संजय गुप्ता, INDORE. विधानसभा चुनाव के पहले मप्र में लगातार बदलाव की खबरें चलती रहती है, अब इस मुद्दे पर बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने चुप्पी तोड़ते हुए कहा कि दिल्ली में अभी मप्र को लेकर किसी तरह की बात नहीं चल रही है, लेकिन चुनाव के समय कुछ बदलाव हो सकते है। वह आगे बोले कि प्रदेश से आए दिए हम तीन लोगों के नाम ही सामने आते है मेरा, नरेंद्र तोमर जी और प्रहलाद पटेल जी का। क्योंकि हम लोगों ने काफी समय से प्रदेश को देखा है और प्रदेश को बहुत अच्छे से जानते हैं। चुनाव लड़ने से भी विजयवर्गीय ने इंकार नहीं किया है, उन्होंने कहा कि मैं अभी इतना बूढ़ा नहीं हुआ कि चुनाव नहीं लड़ सकूं, वैसे मेरे पास काफी जिम्मेदारियां है, लेकिन फिर भी पार्टी कहीं से भी चुनाव लड़ने को कहेंगी तो लड़ने के लिए तैयार हूं।
सिंधिया सर्मथकों को क्या फिर मिलेगा टिकट
मीडिया से चर्चा में विजयवर्गीय ने सिंधिया समर्थकों के टिकट मिलने पर कहा कि यह तो पार्टी ही तय करेगी कि किसे टिकट मिलेगा या नहीं। पार्टी कभी भी चेहरा, नाम देखकर टिकट नहीं देती है, वह देखती है कि कौन चुनाव जीत सकता है। उल्लेखनीय है कि एक दिन पहले बीजेपी की कोर कमेटी की बैठक में ज्योतिरादित्य सिंधिया ने सुझाव रखा है कि कमजोर सीटों पर पार्टी को पहले ही टिकट घोषित कर देना चाहिए। हालांकि, पार्टी ने इस सुझाव पर ज्यादा तवज्जो नहीं दिया। विजयवर्गीय ने संघ के नेटवर्क की तारीफ की और कहा कि संघ टिकट के लिए कोई सर्वे नहीं करता है क्योंकि उनका इतना बड़ा नेटवर्क है कि उन्हें कोई भी जानकारी चाहिए हो तो वह तत्काल ले सकते हैं, उन्हें किसी सर्वे की जरूरत नहीं है।
सीधी मामले में सीएम ने तत्काल कार्रवाई की है
सीधी के पेशाब कांड पर विजयवर्गीय ने कहा कि सीएम पहले ही कह चुके हैं कि कड़ी कार्रवाई होगी, ऐसा हुआ भी, सरकार इस मामले में संवेदनशील है और मैं मुख्यमंत्रीजी की प्रशंसा करता हूं।
इस बार मालवा-निमाड़ में बढ़िया प्रदर्शन करेंगे
विजयवर्गीय पहले ही घोषित कर चुके हैं कि वह विधानसभा चुनाव में मालवा-निमाड़ देखेंगे। उन्होंने कहा कि बीते चुनाव में कुछ भूल हमसे हुई थी, लेकिन इस बार सुधार कर लिया है और हम श्रेष्ठ प्रदर्शन करेंगे। उल्लेखनीय है कि साल 2013 के चुनाव में बीजेपी ने मालवा-निमाड़ की 66 में से 57 सीट जीती, लेकिन साल 2018 में यह 29 पर ही सिमट गई थी।
यह खबर भी पढ़ें
आकाश को कहां से टिकट मिलेगा
पुत्र व विधानसभा तीन से विधायक आकाश विजयवर्गीय क्या इस बार विधानसभा दो से चुनाव लड़ेंगे, इस पर विजयवर्गीय ने कहा क पार्टी उसे कहीं से भी टिकट देगी वह चुनाव लड़ेगा और जीतेगा भी। मैं खुद पार्टी के कहने पर विधानसभा दो छोड़कर महू गया, जहां पर कांग्रेस मजबूत थी और 20-25 हजार वोटों से जीतती थी।