गुना में चुनाव नजदीक आते ही नगरपालिका अध्यक्ष, उपाध्यक्ष सहित चार पार्षदों ने की बीजेपी में वापसी 

author-image
Jitendra Shrivastava
एडिट
New Update
गुना में चुनाव नजदीक आते ही नगरपालिका अध्यक्ष, उपाध्यक्ष सहित चार पार्षदों ने की बीजेपी में वापसी 

सीताराम रघुवंशी, GUNA. गुना नगर पालिका अध्यक्ष सविता अरविंद गुप्ता और उपाध्यक्ष धरम सोनी वार्ड 14 सहित चार पार्षद बबीता साहू, कैलाश धाकड़, सुमन लोधा और दिनेश शर्मा की चुनाव नजदीक आते ही बीजेपी में वापसी हो गई है। 2022 में हुए नगरपालिका अध्यक्ष के चुनाव में बीजेपी से मिले मेंडेड पर सुनीता रघुवंशी के खिलाफ चुनाव लड़ने पर सविता गुप्ता को पार्टी ने निष्कासित कर दिया था।



ये खबर भी पढ़िए...






सविता को बीजेपी ने 6 साल के लिए किया था निष्कासित



दरअसल गुना नगरपालिका में 2022 में अध्यक्ष के चुनाव में भारतीय जनता पार्टी के द्वारा दिए गए मेंडेड पर सुनीता रविन्द्र रघुवंशी के खिलाफ वर्तमान नगर पालिका अध्यक्ष सविता अरविंद गुप्ता को चुनाव लड़ने पर बीजेपी  ने 6 साल के लिए निष्कासित कर दिया था। लेकिन बीजेपी ने चुनाव से पहले वर्तमान नगरपालिका अध्यक्ष सविता अरविंद गुप्ता सहित 4 पार्षदों की बीजेपी में फिर शामिल कर लिया है। 



ये खबर भी पढ़िए...






नपा अध्यक्ष सहित पार्षदों ने प्रदेश नेतृत्व से माफी मांग ली है



इस बारे में जब जिला अध्यक्ष धर्मेंद्र सिकरवार से बात की तो उनका कहना है नगरपालिका अध्यक्ष और पार्षदों ने प्रदेश नेतृत्व से माफी मांग ली है। इसके बाद प्रदेश संगठन के निर्देश पर ही आज शाम को बीजेपी कार्यालय में पार्टी के जिलाअध्यक्ष और गुना विधायक ने जिला अध्यक्ष सविता गुप्ता सहित चारों पार्षदों को बीजेपी की सदस्यता ग्रहण करवाई है। 



ये खबर भी पढ़िए...






बीजेपी के 26 पार्षद के साथ गुना नपा चलेगीः सिकरवार



भाजपा जिला संगठन प्रभारी गोपाल आचार्य, भाजपा जिला अध्यक्ष धर्मेंद्र सिंह सिकरवार, गुना विधायक गोपीलाल जाटव ने बीजेपी की पट्टी पहनाकर सदस्यता दिलाई। बीजेपी में पुन: घर वापसी पर स्वागत करते हुए मिठाई खिलाकर बधाई और शुभकामनाएं दी। जिला अध्यक्ष सिकरवार ने कहा कि अब बीजेपी के 26 पार्षद के साथ गुना नगर पालिका चलेगी। जिससे नगर का चहुंमुखी विकास होगा। 


MP News गुना में 4 पार्षदों की बीजेपी में वापसी सविता गुप्ता बीजेपी में शामिल नगरपालिका अध्यक्ष गुना 4 councilors return to BJP in Guna Savita Gupta joins BJP Guna Municipal President एमपी न्यूज
Advertisment