/sootr/media/post_banners/0c09d9b2add567a35f5e6172e071b0f0e8cace6351c18db07caf7d924e250d25.jpeg)
अरुण तिवारी, BHOPAL. भोपाल के लाल परेड मैदान पर पंयाचत सचिवों के सम्मेलन में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने एक बार फिर घोषणाओं का पिटारा खोल दिया। सीएम ने पंचायत सचिवों को भी नियमित कर्मचारियों की तरह सारी सुविधाएं देने का ऐलान कर दिया।
यह खबर भी पढ़ें
इंदौर कलेक्टर ने नाफरमानी के बाद एसडीएम प्रिया वर्मा और शिकायतों के चलते राउ एसडीएम मंडलोई को हटाया
#Bhopal
➡️ मप्र CM शिवराज सिंह का पंचायत सचिवों के लिए बड़ा ऐलान
➡️ हर महीने की एक तारीख को मिलेगा वेतन
➡️ असमय मौत पर आश्रितों को अनुकंपा नियुक्ति
➡️ रिटायरमेंट पर तीन लाख रुपए एक मुफ्त दिए जाएंगे#TheSootr#TheSootrDigital#shivrajsinghchauhan#KamalNath#MPPolitics… pic.twitter.com/Vomz1pFvjY
— TheSootr (@TheSootr) August 3, 2023
यह खबर भी पढ़ें
इंदौर में सिटी बस से सफर कर रहे महापौर से यात्री बोला- चुनाव जीतने के बाद नजर नहीं आई पार्षद
सातवें वेतनमान और समयमान वेतनमान देने की घोषणा
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह से पंचायत सचिवों के लिए सातवें वेतनमान और समयमान वेतनमान देने की भी घोषणा की। चुनावी साल में सरकार कर्मचारियों की नाराजगी का जोखिम नहीं उठाना चाहती। सीएम ने कहा कि पंचायत सचिव प्रदेश सरकार और ग्राम सरकार के बीच ब्रिज का काम करते हैं। नियमित कर्मचारियों की तरह अवकाश और अन्य सुविधाएं देने की प्रोसेस जल्द शुरु कर दी जाएगी।
यह खबर भी पढ़ें
पंचायत सचिवों के लिए सीएम ने की ये घोषणाएं
- एक तारीख को वेतन मिलेगा