जांच में दोष निकले तो सजा मिलनी चाहिए, CM केजरीवाल को CBI के समन पर बोले ''गुरु'' अन्ना हजारे

author-image
Jitendra Shrivastava
एडिट
New Update
जांच में दोष निकले तो सजा मिलनी चाहिए, CM केजरीवाल को CBI के समन पर बोले ''गुरु'' अन्ना हजारे

NEW DELHI. दिल्ली शराब घोटाले की जांच करते हुए अब सीबीआई सीएम केजरीवाल तक पहुंच गई है। दिल्ली सीएम से पूछताछ के लिए 16 अप्रैल की तारीख तय की गई है और इसके लिए उन्हें समन जारी किया गया है। केजरीवाल को मिले समन पर अन्ना हजारे ने प्रतिक्रिया दी है। आजतक से बातचीत करते हुए अन्ना हजारे ने कहा, 'कुछ दोष दिखाई दे रहा इसलिए पूछताछ होगी, अगर गलती की है तो सजा होनी चाहिए।'



अन्ना हजारे ने कहा- मैंने तो पहले भी एक लेटर लिखा था



अन्ना हजारे ने कहा आगे कहा, ''मैंने तो पहले भी एक लेटर लिखा था। शराब के बारे में क्यों सोचते हैं, अच्छी बातें सोचो, पैसे के लिए कुछ भी करना ठीक नहीं। शराब ने किसी का भला किया हो ऐसा तो कभी नहीं हुआ, इसलिए अभी सीबीआई ने जो देखा होगा तो इंक्वायरी हो रही है, अगर कोई दोष निकलता है तो पनिश करना चाहिए।''



हमेशा समाज और देश का भला होना चाहिए खुद का नहीं



उन्होंने यही भी कहा है कि जब ये मेरे साथ में थे तब ऐसा कोई दिन नहीं गया होगा जब मैंने यह न कहा हो कि आचार, विचार शुद्ध रखो, शुद्ध रास्ते से ही जाना है। बुराई का दाग नहीं होना चाहिए, मुझे बड़ा दुख होता है कि सिसोदिया जैसा व्यक्ति जेल में है। हमेशा समाज और देश का भला होना चाहिए खुद का नहीं।



यह खबर भी पढ़ें



अतीक अहमद से मिला था रजिस्टर, जिसमें थे उमेश पाल हत्याकांड के हर किरदार के कोडनेम, क्या हैं ये कोडनेम?



दिल्ली विधानसभा का एक दिन का विशेष सत्र बुलाया गया है



दरअसल, दिल्ली सरकार में शराब घोटाले से हड़कंप मचा हुआ है। सीबीआई ने इस मामले में सीएम अरविंद केजरीवाल को समन भेजा है और उन्हें 16 अप्रैल को पूछताछ के लिए बुलाया है। इसी बीच शनिवार को खबर आई है कि दिल्ली विधानसभा का एक दिन का विशेष सत्र बुलाया गया है। ये विशेष सत्र सोमवार के लिए बुलाया गया है। आम आदमी पार्टी सरकार ने यह विशेष सत्र ऐसे समय में बुलाया है, जब सीएम केजरीवाल को सीबीआई ने पूछताछ के लिए बुलाया है।



पहला आरोपः सीएम केजरीवाल ने की थी समीर महेंद्रू से बात



असल में, इस मामले में ईडी की ओर से अभी जल्द ही चार्जशीट दायर की गई थी। इसके अनुसार, सीएम केजरीवाल ने शराब कारोबारी और आबकारी नीति घोटाले के मुख्य आरोपी समीर महेंद्रू से फेसटाइम कॉल पर बात की थी। ये बातचीत आम आदमी पार्टी के संचार प्रभारी विजय नायर ने कराई थी। ईडी के मुताबिक, पिछले साल 12 और 15 नवंबर को पूछताछ के दौरान समीर महेंद्रू ने अधिकारियों को बताया था कि विजय नायर ने अरविंद केजरीवाल के साथ उनकी मुलाकात तय की थी, लेकिन जब बात नहीं बन पाई तो विजय ने उनसे फेसटाइम कॉल पर सीएम अरविंद केजरीवाल से वीडियो कॉल के जरिए बात कराई थी।



दूसरा आरोपः विजय नायर को सीएम केजरीवाल ने दी शह



ईडी का कहना है कि इस बातचीत में अरविंद केजरीवाल ने समीर महेंद्रू से कहा कि 'विजय नायर उनका लड़का है', वह उस पर भरोसा कर सकते हैं और उन्हें विजय के साथ रहना चाहिए।" इस घोटाले में नायर आरोपियों में से एक हैं। जांच एजेंसी के अनुसार, समीर महेंद्रू और विजय नायर ने कथित तौर पर दिल्ली शराब नीति घोटाले में दूसरों के साथ मिलकर साजिश रची थी। ईडी के मुताबिक, समीर महेंद्रू विजय नायर के साथ मिलकर काम कर रहा था और वह राजनेताओं और शराब कारोबारियों के साथ कई बैठकों का हिस्सा भी रहा था।


summons to Kejriwal केजरीवाल को समन CM Kejriwal summons by CBI if found guilty he will be punished CM केजरीवाल CBI का समन बोले गुरु अन्ना हजारे दोषी निकले तो मिले सजा