विपक्ष के INDIA नाम पर ज्योतिरादित्य सिंधिया का तंज; बोले- सत्ता के लिए और भ्रष्टाचारियों को बचाने के लिए बना गठबंधन 

author-image
Jitendra Shrivastava
एडिट
New Update
विपक्ष के INDIA नाम पर ज्योतिरादित्य सिंधिया का तंज; बोले- सत्ता के लिए और भ्रष्टाचारियों को बचाने के लिए बना गठबंधन 

BHOPAL. साल 2024 में होने वाले लोकसभा चुनाव को लेकर मंगलवार 18 जुलाई को विपक्ष के गठबंधन में INDIA की घोषणा की गई, जिसका उद्देश्य केंद्र की सत्ता में बीजेपी को आने से रोकना है। नाम की घोषणा के बाद से ही बीजेपी और इसके सहयोगी पार्टियों (NDA) के तमाम नेता इस पर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं। इसी बीच कांग्रेस से बीजेपी में शामिल हुए मध्य प्रदेश से केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कांग्रेस को घेरा है। सिंधिया ने 1947 से लेकर 2023 तक कांग्रेस द्वारा लिए गए बड़े फैसलों पर तंज कसा है।




— Jyotiraditya M. Scindia (@JM_Scindia) July 19, 2023



कांग्रेस की विचारधारा 'जोड़-तोड़' की रही हैः सिंधिया



ज्योतिरादित्य सिंधिया के अनुसार कांग्रेस की 'जोड़-तोड़' करने वाली राजनीति विचारधारा रही है। सिंधिया ने कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे के ट्वीट पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कांग्रेस पार्टी के नीयत पर सवाल खड़े किए हैं। ज्योतिरादित्य सिंधिया ने ट्वीट कर लिखा कि, 1947- सत्ता के लिए भारत तोड़ा, 1975- सत्ता के लिए आपातकाल लागू किया, 2022- सत्ता के लिए तुष्टिकरण से ओत-प्रोत भारत जोड़ो यात्रा की, 2023- सत्ता के लिए और भ्रष्टाचारियों को बचाने के लिए गठबंधन INDIA जोड़ो। ये जोड़-तोड़ की राजनीति वर्षों से कांग्रेस की विचारधारा का हिस्सा रही है। नए गठबंधन की सूरत भी वही, नीयत भी वही।



राजनीतिक दलों में आना-जाना नई बात नहीं



हाल ही में ज्योतिरादित्य सिंधिया के कुछ समर्थक कांग्रेस में शामिल हो गए थे, जिस पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए सिंधिया ने उन्हें शुभकामनाएं दी थी। उन्होंने कहा था कि, राजनीतिक दलों में लोग आते-जाते रहेंगे। यह पहली बार नहीं है, इसमें कोई नई बात नहीं है। यह सिलसिला आजादी के बाद से ही चला आ रहा है। कहीं और जाना हो तो हथकड़ी नहीं लगाऊंगा। मैं बस इतना ही कह सकता हूं कि मेरी शुभकामनाएं आपके साथ हैं। सिंधिया परिवार किसी भी व्यक्ति के प्रति दुर्भावना नहीं रखता, कूटनीति में सिंधिया परिवार की कोई पकड़ नहीं है।



यह खबर भी पढ़ें



सीएम शिवराज ने कहा था- भर्ती रोक रहा हूं, पटवारी भर्ती परीक्षा की जांच कराऊंगा; अधिकारी बोले- बिना आदेश के कैसे होगी जांच



चुनावी सरगर्मी को देखते हुए नेता भी एक दूसरे पर हमलावर हैं



मध्य प्रदेश में इस साल विधानसभा चुनाव होने वाला है। इसे ध्यान में रखकर राज्य में चुनावी सरगर्मी तेज है। इसे ध्यान में रखते हुए दल-बदल का दौर भी शुरू है। सीएम शिवराज सिंह द्वारा जनहित में घोषणाएं की जा रही हैं, वहीं राज्य में कांग्रेस नेता कमलनाथ लगातार शिवराज सिंह चौहान पर हमलावर हैं। इसी क्रम में ज्योतिरादित्य सिंधिया कांग्रेस पर हमला बोलने में कोई कसर नहीं छोड़ रहे। 


MP News Madhya Pradesh मध्यप्रदेश opposition alliance INDIA Jyotiraditya Scindia's taunt alliance to save the corrupt विपक्ष का गठबंधन INDIA ज्योतिरादित्य सिंधिया का तंज भ्रष्टाचारियों को बचाने के लिए गठबंधन