सीएम शिवराज के आरोप के बाद पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने कहा रेलवे को बेईमान ''डबल इंजन'' नहीं, एक ''ईमानदार इंजन'' की जरूरत

author-image
Jitendra Shrivastava
एडिट
New Update
सीएम शिवराज के आरोप के बाद पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने कहा रेलवे को बेईमान ''डबल इंजन'' नहीं, एक ''ईमानदार इंजन'' की जरूरत

BHOPAL. मध्य प्रदेश में विधानसभा चुनाव-2023 का समय पास आने के साथ ही राजनीतिक बयानबाजी भी बढ़ती जा रही है। इन बयानबाजी का मोर्चा सीएम शिवराज सिंह और पीसीसी चीफ कमलनाथ ने संभाल रखा है। दोनों एक-दूसरे के हर बयान पर काउंटर कर रहे हैं। ताजा मामला 'रेलवे का अमृतकाल' से जुड़ा है। शिवराज सिंह के कांग्रेस पर लगाए आरोपों के अब बाद पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने कहा कि रेलवे को बेईमान 'डबल इंजन' नहीं, एक 'ईमानदार इंजन' की जरूरत है।





सीएम शिवराज ने कांग्रेस पर बोला था हमला





मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने अपने ट्विटर (अब एक्स) हैंडल से वीडियो शेयर करते हुए लिखा, ''रेलवे का अमृतकाल' आदरणीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के मार्गदर्शन में स्‍वर्णिम मध्‍य प्रदेश का निर्माण हो रहा है। मुझे बताते हुए प्रसन्‍नता है कि "अमृत भारत स्टेशन योजना" में मध्‍य प्रदेश के 34 रेलवे स्टेशनों का कायाकल्प होने जा रहा है। मैं समस्‍त प्रदेशवासियों की ओर से प्रधानमंत्री जी का हृदय से आभार व्‍यक्‍त करता हूं।' इसी के साथ सीएम शिवराज ने अपने भाषण में आरोप लगाया कि सरकार-सरकार में फर्क होता है। साल 2009 से 2014 तक जब केंद्र में कांग्रेस की सरकार थी, तब प्रदेश को 632 करोड़ रुपए का रेलवे बजट दिया गया था, लेकिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्‍व में साल 2023-24 में प्रदेश को 13 हजार 607 करोड़ रुपए का रेलवे बजट मिला है।





यह खबर भी पढ़े





''बीजेपी ने सर्वोच्च पद पर आदिवासी बहन को बिठाया'', वीडी बोले- उमंग सिंघार के मन की पीड़ा, कांग्रेस के नेता उन्हीं का चरित्र बता रहे





सीएम के ट्वीट का कमलनाथ ने भी सोशल मीडिया पर दिया जवाब





सीएम शिवराज सिंह के आरोप पर कमलनाथ ने भी तगड़ा प्रहार किया। उन्होंने सोशल मीडिया पर जवाब देते हुए कहा, 'मध्य प्रदेश के माननीय मुख्यमंत्री जी कह रहे हैं 'रेलवे का अमृतकाल' आ गया है। ऐसे में जनता बीजेपी से सवाल पूछ रही है कि अगर ये झूठ नहीं है तो फिर 'रेलवे के अमृतकाल' में...







  • जनता को रिज़र्वेशन क्यों नहीं मिलता?



  • टिकटों की कालाबाज़ारी जारी क्यों?


  • ट्रेन में सीट-बर्थ बेचने का धंधा क्यों?


  • वरिष्ठ नागरिकों की छूट बंद क्यों हुई?


  • ट्रेन समय पर क्यों नहीं चलती?


  • प्रतीक्षालयों में अवैध वसूली क्यों?


  • चलती ट्रेन में चोरी कौन करवा रहा?


  • ट्रेन में खराब खाना व गंदे बिस्तर क्यों मिल रहे?


  • ट्रेन में और स्टेशन पर MRP से ज्यादा कीमत क्यों?


  • स्टेशन पार्किंग में रेट से ज्यादा वसूली क्यों?


  • पार्सल में भ्रष्टाचार क्यों?


  • चोरी-छिपे माल भेजने में कर की चोरी का लाभ किसको?


  • माल गाड़ी में चोरी की वारदात क्यों बढ़ रहीं?


  • अरबों की टेक्नोलॉजी खरीदने के बाद भी एक्सीडेंट्स क्यों?


  • रेलवे से मुआवज़ा मिलने में सालों क्यों?


  • रेलवे ठेकों में पारदर्शिता क्यों नहीं?


  • रेलवे की सम्पत्तियों का सही ब्यौरा क्यों नहीं?






  • कमलनाथ ने लिखा कि 'लगता है भाजपाई जुमलाकोश में ‘रेलवे का अमृतकाल’ जोड़ने से पहले, इस पर कोई विचार नहीं किया। रेलवे को बेईमान ‘डबल इंजन’ नहीं, बस एक ईमानदार इंजन की जरूरत है।'





    यह खबर भी पढ़ें





    रायसेन में फर्जी तरीके से विकास कार्य दर्शाकर लाखों रुपए की बंदरबाट, सचिव-सरपंच की मिलीभगत से कागजों में हो रहा निर्माण





    कमलनाथ और शिवराज का एक दूसरे पर जुबानी हमला क्यों?





    वरिष्ठ पत्रकार रविन्द्र दुबे कहते हैं कि मध्य प्रदेश का अगला मुख्यमंत्री कौन होगा ये तो  चुनाव के नतीजे बताएंगे, लेकिन अपने-अपने दल की ओर से शिवराज और कमलनाथ ही राज्य नेतृत्व का प्रमुख चेहरा हैं। इसलिए बड़े राजनीतिक कैनवास पर देखें तो जनता इन्हीं दोनों नेताओं के वादे और आरोपों को गंभीरता से सुनकर मतदान के लिए अपना मन बना रही है। इसी वजह से शिवराज और कमलनाथ आपस में जुबानी हमला करने का कोई मौका नहीं चूकते।





    यह खबर भी पढ़ें





    इंदौर में भूमाफिया चंपू को मारने दौड़े उद्योगपति कैलाश गर्ग, हाईकोर्ट कमेटी के सामने ही हंगामा, दोनों को पुलिस बुलाकर किया बाहर





    विधानसभा-2023 के नवंबर में चुनाव हो सकते हैं





    मध्य प्रदेश में अगली सरकार के गठन के लिए नवंबर में चुनाव हो सकते हैं। राज्य की 230 विधानसभा सीटों में से जिस दल को 116 या उससे अधिक सीटें या विधायकों का समर्थन मिलता है, अगली सरकार वही बनाएगा। इसी के चलते शिवराज सिंह चौहान अपनी सरकार को बचाने और कमलनाथ नए मुख्यमंत्री बनने के लिए एड़ी-चोटी का जोर लगा रहे हैं।



    MP News एमपी न्यूज Former Chief Minister Kamal Nath पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ CM Shivraj सीएम शिवराज Railways need an 'honest engine' not a dishonest 'double engine' रेलवे को बेईमान 'डबल इंजन' नहीं एक 'ईमानदार इंजन' की जरूरत