/sootr/media/post_banners/1408afe82b9ae159e45501abcc34ac05e96458f2bce719a411e3538b124f482d.jpeg)
संजय गुप्ता, INDORE. कांग्रेस विधायक और पूर्व मंत्री सज्जनसिंह वर्मा ने देवास सांसद महेंद्र सिंह सोलंकी और जिला पंचायत अध्यक्ष लीलाबाई अटारिया के पति भेरूलाल अटारिया को मानहानि का कानूनी नोटिस भेजा है। इसमें सात दिन में माफी मांगने और मानहानि के चलते 50 करोड़ रुपए का भुगतान करने की बात कही गई है, नहीं तो कानूनी कार्रवाई की जाएगी। 15 जुलाई को अटारिया की पत्नी और जिला पंचायत अध्यक्ष लीलाबाई अटारिया ने कांग्रेस छोड़कर बीजेपी ज्वाइन की है और इस दौरान उन्होंने प्रेस कांफ्रेंस कर सज्जन सिंह वर्मा पर कई आरोप लगाए। वहीं सांसद सोलंकी द्वारा इन आरोपों के बाद वर्मा के खिलाफ सोशल मीडिया पर पोस्ट की गई थी।
नोटिस में अटारिया को लेकर यह कहा गया है
अधिवक्ता मनीष यादव ने बताया का कानूनी नोटिस में भेरूलाल और सोलंकी को पार्टी बनाया गया है। अटारिया ने कांग्रेस छोड़कर बीजेपी ज्वाइन करते हुए 15 जुलाई को हमारे पक्षकार वर्मा पर झूठे आरोप लगाए थे कि वर्मा ने पार्टी फंड के नाम पर मेरे से 50 लाख रुपए लिए हैं। नोटिस में कहा गया है पार्टी बदलते ही अटारिया द्वारा यह झूठे, मनगढ़ंत आरोप लगाकर मेरे पक्षकार की मानहानि की गई है और इसे न्यूज में प्रकाशित करवाया गया है। जबकि मेरे पक्षकार पूर्व सांसद भी रहे हैं और वर्तमान में भी विधायक होकर सामाजिक और राजनीतिक रूप से प्रतिष्ठित व्यक्ति है। अटारिया ने 16 जुलाई को यह पोस्ट भी सोशल मीडिया पर डाली कि सज्जन भैय्या के घर नहीं है, लेकिन कई सारी कंपनियां है। मनोज राजानी की सभी कॉलोनियों और कंपनियों में उनका हिस्सा है, दिल्ली, भोपाल में बंगले और इंदौर में कई बेशकीमती जमीन, असम में चाय के बागान है।
यह खबर भी पढ़ें
सांसद सोलंकी को इस कारण से दिया गया नोटिस
नोटिस में सांसद सोलंकी को भी पार्टी बनाया गया है और इसमें कहा गया कि सांसद ने सोशल मीडिया पर वर्मा को लेकर 17 जुलाई को पोस्ट किया गया कि सज्जन सिंह वर्मा उर्फ छोटे जिन्ना साहब और उनके दलाल, इधर-उधर की बात मत करो, यह बताओ 50 लाख रुपए दलित बहन के वापस करोगे या नहीं? या फिर सोनकच्छ चुनाव के लिए संभाल कर रखे हैं। यह भी पोस्ट किया कि सज्जन सिंह वर्मा उर्फ छोटे जिन्ना साहब आप मुझे मानहानि का नोटिस दो, मैं उस नोटिस का स्पष्ट और सही जवाब दूंगा। लेकिन दलित महिला का अपमान सहन नहीं करूंगा, आप दलित महिला के 50 लाख रुपए लौटाईए, बाकी बात बाद में होगी।
वर्मा ने आयकर विभाग को लिखा पत्र
सज्जन सिंह वर्मा ने ईओडब्ल्यू और आयकर विभाग को भी पत्र लिखा है और कहा है कि भेरूलाल अटारिया द्वारा मुझे ₹50,00000 देने की बात कही जा रही है तो यह जांच की जाना चाहिए कि जब अटारिया एक सामान्य व्यक्ति हैं तो उनके पास 50,00000 रुपए किस तरह से आए हैं। इनकम टैक्स द्वारा जांच भी होना चाहिए और साथ ही ईओडब्ल्यू द्वारा भी जांच होना चाहिए कि ₹50,00000 उन्होंने कैसे और किस तरह से प्राप्त किए नगद में इतनी राशी कैसे पहुंच गई।