खंडवा में कांग्रेस कार्यालय में विवाद का मामला: पूर्व अध्यक्ष समेत 3 नेताओं को कारण बताओ नोटिस, 3 दिन में देना होगा जवाब

author-image
Jitendra Shrivastava
एडिट
New Update
खंडवा में कांग्रेस कार्यालय में विवाद का मामला: पूर्व अध्यक्ष समेत 3 नेताओं को कारण बताओ नोटिस, 3 दिन में देना होगा जवाब

KHANDAWA. मध्य प्रदेश के खंडवा में जिला कार्यालय (गांधी भवन) में बैठक के दौरान कांग्रेस नेता आपस में भिड़ गए थे। इस मामले में पार्टी ने तीन नेताओं को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। पूर्व शहर कांग्रेस अध्यक्ष मोहन ढाकसे, युवक कांग्रेस जिला महामंत्री मुन्नू बाबू और शैलेश राठौर को नोटिस दिया गया है। 18 जून को गांधी भवन में बैठक के दौरान विवाद हुआ था। इस दौरान मुन्नू बाबू और शैलेश राठौर के बीच हाथापाई भी हुई थी।





publive-image





publive-image





नेताओं के बीच लात-घूंसे भी जमकर चले थे





दरअसल, 18 जून को मध्य प्रदेश कांग्रेस के प्रभारी संजय दत्त संगठन को मजबूत करने के लिए कार्यकर्ताओं से बंद कमरे में वन टू वन चर्चा कर रहे थे। इसी दौरान किसी बात को लेकर मुन्नू बाबूजी और पंधाना के शैलेश राठौर के बीच विवाद हो गया था। विवाद इतना बढ़ा कि दोनों ने एक-दूसरे पर कुर्सियां फेंककर दे मारी। दोनों नेताओं के बीच लात-धूंसे भी जमकर चले थे।





यह खबर भी पढ़ें





धार में शिवराज सरकार में मंत्री और सिंधिया के समर्थक राजवर्धन सिंह दत्तीगांव के खिलाफ पीड़ित परिवार धरने पर बैठा





सलीम पटेल को बीजेपी का एजेंट बता दिया था





दूसरा विवाद अरूण यादव समर्थक मोहन ढाकसे का हुआ था। प्रभारी प्रदेश सचिव संजय दत्त की वन टू वन चर्चा के दौरान मोहन ढाकसे ने मुस्लिम नेता सलीम पटेल को बीजेपी का एजेंट बता दिया था। इस बात पर भी जमकर हंगामा हुआ था। सलीम पटेल के बेटे और मोहन ढाकसे के बीच जमकर तू-तू मैं-मैं हुई थी।



खंडवा कांग्रेस कार्यालय will have to answer in 3 days notice to 3 leaders including former president matter of dispute MP News Khandwa Congress office एमपी न्यूज 3 दिन में देना होगा जवाब पूर्व अध्यक्ष समेत 3 नेताओं को नोटिस विवाद का मामला