भोपाल में आपातकाल की बरसी पर बीजेपी ने काली पट्टी बांधकर जताया विरोध; वीडी शर्मा बोले- इमरजेंसी में कमलनाथ की महत्वत्वपूर्ण भूमिका

author-image
Jitendra Shrivastava
एडिट
New Update
भोपाल में आपातकाल की बरसी पर बीजेपी ने काली पट्टी बांधकर जताया विरोध; वीडी शर्मा बोले- इमरजेंसी में कमलनाथ की महत्वत्वपूर्ण भूमिका

अजय छाबरिया, BHOPAL. बीजेपी सांसद और प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने रविवार को कुशाभाऊ ठाकरे हॉल में प्रेस वार्ता का आयोजन किया। प्रेस वार्ता के दौरान आपातकाल का जिक्र करते हुए पीसीसी चीफ कमलनाथ पर गंभीर आरोप लागते हुए कहा की आपातकाल में कमलनाथ की महत्वपूर्ण भूमिका रही इसे प्रदेश की जनता कभी न भूले। बीजेपी के बड़े नेताओं और प्रवक्ताओं ने हाथ पर काली पट्टी बांधकर आपातकाल के दिन का विरोध किया। 



कमलनाथ पर लगाए आरोप 



बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने कहा की 1984 के दंगे आज भी याद दिलाते है की कांग्रेस सरकार और कमलनाथ की क्या भूमिका थी| जनता को कांग्रेस और पीसीसी चीफ को जनता को जवाब  देना चाहिए। आज भी जनता के सामने यह प्रश्न है। आज के काले दिन को याद करते हुए जनता की रूह तक कांप उठती है।



लोकतंत्र का गला घोटने का काम कांग्रेस ने किया 



वीडी शर्मा ने गांधी परिवार और कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा की आज का दिन काला दिन है भारत में कांग्रेस की सरकार ने इंदिरा गांधी के नेतृत्व ने 25 जून 1975 को देश के लोकतंत्र का गला घोटने का काम कांग्रेस सरकार ने किया था। कांग्रेस सरकार के समय का हवाला देते हुए कहा की पहले पत्रकारों के लेखन को चैक होने के बाद ही जारी हो सकता था। अगर कलम ने कुछ लिख दिया है तो वो कलम तोड़ दी जाती थी। कांग्रेस ने लोकतंत्रा को पैरों तले रोंध दिया था। ऐसी हालत बनी थी आज के दिन| इतना ही नहीं आपातलकाल के खिलाफ आवाज उठाने वालों को सलाखों के पीछे डाल दिया गया और पूरे देश को जेलखाना बना दिया था कांग्रेस ने।



यह खबर भी पढ़ें



''उधर'' की पोस्टर प्लानिंग ''इधर'' कैसे आ गई, ''नंबर 2'' मंत्री की अपने ही विभाग से मात, मीटिंग में मंत्री-सांसद की तू-तू मैं-मैं



पीएम मोदी करेंगे रोड शो



बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष ने बताया की पीएम नरेंद्र मोदी विदेश दौरे से सीधे भोपाल 26 जून को आएंगे। और राजभवन से लेकर कंट्रोल रूम तक रोड शो होगा। मेरा बूथ सबसे मजबूत कार्यक्रम में 10 लाख बूथों को  डिजिटल माध्यम से सम्बोधित करेंगे। जिसमें देश भर के प्रशिक्षित 3 हजार कार्यकर्ता भी शामिल होंगे। इस कार्यक्रम को चुनावी तैयारी बताते हुए कहा की बीजेपी का प्रत्येक कार्यक्रम चुनावी तैयारी है। पीएम मोदी प्रदेश की जनता के लिया कर सकते है कोई बड़ी घोषणा।


State President VD Sharma BJP protests by tying black band Emergency anniversary in Bhopal MP News इमरजेंसी में कमलनाथ की महत्वपूर्ण भूमिका एमपी न्यूज प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा बीजेपी ने काली पट्टी बांधकर जताया विरोध भोपाल में आपातकाल की बरसी Kamal Nath's important role in Emergency