RAIPUR. कर्नाटक में कांग्रेस ने चुनावी घोषणापत्र में बजरंग दल जैसे संगठनों पर बैन लगाने की बात कही है। इससे छत्तीसगढ़ समेत देशभर में सियासत तेज हो गई है। दरअसल, इस मुद्दे कांग्रेस ने कल नेताओं, कार्यकर्ताओं ने बजरंग दल को सद्बुद्धि के लिए हनुमान चालीसा का पाठ किया था। इसके जवाब में आज बीजेपी के नेताओं-कार्यकर्ताओं ने कांग्रेस पार्टी और मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को सद्बुद्धि प्रदान करने के लिए हनुमान चालीसा का पाठ किया। इस दौरान रायपुर दक्षिण विधायक बृजमोहन अग्रवाल सहित नागरिकों, भाजपा, भाजयुमो, महिला मोर्चा सहित मोर्चा व प्रकोष्ठों के कार्यकर्ताओं, सामाजिक संगठनों ने बूढ़ेश्वर मंदिर चौक, बूढ़ापारा (हनुमान मंदिर के सामने) में सामूहिक हनुमान चालीसा पाठ किया गया।
बीजेपी और बजरंग दल की बजरंगबली भक्ति दिखावा मात्र
इस पर प्रतिक्रिया देते हुए प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष मोहन मरकाम ने कहा कि हनुमान चालीसा का पाठ करने से बीजेपी नेताओं के मन मस्तिष्क में बैठी वैमनस्यता नफरत और कटुता के भाव का नाश होगा। सद्बुद्धि आएगी और आम जनता की मूल समस्या बढ़ती महंगाई बेरोजगारी देश में गिरती अर्थव्यवस्था, बिकती सरकारी कंपनियां, रसोई गैस के बढ़ते दाम, पेट्रोल-डीजल की महंगाई जैसे विषयों पर चर्चा करने की हिम्मत जुटा पाएंगे। बीजेपी और बजरंग दल की बजरंगबली भक्ति दिखावा मात्र है जब प्रतिबंध की बात आ रही, तब हनुमान चालीसा के पाठ का ढोंग कर रहे हैं।
यह खबर भी पढ़ें
बीजेपी की सरकारों ने श्रीराम सेना पर बैन क्यों लगाया थाः मरकाम
प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष मोहन मरकाम ने कहा कि अभी वर्तमान में कहीं भी बजरंग दल पर प्रतिबंध नहीं लगा है। स्थिति और परिस्थिति के अनुसार प्रतिबंध लगाने की बातें कही गई है। लेकिन भारतीय जनता पार्टी को प्रदेश और देश की जनता को बताना चाहिए कि कर्नाटक और गोवा में भाजपा की सरकारों ने श्रीराम सेना पर बैन क्यों लगाया था? जो भाजपा जय श्री राम का नारा लगाती है। श्रीराम जी के नाम से वोट लेती है चंदा लेती है और सत्ता हासिल की थी। उनकी ऐसी क्या मजबूरी थी कि उनको कर्नाटक में श्रीराम सेना पर बैन लगाना पड़ा था प्रदेश में भाजपा बजरंग दल पर बैन लगाने की बात कह कर घृणा और नफरत की राजनीति करना चाहते हैं। असल मायने में प्रदेश में भाजपा के पास मुद्दा नहीं है और जन समर्थन खो चुकी भाजपा अब झूठ बोलकर राजनीति करना चाहती है।
केंद्र और कर्नाटक सरकार से परेशान है जनता
कांग्रेस अध्यक्ष मोहन मरकाम ने कहा कि केंद्र की मोदी सरकार की वादाखिलाफी नाकामी और कर्नाटक में बीजेपी की जो सरकार है उसकी 40 प्रतिशत कमीशन खोरी से कर्नाटक की जनता हताश और परेशान है। कर्नाटक में भाजपा से जुड़े हुए लोग भाजपा को छोड़कर भाग रहे हैं जनता ने मन बना लिया है कि कर्नाटक में भाजपा को बुरी तरह से परास्त किया जाएगा। जैसे 2018 के चुनाव में छत्तीसगढ़ में हुआ था 15 साल के सत्ता के बाद भाजपा 15 सीट में सिमट गई थी वैसे ही कर्नाटक में भाजपा का बुरा हाल होने वाला है 40 प्रतिशत कमीशन लेने वाली सरकार 40 सीट भी बचा ले तो बहुत बड़ी बात है।