RAIPUR. स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव ने मीडिया के सवालों का जवाब देते हुए कहा कि हर व्यक्ति जिम्मेदारी उठाना और मुख्यमंत्री बनना चाहता है, सभी के मन में यह बात रहती है। राजिम विधायक अमितेश शुक्ल भी मुख्यमंत्री बनना चाहते हैं, यदि आपको मौका मिले तो आप भी मुख्यमंत्री बनना चाहेंगे। वैसे ही मेरी भी इच्छा है अगर मुझे मौका मिले तो मैं भी जिम्मेदारी उठाने की कोशिश करूंगा। जिम्मेदारी मिले तो उसे पूरा करने का प्रयास करूँगा। बता दें कि स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव आज राजिम के छुरा नगर पहुंचे। जहां पर उन्होंने स्थानीय विश्राम गृह में लोगों की समस्याएं सुनकर उनका त्वरित निराकरण हेतु अधिकारियों को निर्देशित भी किया।
2023 का भी चुनावी घोषणा पत्र भी आप तैयार करेंगे?
आगे वहां पर उपस्थित पत्रकारों ने उनसे जब पूछा कि 2018 का घोषणा पत्र आपके द्वारा तैयार किया गया था, क्या इस बार 2023 का भी चुनावी घोषणा पत्र आपके द्वारा तैयार किया जाएगा। तो इस बात पर स्वास्थ्य मंत्री ने जवाब देते हुए कहा कि अब तो समय नहीं बचा है और मुझे जिम्मेदारी भी इस बार नहीं मिली है।
यह खबर भी पढ़ें
अगर शराबबंदी हुई तो कांग्रेस को आगामी चुनाव में वोट नही देंगे
शराबबंदी के सवाल पर मंत्री ने कहा कि मैं तो शराब का सेवन नहीं करता और बाकी मेरे जान पहचान के लोग करते हैं। वे लोग कह रहे हैं कि बाबा अगर शराबबंदी हुआ तो कांग्रेस को आगामी चुनाव में वोट नही देंगे। शराब से घरेलू हिंसा हो रही है। समाज में सामजिक में कुरीतियां बढ़ रही हैं, लोगों का खर्चा बढ़ रहा है और महिलाए शराबंदी को लेकर लगातार आंदोलन कर रही है।
हमारे घोषणा पत्र में शराबबंदी की बात लिखी हुई थी
उन्होंने आगे कहा कि हमारे घोषणा पत्र में आदिवासी विकासखण्ड को छोड़कर बाकी जगह शराबबंदी करने की बात लिखी हुई थी, लेकिन बाकी जगह भी अब मुश्किल दिखाई दे रहा है। स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव के साथ राजिम विधायक अमितेश शुक्ल सहित बड़ी संख्या में कांग्रेसी कार्यकर्ता भी उपस्थित रहे।