RAIPUR. छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस प्रभारी कुमारी शैलजा ने आज राजीव भवन में छत्तीसगढ़ सरकार अंतर्गत निगम, मंडल, बोर्ड और आयोग के पदाधिकारियों की बैठक ली। इस बैठक में प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष मोहन मरकाम और प्रभारी सचिव चंदन यादव भी मौजूद थे। बैठक में प्रभारी कुमारी शैलजा ने निगम, मंडल, बोर्ड, आयोग के पदाधिकारियों की जिला कांग्रेस के कार्यक्रमों में सक्रिय भूमिका के लिए जिला कांग्रेस कमेटी के विशेष आमंत्रित सदस्य बनाए जाने के निर्देश दिए।
केंद्र सरकार की विफलताओं को जनता के बीच जाकर बताएंगे
बैठक में राहुल गांधी की संसद सदस्यता खत्म होने के बाद कांग्रेस के जय भारत सत्याग्रह कार्यक्रम में भी सक्रिय भूमिका निभाने के निर्देश कुमारी शैलजा ने इन पदाधिकारियों को दिए हैं। कुमारी शैलजा ने कहा कि हमारे नेता बूथ, गांव, ब्लॉक, जिला, शहर और राज्य स्तर पर केंद्र सरकार के खिलाफ प्रदर्शन करेंगे और केंद्र सरकार की विफलताओं को जनता के बीच जाकर बताएंगे।
यह खबर भी पढ़ें
कोई कमी आने पर उसको उसी समय पर पूरा करना है
बैठक में प्रदेश प्रभारी कुमारी शैलजा ने कहा कि जय भारत सत्याग्रह कार्यक्रम की निगरानी के लिये अनुभवी लोगों की कमेटी बनी है। जिन लोगों को कमेटी में रखा गया है उन्हें पार्टी के कार्यक्रमों का लंबा अनुभव है। इस निगरानी कमेटी के माध्यम से पूरे प्रदेश में जो कार्यक्रम होने हैं। उनको बारीकी से देखना और सारे कार्यक्रमों को करवाना है। कहीं पर कोई कमी आए तो उसको उसी समय पर पूरा करना है।
राहुल गांधी के साथ व्यवहार लोकतंत्र का गला दबाना है
शैलजा ने कहा-कहीं पर कोई व्यक्ति काम नहीं कर रहा तो उसके जिम्मेदारी पर नए व्यक्ति को जिम्मेदारी देना भी उनकी जवाबदारी होगी। हमारा मकसद सफल कार्यक्रम करना है। हर जगह हर क्षेत्र ब्लॉक जिला में काम हो यह सुनिश्चित करना है। सभी जिलों, ब्लाक के जिम्मेदार पदाधिकारियों की सूची कमेटी के पास होनी चाहिए। राहुल गांधी के साथ जो व्यवहार हुआ वह लोकतंत्र का गला दबाना है।