेपी नेताओं ने प्रियंका गांधी के ट्वीट को गलतफहमी और भय फैलाने वाला बताया है। बीजेपी विधि प्रकोष्ठ के कार्यकर्ताओं द्वारा संयोगितागंज थाना और ईओडब्ल्यू विभाग में शिकायत दर्ज कराई गई। अरूण यादव, प्रियंका गांधी, कमलनाथ व अन्य पर धारा 420, 469 में मामला दर्ज किया गया है।
कांग्रेस देश में झूठ फैलाने का कर रही कामः रणदिवे
बीजेपी के नगर अध्यक्ष गौरव रणदिवे ने कहा कि प्रियंका गांधी ने 50 फीसदी कमीशन की मांग संबंधित एक पत्र को लेकर अपने ऑफिशियल अकाउंट से ट्वीट किया है। इसी तरह के ट्वीट को कमलनाथ सहित अन्य कांग्रेस के नेताओं ने भी बगैर सोचे समझे किया है। गौरव रणदिवे दावा किया कि बीजेपी के विकास कार्यों से परेशान होकर कांग्रेस प्रदेश और देश में इस तरह से झूठ फैलाने का काम कर रही है। कांग्रेस के ऐसे कृत्य के खिलाफ बीजेपी के कार्यकर्ताओं ने प्रियंका गांधी और कमलनाथ के विरुद्ध शिकायत दर्ज कराई है।
ये खबर भी पढ़िए...
अरुण यादव ने एफआईआर होने पर किया ट्वीट
जब कांग्रेस पार्टी के नेता अंग्रेजों की फांसियों से नहीं डरे तो उनके तलवे चांटने वाली विचारधारा की एफआईआर से भी नहीं डरने वाले, हमारे नेता राहुल गांधी जी कहते है "डरो मत" ।
पहले लड़ें थे गोरों से, अब लड़ेंगें 50 फीसदी कमीशनखोरों से ।#50फीसदी_कमीशनखोर_सरकार pic.twitter.com/74OUd5nceo
— Arun Subhash Yadav (@MPArunYadav) August 12, 2023
50 फीसदी कमीशन वाले मामले में अरुण यादव ने ट्वीट कर कहा कि पहले लड़े थे गोरों से, अब लड़ेंगें 50 फीसदी कमीशनखोरों से...जब कांग्रेस के नेता अंग्रेजों से नहीं डरे तो उनके तलवे चांटने वालों से भी नहीं डरेंगे। हमारे नेता राहुल गांधी कहते हैं "डरो मत"... जब कांग्रेस पार्टी के नेता अंग्रेजों की फांसियों से नहीं डरे तो उनके तलवे चांटने वाली विचारधारा की एफआईआर से भी नहीं डरने वाले।
प्रियंका गांधी वाड्रा के ट्वीट पर मचा घमासान
मध्य प्रदेश में ठेकेदारों के संघ ने हाईकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश को पत्र लिखकर शिकायत की है कि प्रदेश में 50% कमीशन देने पर ही भुगतान मिलता है।
कर्नाटक में भ्रष्ट BJP सरकार 40% कमीशन की वसूली करती थी। मध्य प्रदेश में BJP भ्रष्टाचार का अपना ही रिकॉर्ड तोड़कर आगे निकल गई है।… pic.twitter.com/LVemnZQ9b6
— Priyanka Gandhi Vadra (@priyankagandhi) August 11, 2023
कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी ने ट्विटर पर एक अखबार की खबर को पोस्ट करते हुए लिखा था कि, 'मध्य प्रदेश में ठेकेदारों के संघ ने हाईकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश को पत्र के माध्यम से शिकायत की है कि प्रदेश में 50 फीसदी कमीशन देने पर ही भुगतान मिलता है।' प्रियंका ने कर्नाटक चुनावों का उदाहरण देते हुए कहा कि, 'कर्नाटक में भ्रष्ट बीजेपी सरकार 40 फीसदी कमीशन वसूल करती थी। मध्य प्रदेश में बीजेपी भ्रष्टाचार का अपना ही रिकॉर्ड तोड़ दिया है।'