भोपाल में पंचायत सचिवों को नियमित कर्मचारियों की तरह मिलेंगी सुविधाएं, सातवें वेतनमान का भी फायदा, एक तारीख को मिलेगी सैलरी

author-image
Jitendra Shrivastava
एडिट
New Update
भोपाल में पंचायत सचिवों को नियमित कर्मचारियों की तरह मिलेंगी सुविधाएं, सातवें वेतनमान का भी फायदा, एक तारीख को मिलेगी सैलरी

अरुण तिवारी, BHOPAL. भोपाल के लाल परेड मैदान पर पंयाचत सचिवों के सम्मेलन में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने एक बार फिर घोषणाओं का पिटारा खोल दिया। सीएम ने पंचायत सचिवों को भी नियमित कर्मचारियों की तरह सारी सुविधाएं देने का ऐलान कर दिया। 



यह खबर भी पढ़ें



इंदौर कलेक्टर ने नाफरमानी के बाद एसडीएम प्रिया वर्मा और शिकायतों के चलते राउ एसडीएम मंडलोई को हटाया




— TheSootr (@TheSootr) August 3, 2023



यह खबर भी पढ़ें



इंदौर में सिटी बस से सफर कर रहे महापौर से यात्री बोला- चुनाव जीतने के बाद नजर नहीं आई पार्षद



सातवें वेतनमान और समयमान वेतनमान देने की घोषणा



मुख्यमंत्री शिवराज सिंह से पंचायत सचिवों के लिए सातवें वेतनमान और समयमान वेतनमान देने की भी घोषणा की। चुनावी साल में सरकार कर्मचारियों की नाराजगी का जोखिम नहीं उठाना चाहती। सीएम ने कहा कि पंचायत सचिव प्रदेश सरकार और ग्राम सरकार के बीच ब्रिज का काम करते हैं। नियमित कर्मचारियों की तरह अवकाश और अन्य सुविधाएं देने की प्रोसेस जल्द शुरु कर दी जाएगी।



यह खबर भी पढ़ें



विदिशा में स्वास्थ्य व्यवस्था बदहाल; जिला अस्पताल के टॉयलेट में महिला ने दिया बच्चे को जन्म, परिजन का भर्ती न करने का आरोप



पंचायत सचिवों के लिए सीएम ने की ये घोषणाएं




  • एक तारीख को वेतन मिलेगा


  • सातवां वेतनमान दिया जाएगा

  • समयमान वेतनमान दिया जाएगा

  • असमय मौत पर आश्रितों को अनुकंपा नियुक्ति मिलेगी

  • रिटायरमेंट पर तीन लाख रुपए एक मुश्त दिए जाएंगे

  • पीसीओ के पदों पर नियुक्ति पर पचास फीसदी आरक्षण मिलेगा

  • 5 लाख का दुर्घटना और स्वास्थ्य बीमा किया जाएगा

  • नियमित सरकारी कर्मचारियों की तरह अवकाश और सारी सुविधाएं मिलेंगी

  • न्यू पेंशन स्कीम में आएंगे

  • दो पंचायत सचिव नहीं रहे, उन पंचायत सचिवों के परिजनों को दस-दस लाख रुपए दिए जाएंगे


  • भोपाल में पंचायत सचिव सम्मेलन salary to Panchayat Secretaries on one date MP News CM's announcements for Panchayat Secretaries Panchayat Secretary Conference in Bhopal एमपी न्यूज पंचायत सचिवों को एक तारीख को सैलरी पंचायत सचिवों को सातवें वेतनमान का फायदा benefit of seventh pay scale to Panchayat Secretaries पंचायत सचिवों के लिए सीएम की घोषणाएं
    Advertisment