याज्ञवल्क्य मिश्रा, RAIPUR. रायपुर पुलिस ने बीजेपी के सात नेताओं और बीजेपी के ट्विटर हैंडल को हेट स्पीच का प्रथम दृष्टया दोषी पाते हुए नोटिस भेजकर जवाब तलब करने की कार्यवाही पर बीजेपी ने तीखी प्रतिक्रिया दी है। बीजेपी प्रदेश महामंत्री ओपी चौधरी ने बयान जारी कर इस कार्यवाही पर सवाल उठाते हुए कहा है। “हेट स्पीच के सरगना खुद मुख्यमंत्री भूपेश बघेल हैं। हेट स्पीच के लिए बीजेपी कार्यकर्ताओं को नोटिस थमाना दोहरा चरित्र है। अगर इस प्रदेश में कोई अपनी बॉडी लैंग्वेज भाषा सभी दृष्टि से हेट स्पीच का अगर कोई सरगना है तो तो वह खुद सीएम भूपेश बघेल हैं।”
क्या कहा है ओपी ने
बीजेपी प्रदेश महामंत्री ओपी चौधरी ने तीखे तेवर दिखाते हुए सीएम बघेल के मंत्रिमंडल के सदस्यों और विधायकों का जिक्र करते हुए सवाल खड़े किए हैं, पूरी कार्यवाही को बौखलाहट निरूपित किया है। ओपी चौधरी ने कहा- “छत्तीसगढ़ में भूपेश बघेल की कांग्रेस की सरकार की पुलिस भाजपा के कार्यकर्ताओं को तथाकथित रुप से हेट स्पीच के लिए नोटिस थमाई, गजब का दोहरा चरित्र है! अगर इस प्रदेश में अपनी बॉडी लैंग्वेज अपनी भाषा सभी दृष्टि से हेट स्पीच का अगर कोई सरगना है तो वह स्वयं मुख्यमंत्री भूपेश बघेल है। इनके विधायक श्री बृहस्पति सिंह सरेआम अधिकारी को पीट देते हैं और मुख्यमंत्री भूपेश बघेल जी का बयान आता है की आपस का बात है और आपस में बैठकर हम सुलझा लेंगे।
आबकारी मंत्री कवासी लखमा बच्चों को कुसंस्कार सिखाते हैं
इनके आबकारी मंत्री कवासी लखमा बच्चों को कुसंस्कार सिखाते हुए कहते हैं कि अगर नेता बनना है तो कलेक्टर और एसपी के कॉलर को पकड़ो। इनकी विधायक शकुंतला साहू रेत के अवैध उत्खनन के बारे में तहसीलदार को जाकर उल्टा धमकाती है।प्रदेश में मॉब लिंचिंग से एक छत्तीसगढ़िया 22 वर्षीय युवक की हत्या हो जाती है इनके मंत्री अमरजीत भगत कहते हैं कि छोटी घटना घटित हुई है।भाजपा के नेता और भाजपा के कार्यकर्ता इस मॉब लिंचिंग में न्याय के लिए सांत्वना राशि के लिए अपने विपक्ष धर्म का निर्वाहन करते हुए आवाज उठा रहे हैं उनके खिलाफ आपने केस दर्ज किया।”
यह खबर भी पढ़ें
ओपी ने आगे कहा
“आपकी बौखलाहट इस बात पर है कि भाजपा के दबाव में 50,00000 ना सही, लेकिन 10,00000 सांत्वना राशि आपको देनी ही पड़ेगी दरअसल मुख्यमंत्री जी 10 जनपद के जगह ₹1 भी इधर और जाए उसे स्वीकार नहीं करना चाहते है यही उनके बौखलाहट का कारण है।”
नहीं डरते एफआइआर से
ओपी ने अपने बयान में स्पष्ट किया है कि, बीजेपी किसी भी दमनात्मक कार्रवाई किसी भी प्रताड़ना किसी भी एफ़आइआर से दबाव में नहीं आएगी।ओपी ने कहा है- “कितना भी दमन कर लीजिए, कितने भी प्रताड़ना कर लीजिए, कितने भी FIR कर लीजिए, कितने भी जेल भेज दीजिए, भाजपा के कार्यकर्ता लगातार लड़ाई करते रहेंगे। सनातन संस्कृति की रक्षा के लिए, विपक्षी धर्म को निभाने के लिए, छत्तीसगढ़ी महतारी के लिए,अपने धर्म को निभाने के लिए यह लड़ाई हम लड़ते रहेंगे।”