भारत में अल्पसंख्यकों के अधिकारों के सवाल पर अमेरिका में PM मोदी बोले- लोकतंत्र भारत के DNA में, भारत में किसी आधार पर भेदभाव नहीं

author-image
Rahul Garhwal
एडिट
New Update
भारत में अल्पसंख्यकों के अधिकारों के सवाल पर अमेरिका में PM मोदी बोले- लोकतंत्र भारत के DNA में, भारत में किसी आधार पर भेदभाव नहीं

इंटरनेशनल डेस्क. अमेरिका में पीएम मोदी ने राष्ट्रपति जो बाइडेन के साथ द्विपक्षीय चर्चा की। दोनों ने साझा बयान जारी किया और मीडियाकर्मियों के सवालों के जवाब दिए। पीएम मोदी ने भारत में मानवाधिकारों के उल्लंघन पर पूछे सवाल पर कहा कि लोकतंत्र भारत के DNA में है, भारत में किसी आधार पर भेदभाव नहीं है।







— Ankita…???????? (@Cric_gal) June 22, 2023





पीएम मोदी बोले- भारत में भेदभाव की जगह नहीं





पीएम मोदी और राष्ट्रपति जो बाइडेन ने साझा बयान जारी करने के बाद पत्रकारों के सवालों के जवाब भी दिए। इस दौरान एक विदेशी पत्रकार ने पीएम मोदी से भारत के अल्पसंख्यकों को लेकर सवाल पूछा। इस पर पीएम मोदी ने कहा कि मुझे वास्तव में आश्चर्य होता है जब लोग ऐसा कहते हैं। भारत एक वास्तविक लोकतंत्र है। लोकतंत्र हमारा डीएनए है, लोकतंत्र हमारी रगों में है। हम लोकतंत्र जीते हैं। भारत संविधान से चलता है और सरकार उसी से चलती है। भेदभाव की बिल्कुल भी जगह नहीं है। जब आप लोकतंत्र कहते हैं और लोकतंत्र स्वीकार करते हैं तो भेदभाव की कोई जगह नहीं होती। भारत सबको साथ लेकर आगे बढ़ने में विश्वास रखता है। भारत के लोकतांत्रिक मूल्यों में भेदभाव की जगह नहीं है। यहां जाति, पंथ, धर्म या लिंग के आधार पर कोई भेदभाव नहीं होता है।





भारत-अमेरिका साझेदारी में अंतरिक्ष की भी कोई सीमा नहीं





द्विपक्षीय बैठक के बाद पीएम मोदी ने साझा बयान देते हुए कहा कि आज हमारे द्वारा लिए गए महत्वपूर्ण निर्णयों पर चर्चा से व्यापक और वैश्विक रणनीतिक साझेदारी में नया अध्याय जुड़ गया है। 2 देशों के बीच व्यापार और निवेश साझेदारी वैश्विक अर्थव्यवस्था के लिए भी महत्वपूर्ण है। हमने अंतरिक्ष सहयोग में बड़ी छलांग लगाई है। यहां तक कि भारत-अमेरिका साझेदारी में अंतरिक्ष की भी कोई सीमा नहीं है। भारत और अमेरिका आतंकवाद और कट्टरवाद से लड़ने में एक साथ खड़े हैं। 2 नए वाणिज्य दूतावास खोलने के अमेरिका के फैसले का स्वागत है। सिएटल में भारतीय वाणिज्य दूतावास खुलेगा। इंडो पैसिफिक दुनिया के लिए अहम है। भारत-अमेरिका आतंकवाद और कट्टरवाद के खिलाफ कंधे से कंधा मिलाकर खड़े हैं।





ये खबर भी पढ़िए..





भारत में बनेंगे हमारे फाइटर प्लेन के इंजन, अमेरिका की GE एयरोस्पेस और हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड के बीच समझौता





राष्ट्रपति जो बाइडेन बोले- 2024 में स्पेस में जाएगा भारतीय अंतरिक्ष यात्री





व्हाइट हाउस में द्विपक्षीय बातचीत के बाद अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने साझा बयान जारी किया। उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य सेवा, अंतरिक्ष, स्वच्छ ऊर्जा और जलवायु संकट, क्वांटम कंप्यूटिंग जैसी तकनीक, सेमीकंडक्टर पर सहयोग, रक्षा संबंधों पर अधिक सहयोग आदि पर चर्चा हुई। भारत-अमेरिका आर्थिक सहयोग बढ़ रहा है। व्यापार पर 2 अरब डॉलर से ज्यादा का नया निवेश हुआ है। पीएम मोदी के साथ बहुत सार्थक मुलाकात हुई। क्वाड पर चर्चा हुई जो सुनिश्चित कर सकता है कि इंडो पैसिफिक खुला और समृद्ध रहे। भारत और अमेरिकी दोनों नवप्रवर्तन और निर्माण करते हैं, बाधा को अवसर में बदलते हैं. दोनों देशों में मानवाधिकार संघर्ष मौजूद है। अमेरिकी सपने को पूरा करने में भारतीय अमेरिकी योगदान दें। 2024 में भारतीय अंतरिक्ष यात्री स्पेस में जाएगा।



भारत में किसी आधार पर भेदभाव नहीं अल्पसंख्यकों का अधिकार मोदी-बाइडेन का साझा बयान पीएम मोदी का अमेरिका दौरा no discrimination on any basis in India rights of minorities Modi-Biden joint statement PM Modi US tour पीएम नरेंद्र मोदी का बयान PM Narendra Modi statement