BHOPAL. अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी एआईसीसी ने मध्यप्रदेश में विधानसभा चुनाव के लिए और लोकसभा सीट के लिए चुनाव पर्यवेक्षक की नियुक्ति की है।
इनको मिली जिम्मेदारी
सोमवार 31 जुलाई की देर रात पार्टी के महासचिव केसी वेणुगोपाल के हस्ताक्षर से सूची जारी की गई। इसके अनुसार डॉक्टर नरेश कुमार को बालाघाट, बसंत पुरके बैतूल, प्रदीप टम्टा भिंड, रेकू रेकीबुद्दीन अहमद भोपाल, डॉक्टर अनीस अहमद छिंदवाड़ा, कमल कांत शर्मा दमोह, कीर्ति पटेल देवास, तुषार चौधरी धार, दिनेश ठाकुर गुना, प्रकाश जोशी ग्वालियर, विमल शाह होशंगाबाद, मोहन जोशी इंदौर, परेश धनानी जबलपुर, वीरजी भाई खजुराहो, पंज भाई वंश खंडवा, आनंद चौधरी खरगोन, नारायण भाई राठौड़ मंडला, अलकाबेन क्षत्रिय मंदसौर, अनिल भारद्वाज मुरैना, गुलाब सिंह राजगढ़, प्रभा बेन तवियाड़ रतलाम, इंद्रजीत सिंह सिन्हा रीवा, राजेंद्र ठाकुर सागर, ललित कागतरा सतना, पूना भाई गामित शहडोल, कुमार आशीष सीधी, राजेंद्र सिंह परमार टीकमगढ़, चक्रवर्ती शर्मा उज्जैन और डॉ. राजेश शर्मा को विदिशा लोकसभा क्षेत्र का चुनाव पर्यवेक्षक नियुक्त किया गया है।