लोकसभा चुनाव की तैयारी शुरू, गठबंधन में भी UPA पर भारी पड़ेगा NDA! नए दलों के जुड़ने से संख्या 20 तक पहुंचने की संभावना

author-image
Pratibha Rana
एडिट
New Update
लोकसभा चुनाव की तैयारी शुरू, गठबंधन में भी UPA पर भारी पड़ेगा NDA! नए दलों के जुड़ने से संख्या 20 तक पहुंचने की संभावना

New Delhi. 2024 के मुकाबले की तैयारी के सिलसिले में गठबंधनों का दौर शुरू हो गया है। जहां कांग्रेस बीजेपी विरोधी दलों को एकत्रित कर संप्रग (UPA) को मजबूत बनाने की कोशिश में लगी है, वहीं बीजेपी भी राजग (NDA) में सहयोगियों की संख्या बढ़ाने की कोशिशों में जुट गया है। वैसे दोनों की ओर से ही तैयारियों को देखें तो बीजेपी के नेतृत्व वाले राजग में पार्टियों की संख्या कांग्रेस के नेतृत्व वाले संप्रग पर भारी पड़ सकती है। इसकी बानगी संसद के नए भवन के उद्घाटन समारोह में विभिन्न दलों के शामिल होने और कार्यक्रम के बहिष्कार के दौरान भी देखने को मिला। कार्यक्रम के विरोध में 19 दलों की तुलना में समर्थन में 25 दल सामने आए थे। वैसे समर्थन और विरोध वाले कई दल संप्रग और राजग से बाहर हैं। फिलहाल आसार बन रहे हैं कि राष्ट्रीय लोक समता पार्टी, वीआईपी, हम पार्टी, अकाली दल, टीडीपी, जेडीएस राजग के संपर्क में हैं और 2024 से पहले ही राजग में शामिल हो सकते हैं। वहीं शिमला में अगले महीने होने वाली विपक्षी एकता की बैठक में यूपीए पूरे पत्ते खोल देगी। 



संप्रग का दायरा 16-17 पार्टियों तक बढ़ सकता है



2024 में संप्रग (UPA) के स्वरूप का अंदाजा काफी हद तक पिछले दिनों पटना में विपक्षी दलों की बैठक से लगाया जा सकता है। बैठक 15 दलों के नेता मौजूद थे, लेकिन बैठक के बाद आम आदमी पार्टी (AAP) के रुख से साफ हो गया है कि वह 2024 में संप्रग के साथ जाने से परहेज कर सकता है। वहीं दूसरी ओर राजग (NDA) में मौजूदा समय में 14 दल शामिल हैं, वहीं आधा दर्जन से ज्यादा पार्टियां राजग से जुड़ने में लगी हुई हैं। ऐसे में पूरे आसार हैं कि राजग में गठबंधन की पार्टियों का आंकड़ा 20 तक पहुंच सकता है। 



ऐसे बिगड़ेगा UPA का गणित, NDA को मिलेगा फायदा



माना जा रहा है कि 12 जुलाई को शिमला होने वाली बैठक में फारवर्ड ब्लाक, आरएसपी और इंडियन यूनियन मुस्लिम लीग जैसी पार्टियों को भी बुलाया जा सकता है, जो पटना की बैठक में नहीं थी। इस तरह से संप्रग का दायरा 16-17 पार्टियों तक बढ़ सकता है। वहीं दूसरी ओर राजग में मौजूदा समय में 14 दल शामिल हैं। 14 मई को इन दलों ने राजग के बैनर तले बयान जारी कर नए संसद भवन के बहिष्कार के विरोध की निंदा की थी, लेकिन इनमें राजग में शामिल होने जा रहे संभावित दल शामिल नहीं हैं। बिहार में उपेंद्र कुशवाहा की राष्ट्रीय लोक समता पार्टी, मुकेश सैनी की वीआईपी और जीतन राम मांझी की हम पार्टी का राजग में शामिल होना तय माना जा रहा है।



ये खबर भी पढ़िए...






टीडीपी भी कर सकती है वापसी



इसी तरह से उत्तर प्रदेश में भी ओम प्रकाश राजभर की सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के साथ बीजेपी की बातचीत काफी आगे बढ़ चुकी है। दूसरी ओर 2014 के बाद राजग छोड़कर गए दलों की वापसी की कोशिशें भी शुरू हो गईं हैं। पिछले दिनों रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने अकाली दल की वापसी के स्पष्ट संकेत दिए, वहीं चंद्रबाबू नायडू के साथ अमित शाह की मुलाकात के बाद टीडीपी की वापसी की भी अटकलें लगने शुरू हो गई हैं।



जेडीएस के 2024 के पहले राजग के खेमे में आने की बात शुरू



कर्नाटक विधानसभा चुनाव में हाशिये पर चली गई जेडीएस के 2024 के पहले राजग के खेमे में आने की बात शुरू हो गई है। वैसे दोनों दलों की ओर से अभी तक आधिकारिक रूप में कुछ नहीं कहा गया है। राजग के मौजूदा दलों में सिर्फ एक दल दुष्यंत चौटाला की जननायक जनता पार्टी के बाहर जाने की आसार दिख रहे हैं। इस तरह से 2024 के पहले राजग के कुनबे में लगभग 20 दल हो सकते हैं, जो संप्रग के कुनबे में शामिल दलों से ज्यादा होंगे।

 


Lok Sabha elections लोकसभा चुनाव Preparation for the 2024 contest round of alliances started 2024 के मुकाबले की तैयारी चुनाव को लेकर गठबंधनों का दौर शुरू