अरुण तिवारी, BHOPAL. बीजेपी के राष्री नय संगठन महामंत्री बीएल संतोष भोपाल आए। संतोष आए तो थे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 27 जून को होने वाले मध्यप्रदेश दौरे की तैयारियों का जायजा लेने लेकिन इसके साथ एक और अहम मकसद था। संतोष को मध्यप्रदेश में सत्ता और संगठन की नब्ज टटोलनी थी। संतोष ने बीजेपी कार्यालय में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा, प्रदेश संगठन महामंत्री हितानंद शर्मा और राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय के साथ कमराबंद मैराथन बैठक की।
एंटी इन्कमबेंसी को दूर कर कार्यकर्ताओं में विश्वास जगाएं
दोपहर को शुरू हुई ये बैठक देर शाम तक चलती रही। सूत्रों की मानें तो संतोष ने मंत्रियों के आपसी मतभेद, विधायक और मंत्री के बीच टकराव और कार्यकर्ताओं के सार्वजनिक हो रहे विरोध की खबरों पर नाराजगी जताई। संतोष ने कहा कि सरकार और संगठन मिलकर प्रदेश में बनी एंटी इन्कमबेंसी को दूर कर कार्यकर्ताओं में विश्वास जगाए। वरिष्ठ नेताओं और कार्यकर्ताओं की नाराजगी को दूर किया जाए। मंत्री और संगठन के नेता कार्यकर्ताओं से मुलाकात करें। संतोष ने महाजनसंपर्क अभियान के बारे में भी जानकारी ली। सीएम ने संतोष को सरकार का रोडमैप बताया साथ ही लाड़ली बहना योजना के संबंध में जानकारी दी। सीएम ने आने वाले समय में होने वाली उनकी यात्राओं की जानकारी भी दी। वीडी शर्मा ने संगठन के कार्यक्रमों की पूरी जानकारी दी। इस बैठक में कैलाश विजयवर्गीय के शामिल होने के बाद एक बार फिर संगठन में बदलाव की अटकलें शुरु हो गईं।
27 जून को मोदी के आने पर महाकुंभ का आयोजन
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 27 जून को भोपाल आ रहे हैं। इस अवसर पर देश के चुनिंदा कार्यकर्ताओं का एक महाकुंभ भोपाल में आयोजित किया जा रहा है। प्रधानमंत्री जी देश भर के इन 2500 कार्यकर्ताओं से ’मेरा बूथ सबसे मजबूत’ के संकल्प को लेकर संवाद करेंगे। यह जानकारी भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव श्री तरुण चुघ ने शनिवार को मीडिया से चर्चा के दौरान दी। इस दौरान पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष व सांसद श्री विष्णुदत्त शर्मा ने भी प्रधानमंत्री जी के कार्यक्रमों के बारे में जानकारी दी।
प्रधानमंत्री जी के कार्यक्रम से जुड़ेगा देश का हर बूथ
राष्ट्रीय महासचिव श्री चुघ ने कहा कि प्रधानमंत्री जी के साथ संवाद के इस कार्यक्रम में भाग लेने वाले कार्यकर्ता पूरे देश से चुने जाएंगे और उनके चयन की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। उन्होंने बताया कि इस कार्यक्रम में भाग लेने पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री जे.पी. नड्डा भी 26 जून को भोपाल आ जाएंगे। श्री चुघ ने कहा कि कार्यकर्ता महाकुंभ का यह आयोजन भले ही भोपाल में होगा, लेकिन देश के सभी 10 लाख बूथ और 15 हजार मंडल इस कार्यक्रम से जुड़े रहेंगे तथा प्रधानमंत्री जी अलग-अलग बूथों और मंडलों में मौजूद कार्यकर्ताओं से भी मेरा बूथ सबसे मजबूत के संकल्प को लेकर संवाद करेंगे।
कांग्रेस एक्सपायर्ड डेट वाला इंजेक्शन
कांग्रेस के संबंध में पूछे गए एक प्रश्न का जवाब देते हुए श्री तरूण चुघ ने कहा कि कांग्रेस पार्टी की देश में स्थिति एक्सपायर्ड डेट वाले इंजेक्शन की तरह हो गई है। पचमढ़ी अधिवेशन से ’एकला चलो रे’ का संदेश देने वाली कांग्रेस के नेता आज घर-घर भटक रहे हैं। इसकी वजह यह है कि कांग्रेस के पास न नीति है, न नेता है, न स्थायित्व है और न गट्स हैं। कांग्रेस पार्टी अपने नेता कमलनाथ के 1984 के कत्लो गारत में शामिल होने और किस तरह उन्होंने दिल्ली में गुरुद्वारा जलाया था, इसके बारे में कोई स्टैंड नहीं ले पाई है।
यह खबर भी पढ़ें
शहडोल में आयुष्मान कार्ड धारियों से मिलेंगे प्रधानमंत्रीः विष्णुदत्त शर्मा
प्रदेश अध्यक्ष श्री विष्णुदत्त शर्मा ने मीडिया से चर्चा के दौरान प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के कार्यक्रमों की जानकारी देते हुए कहा कि प्रधानमंत्री जी के दौरे के पूर्व पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री जेपी नड्डा और देश भर के कार्यकर्ता भी भोपाल आ रहे हैं। प्रधानमंत्री एवं पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री जेपी नड्डा जी के आगमन को लेकर तैयारियां चालू कर दी गई हैं। श्री शर्मा ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी भोपाल में विभिन्न कार्यक्रमों में शामिल होने के साथ ही शहडोल भी जाएंगे। यहां उनका आयुष्मान कार्ड धारियों के साथ संपर्क का कार्यक्रम है।