शाजापुर में बीजेपी के पूर्व विधायक ने केंद्रीय मंत्री सिंधिया को बताया नामर्द; कांग्रेस का तंज- BJP में जाकर उनको यही सम्मान मिला

author-image
Jitendra Shrivastava
एडिट
New Update
शाजापुर में बीजेपी के पूर्व विधायक ने केंद्रीय मंत्री सिंधिया को बताया नामर्द; कांग्रेस का तंज- BJP में जाकर उनको यही सम्मान मिला

SHAJAPUR. शाजापुर जिले के पोलायकलां में मोदी सरकार के 9 वर्ष पूरे होने पर कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए भाजपा के इस पूर्व विधायक अरुण भीमावद ने ज्योतिरादित्य सिंधिया को नामर्द बता दिया। वहीं कांग्रेस के वरिष्ठ नेता दिग्विजय सिंह पर कांग्रेस सरकार को गिराने का आरोप लगाया। पूर्व विधायक भीमावद ने कालापीपल से कांग्रेस विधायक कुणाल चौधरी को भी चेतावनी दी।



बीजेपी के पूर्व विधायक अरुण भीमावद ने ये कहा




— TheSootr (@TheSootr) June 25, 2023



पूर्व विधायक अरुण भीमावद ने कहा, हमारे कार्यकर्ताओं में भी जोश आया, इस सरकार (कमलनाथ सरकार) को गिराना चाहिए। वो ज्योतिरादित्य सिंधिया जो नामर्द जो कांग्रेस का नेता था, उस समय उनको भगवान सद्बुद्धि दे वो कांग्रेस को छोड़कर भारतीय जनता पार्टी में आ जाएं, इससे हमारी भावनाएं भी बढ़ी। ईश्वर ने हमारी बातों को सुना। जनता की आवाज को सुना। कार्यकर्ताओं की आवाज को सुना, तो दिग्विजय सिंह का भी मन कहीं ना कहीं जो वहां प्रताड़ित था, उन्होंने भी फैसला लिया और भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनाने में महत्वपूर्ण योगदान दिया।



कांग्रेस विधायक कुणाल चौधरी को भी दी चेतावनी



पूर्व विधायक अरुण भीमावद ने आगे कहा, कालापीपल से कांग्रेस विधायक कुणाल चौधरी को चेतावनी देता हूं, तू कितना ही घूम ले इस विधानसभा में अब तेरी दाल गलने वाली नहीं है। उनका बयान तेजी से वायरल हो रहा है।



यह खबर भी पढ़ें



भोपाल में कमलनाथ ने कहा- किसी की सिफारिश पर नहीं, सर्वे के आधार पर मिलेगा टिकट, नहीं होगी बीजेपी नेताओं की हेलिकॉप्टर लैंडिंग



बीजेपी विधायक के बयान पर कुणाल चौधरी का पलटवार



भाजपा के पूर्व विधायक के अमर्यादित बयान के बाद कांग्रेस विधायक कुणाल चौधरी ने कहा, अकोदिया की ऐतिहासिक सभा जिसमें किसानों, गरीबों और मजदूरों ने भाग लिया, उसको देखकर भारतीय जनता पार्टी के नेताओं के मानसिक संतुलन बिगड़ चुके हैं। जिस तरह की अभद्र भाषा का प्रयोग वो कर रहे हैं, कहीं ना कहीं उनके मानसिक दिवालियापन को बताता है। स्पष्ट रूप से ज्योतिरादित्य सिंधिया जी से मेरा सवाल है कि पूर्व विधायक आपको नामर्द नेता कह रहे हैं, यही आपको मान-सम्मान और इज्जत भारतीय जनता पार्टी में जाकर मिला है, इसका जवाब मुझे सिंधिया जी देने का काम करें और जिस तरीके के शब्दों का चयन एक नेता के प्रति करा गया, मुझे लगता है यह दुर्भाग्य है। जब सिंधिया जी के प्रति इस तरह के भाव हैं तो हमारे प्रति क्या भाव है।


MP News एमपी न्यूज Shajapur Former BJP MLA told Union Minister Scindia impotent he got the same honor by going to Congress BJP शाजापुर बीजेपी के पूर्व विधायक केंद्रीय मंत्री सिंधिया को बताया नामर्द कांग्रेस बीजेपी में जाकर उनको यही सम्मान मिला