राहुल गांधी के साथ लंच करने वाले सब्जी विक्रेता का नया वीडियो, कहा- मुझे उज्ज्वला से सिलेंडर मिला, बिजली-पानी का बिल देता हूं

author-image
Rahul Garhwal
एडिट
New Update
राहुल गांधी के साथ लंच करने वाले सब्जी विक्रेता का नया वीडियो, कहा- मुझे उज्ज्वला से सिलेंडर मिला, बिजली-पानी का बिल देता हूं

NEW DELHI. 2024 के लोकसभा चुनाव को लेकर सियासत तेज हो गई है। सभी दल अपने-अपने तरीके से अपने प्रतिद्वंद्वी को घेर रहे हैं। इसी बीच कांग्रेस नेता राहुल गांधी और सब्जी विक्रेता रामेश्वर के लंच को लेकर मामला गर्मा गया है। कुछ दिन पहले राहुल ने सब्जी विक्रेता को अपने आवास पर खाने पर बुलाया था और राहुल ने रामेश्वर के साथ खाना खाते वक्त की फोटो एक्स (पहले ट्विटर) पर शेयर भी की थी। इसमें महंगाई के बारे में बातें हुईं और मोदी सरकार को निशाने पर लिया गया। अब रामेश्वर का एक और वीडियो वायरल हो रहा है। इसमें रामेश्वर कहते दिखाई दे रहे हैं कि उन्हें उज्ज्वला योजना के तहत फ्री सिलेंडर मिला है। इसी के साथ वे कहते नजर आ रहे हैं कि केजरीवाल सरकार की फ्री बिजली और पानी के सवाल पर रामेश्वर ने कहा कि वे किराएदार हैं इसलिए उन्हें इसके पैसे चुकाने पड़ रहे हैं। मामले में बीजेपी ने राहुल गांधी और केजरीवाल सरकार को निशाने पर लिया है। कहा है कि दोनों ही अपने सियासी फायदे के लिए रामेश्वर की गरीबी का शोषण कर रहे हैं।



वीडियो में क्या है ?



एक न्यूज चैनल ने रामेश्वर का इंटरव्यू लिया है। इस इंटरव्यू की एक क्लिप सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। दरअसल, बीबीसी के पत्रकार ने उनसे पूछा था कि क्या उन्हें मोदी या केजरीवाल सरकार की योजनाओं का लाभ मिल रहा है? इसके जवाब में रामेश्वर कहते हैं कि उन्हें उज्ज्वला के तहत मुफ्त गैस सिलेंडर मिला था। पत्रकार ने पूछा कि क्या उन्हें केजरीवाल सरकार की तरफ से मुफ्त बिजली या पानी मिला है? रामेश्वर ने कहा कि मैं किरायेदार हूं, मुझे बिजली और पानी का बिल देना पड़ता है।



पहले का वीडियो- रामेश्वर ने बताई महंगाई



गौरतलब है कि दिल्ली की आजादपुर मंडी में एक न्यूज वेबसाइट ने रामेश्वर का इंटरव्यू लिया था। रामेश्वर से महंगाई को लेकर बात की थी। इस दौरान वो भावुक हो गए और उनकी आंखें नम हो गई थीं। उन्होंने कहा था कि टमाटर बहुत महंगा है, मेरी हिम्मत नहीं पड़ रही उसे लेने की। बाजार में किस भाव बिके इस बारे में कुछ पता नहीं है। ऐसे में घाटा हो सकता है, जो भी चीज खरीदने जाओ, वही महंगी है।



राहुल से मिलने की इच्छा



रामेश्वर ने राहुल गांधी से मुलाकात की इच्छा भी जाहिर की थी। वीडियो वायरल होने के बाद राहुल गांधी आजादपुर मंडी गए थे। राहुल ने रामेश्वर को घर बुलाकर उनके साथ लंच भी किया था। रामेश्वर ने राहुल गांधी से मिलकर खुशी जाहिर की।



राहुल बोले- महंगाई की वजह से रामेश्वर बेचने के लिए टमाटर नहीं खरीद पाए



रामेश्वर से मिलने के बाद कांग्रेस नेता राहुल ने कहा कि रामेश्वर जी जिंदादिल इंसान हैं, वे विपरीत परिस्थितियों में भी मुस्कुराते हैं। उनके वीडियो ने पूरे देश को झकझोर दिया था। महंगाई की वजह से रामेश्वर बेचने के लिए टमाटर नहीं खरीद पाए थे और उनकी आंखों में आंसू आ गए थे।



राहुल बोले- देश को दो वर्गों में बांटा जा रहा, अमीर-गरीब के बीच की खाई भरनी होगी



ये वीडियो देखने के बाद राहुल गांधी ने कहा कि देश को 2 वर्गों में बांटा जा रहा है। एक तरफ सत्ता संरक्षित ताकतवर लोग हैं जिनके इशारों पर देश की नीतियां बन रही हैं और दूसरी तरफ है आम हिंदुस्तानी, जिसकी पहुंच से सब्जी जैसी बुनियादी चीज भी दूर होती जा रही है। हमें अमीर-गरीब के बीच बढ़ती इस खाई को भरते हुए इन आंसुओं को पोंछना होगा।



बीजेपी का राहुल गांधी पर निशाना



बीजेपी नेता अमित मालवीय ने पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी पर निशाना साधा है। मालवीय ने इंटरव्यू की क्लिप को एक्स (पहले ट्विटर) पर शेयर किया है। उन्होंने अपनी पोस्ट पर कहा कि 'रामेश्वर जी को मोदी सरकार की तरफ से उज्ज्वला योजना के तहत मुफ्त सिलेंडर मिला है। केजरीवाल सरकार की फ्री बिजली और पानी का दावा खोखला निकला। राहुल गांधी ने इनकी गरीबी का अपने राजनीतिक लाभ के लिए शोषण किया। ऐसे ही नहीं, गांधी परिवार की चार पुश्तें सत्ता में रहीं।


Rahul Gandhi राहुल गांधी अरविंद केजरीवाल Arvind Kejriwal BJP बीजेपी Rahul Gandhi lunch with vegetable seller Rameshwar new video राहुल का सब्जी विक्रेता के साथ लंच रामेश्वर का नया वीडियो