अरुण तिवारी, BHOPAL. भोपाल आए जनसेवा मित्रों के सामने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने मामा बनकर इशारों ही इशारों में बहुत कुछ बताने की कोशिश की। सीएम ने इन युवाओं को ये अपने मन की बात बताई। लाल परेड मैदान पर संबोधित करते हुए सीएम ने कहा कि मैं अगली सरकार आएगी तब भी ये योजना चलाउंगा, इसे बंद नहीं करुंगा। बीजेपी में चुनावी समय में इन दिनों जिस तरह की सियासत चल रही उसमें ये बयान बड़ा माना जा सकता है। सीएम शिवराज ने युवाओं का दिग्विजय सिंह के कार्यकाल में लालटेन युग की पूरी कहानी सुनाई। वहीं कांग्रेस ने कहा कि शिवराज फिर सीएम बनने के सपने देख रहे हैं, जबकि उनकी पार्टी और पूरे प्रदेश का उनका चेहरा पसंद नहीं है।
बच्चों को याद दिलाया दिग्गी शासनकाल
सीएम ने इन बच्चों को दिग्गी सरकार याद दिलाई। सीएम ने कहा कि तुम तो मामा के राज में पैदा हुए हो। लेकिन इससे पहले यहां पर दिग्गीराजा का शासनकाल था। ये शासनकाल ऐसा था कि पता ही नहीं चलता था कि गड्डे में सड़क है या सड्क में गड्डा। सड़कों पर चलते थे तो कमर जवाब दे जाती थी। सड़कों का कहीं अता-पता ही नहीं था। बिजली सिर्फ तीन घंटे आती थी, लालटेन में पढ़ते थे बच्चे। रात में बाहर सड़कों पर घूमते थे गर्मी के दिनों में। इतना ही नहीं न तो पीने का पानी था और न ही सिंचाई की कोई व्यवस्था। मध्यप्रदेश बीमारु राज्य था। इसके साथ ही सीएम ने अपने विकास के आंकड़े भी गिनाए।
यह खबर भी पढ़ें
जनसेवा मित्रों को बताया अपने आंख-कान
सीएम ने अप्रत्यक्ष रुप से इन जनसेवा मित्रों को अगली सरकार बीजेपी की बनाने का काम सौंप दिया। सीएम ने कहा कि तुम मेरे आंख-कान हो। मैदान में उतरों और लोगों के दिलों में जगह बनाओ। जिन योजनाओं में गड़बड़ी हो रही है उनकी रिपोर्ट मेरे तक पहुंचाओ मैं सारी गड़बड़ी ठीक करुंगा। हितग्राही से आत्मीय रिश्ते बनाओ। हमें मिलकर मध्यप्रदेश को और आगे ले जाना है।
यह खबर भी पढ़ें
शिवराज देख रहे हसीन सपने : कांग्रेस
सीएम इन बयानों पर कांग्रेस ने तंज कसा है। कांग्रेस मीडिया विभाग के अध्यक्ष केके मिश्रा ने कहा कि सीएम खुद को अगला मुख्यमंत्री बताकर मुंगेरीलाल के सपने देख रहे हैं। जिस शिवराज के चेहरे पर पार्टी को भरोसा नहीं उस पर युवा क्या भरोसा करेंगे। मिश्रा ने कहा कि सीएम ने दिग्विजय सरकार की बात करते हुए युवाओं को डराने की और गुमराह करने की कोशिश की है। जबकि नौजवान खुद ठगा हुआ महसूस कर रहा है।