BHOPAL. 11 जुलाई से मध्यप्रदेश विधानसभा का मॉनसून सत्र शुरू होने जा रहा है। 15वीं विधानसभा का ये आखिरी सत्र है। चौथी बार बनी शिवराज सरकार को 3 साल से ज्यादा वक्त बीत चुका है। इन 3 सालों में सरकार विपक्ष के साथ-साथ अपने ही विधायकों के निशाने पर रही। 3 सालों में विधानसभा के 9 सत्र हुए। इन 9 सत्रों में हमने 6 सत्रों में आए सवालों का लेखा-जोखा जुटाया है। ये जानकारी विधानसभा रिकॉर्ड के अनुसार है। हमने विधायकों के सवालों की जानकारी साल 2020 के सितंबर के सत्र से शुरू की है क्योंकि तब तक चौथी बार बनी शिवराज सरकार स्थिर होकर नियमित रूप से अपना कामकाज करने लगी थी। द सूत्र आपको विधानसभा के आखिरी सत्र के पहले ये दिखाने की कोशिश कर रहा है कि आपके चुने हुए विधायक आपके हितों को लेकर कितने सजग हैं। अपने क्षेत्र और उसकी जनता के लिए किस विधायक ने कितने सवाल उठाए हैं। हम आपको बताएंगे कि कौन से विधायकों ने सबसे ज्यादा सवाल पूछे और कौन सवाल पूछने में फिसड्डी रहे।
अपनों के निशाने पर रही शिवराज सरकार
इन 3 सालों में शिवराज सरकार से 11 हजार 157 सवाल सवाल पूछे गए। मुख्य विपक्षी दल कांग्रेस के विधायकों ने इस दौरान 7 हजार 124 सवाल सरकार से पूछे। चौथी बार बनी गठबंधन सरकार पर बीजेपी और सरकार को समर्थन देने वाले अन्य विधायकों ने भी खूब सवाल उठाए। इन विधायकों ने सरकार से 4 हजार 33 सवाल पूछे। कांग्रेस के 36 विधायकों ने और बीजेपी के 15 विधायकों ने सरकार से 100 से ज्यादा सवाल पूछे। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने सरकार से इन 3 सालों में एक भी सवाल नहीं पूछा।
सवाल पूछने में कांग्रेस के शतकवीर विधायक
- डॉ. गोविंद सिंह, लहार - 151
सवाल पूछने में बीजेपी के शतकवीर विधायक
- रामपाल सिंह, सिलवानी - 165
सवाल पूछने में पीछे रहे कांग्रेस के ये विधायक
- कमलनाथ, छिंदवाड़ा - 0
सवाल पूछने में पीछे रहे बीजेपी के ये विधायक
- राजेंद्र शुक्ला, रीवा - 0
वीडियो देखने के लिए क्लिक करें.. MP के किस विधायक का कैसा रहा Performance, किसने पूछे कितने सवाल ?
BJP विधायकों ने अपनी ही सरकार के खिलाफ उठाए 3 हजार 837 सवाल
बीजेपी के 78 विधायकों ने 3 साल में अपनी ही सरकार के खिलाफ 3 हजार 837 सवाल उठाए। समर्थकों के 196 सवाल रहे। बीजेपी और उसके समर्थक विधायकों ने 3 साल में अपनी ही सरकार के खिलाफ उठाए 4 हजार 33 सवाल उठाए। कांग्रेस 36 विधायकों के 100 से ज्यादा सवाल तो बीजेपी के 15 विधायकों ने सवाल पूछने में शतक मारा। वहीं कांग्रेस के विधायकों ने सरकार से 7 हजार 124 सवाल पूछे। मध्यप्रदेश विधानसभा में 3 साल में 11 हजार 157 सवाल पूछे गए।