''I.N.D.I.A एक साथ चुनाव लड़ेगी तो BJP जीत नहीं सकती'' राहुल गांधी ने पीएम मोदी पर साधा निशाना, दिल्ली में होगी अगली बैठक

author-image
BP Shrivastava
एडिट
New Update
''I.N.D.I.A एक साथ चुनाव लड़ेगी तो BJP जीत नहीं सकती'' राहुल गांधी ने पीएम मोदी पर साधा निशाना, दिल्ली में होगी अगली बैठक

MUMBAI. आम चुनाव-2024 में एनडीए को कड़ी टक्कर देने के लिए शुक्रवार, 1 सितंबर को मुंबई में INDIA गठबंधन की बैठक हुई। जिसमें गठबंधन के 28 विपक्षी दलों के नेताओं ने भाग लिया। इस दौरान बैठक को संबोधित करते हुए कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने पीएम नरेंद्र मोदी पर जमकर निशाना साधा। राहुल ने कहा कि 'इंटरनेशनल फाइनेंशियल न्यूज पेपर में आया है कि एक बिलियन डॉलर पैसा हिंदुस्तान से बाहर गया है। नरेंद्र मोदी जी G20 करा रहे हैं और हिंदुस्तान की इज्जत का मामला है। मोदी जी को कह देना चाहिए कि वह इंक्वायरी कराएंगे। अगर, वो इंक्वायरी नहीं कराएंगे तो पूरे देश को पता लग जाएगा कि क्यों इंक्वायरी नहीं कराई जा रही है।' यहां बता दें INDIA की अगली बैठक दिल्ली में होगी।




— ANI_HindiNews (@AHindinews) September 1, 2023



बीजेपी गरीबों से धन छीनकर चुने हुए 2-3 लोगों को देती है



राहुल गांधी ने INDIA अलायंस को लेकर कहा कि स्टेज पर जो नेता हैं, जो पार्टियां हैं, वह हिंदुस्तान की 60 फीसदी जनता को रिप्रजेंट करते हैं और अगर हम एक साथ मिलकर चुनाव लड़ेंगे तो बीजेपी चुनाव जीत ही नहीं सकती है। INDIA अलायंस बीजेपी को चुनाव में आसानी से हरा देगा। साथ ही राहुल ने बीजेपी पर आरोप लगाया कि बीजेपी देश के गरीबों से धन छीनकर चुने हुए दो तीन लोगों को देती है।



चीन मामले में पीकए ने झूठ बोला- राहुल गांधी



राहुल गांधी ने लद्दाख यात्रा का जिक्र करते हुए कहा कि मैंने वहां खुद चीनियों को देखा है। लद्दाख के लोगों ने मुझे बताया कि चीन पर पीएम झूठ बोल रहे हैं। चीन ने हमारी जमीन ली है। साथ ही राहुल ने आरोप लगाया कि  इस देश में एक कारोबारी और पीएम के बीच सांठगांठ हैं। 



सीटों के बंटवारे पर करेंगे चर्चा



राहुल गांधी ने INDIA अलायंस के बीच सीट शेयरिंग को लेकर कहा कि इस पर सभी चर्चा करेंगे और रेजोल्यूशन निकालेंगे। साथ ही कॉर्डिनेशन कमेटी भी बनेगी। हमने प्रोग्राम की बात की है। हम एक कमेटी बना रहे हैं। जो पॉलिसिज के बारे में डिस्कसन करेगी। उन्होंने कहा कि जो हमारे किसान, मजदूर हैं उनके लिए जो हमारा विजन है वह जल्द ही सबके सामने आएगा।



लालू बोले- बीजेपी हटाओ, देश बचाओ



लालू यादव ने कहा है कि हमें खुशी है कि सभी दल एक साथ आ रहे हैं। हम शुरू से यह लड़ाई लड़ते रहे हैं कि 'बीजेपी हटाओ, देश बचाओ।' लालू ने कहा कि इस देश में अल्पसंख्यक सुरक्षित नहीं हैं। देश में गरीबी, महंगाई बढ़ रही है। लगातार लड़ाई लड़ते-लड़ते हम लोग आज इस मुकाम तक पहुंचे हैं। तंज कसते हुए आरजेडी सुप्रीमो ने कहा कि बीजेपी को छोड़कर सभी दल एकजुट हुए हैं। सभी को याद होगा कि कितना झूठ बोलकर बीजेपी सत्ता में आई थी। 

उन्होंने कहा कि बीजेपी ने सत्ता में आने के लिए हम लोगों का नाम लिया था। यह प्रचारित किया था कि इन लोगों का पैसा स्विस बैंक में जमा है। इतना ही नहीं मोदी जी ने देश की जनता से कहा कि था स्विस बैंक का पैसा वापस लेकर आएंगे और लोगों को 15-15 लाख रुपए मिलेंगे।



मोदी सरकार अब तक की सबसे भ्रष्ट सरकार- केजरीवाल



इससे पहले दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा कि ये गठबंधन 28 पार्टियों का नहीं बल्कि देश के 140 करोड़ लोगों का गठबंधन है। देश के लोग एकजुट हो रहे हैं। कहा कि वो 21वीं सदी के भारत का निर्माण करना चाहते हैं। मोदी सरकार अब तक की सबसे भ्रष्ट सरकार है। विदेशों के अखबारों में खबरें छप रही हैं कि मोदी सरकार एक व्यक्ति के लिए काम कर रही है। देश का नाम ऐसे नहीं बढ़ेगा। आज हमारा युवा बेरोजगार घूम रहा है।



'बहुत सारी ताकतें गठबंधन को तोड़ने में लगी हैं'



केजरीवाल ने कहा, हमारे लोगों की आमदनी कम और खर्चे ज्यादा हैं। मोदी सरकार खुद को भगवान से बढ़कर समझ रही है। जब कोई ऐसा सोचता है तो उसका पतन तय हो जाता है। बहुत सारी ताकतें हमारे गठबंधन को तोड़ने में लगी हुई हैं। बहुत सारी भ्रामक बातें भी गठबंधन को लेकर कही जा रही हैं। केजरीवाल ने कहा कि हमारे गठबंधन में किसी व्यक्ति की किसी से कोई लड़ाई नहीं है। सभी किसी पद के लिए नहीं बल्कि देश के लिए एक साथ आए हैं।

 


PM Narendra Modi पीएम नरेंद्र मोदी Rahul Gandhi राहुल गांधी अरविंद केजरीवाल Arvind Kejriwal India alliance meeting Political News राजनीतिक न्यूज INDIA गठबंधन की बैठक