विधानसभा के मॉनसून सत्र के दूसरे हफ्ते के दूसरे दिन भी विपक्ष का हंगामा जारी है। पेगासस जासूसी मामले में चर्चा की मांग को लेकर सत्र की कार्यवाही से पहले विपक्षी दलों ने एक बैठक की। इस बैठक में 14 राजनीतिक दल शामिल हुए। बैठक में राहुल गांधी ने कहा कि पेगासस जासूसी कांड में किसी भी तरह का समझौता नहीं करेंगे।
विपक्षी दलों की सरकार को घेरनी की तैयारी
रिपोर्ट्स के अनुसार, विपक्ष के 14 दलों ने इस मामले में अन्य 10 दलों को भी नोटिस भेजा है। इस नोटिस पर राहुल गांधी भी हस्ताक्षर करेंगे। बताया जा रहा है कि इस बैठक के बाद पेगासस के मामले में विपक्ष एक साथ सरकार को घेरने की तैयारी में है।
राहुल बोले- कोई समझौता नहीं
मीटिंग के बाद कांग्रेस नेता और वायनाड से सांसद राहुल गांधी ने कहा कि पेगासस जासूसी केस, महंगाई और किसानों के मुद्दे पर हम कोई समझौता नहीं करेंगे।