भोपाल में शिवराज सरकार के खिलाफ 100 से अधिक इलाकों में चिपकाए पोस्टर, लिखा ''आओ बदलें मिलकर आज 50% कमीशन राज'' 

author-image
Jitendra Shrivastava
एडिट
New Update
भोपाल में शिवराज सरकार के खिलाफ 100 से अधिक इलाकों में चिपकाए पोस्टर, लिखा ''आओ बदलें मिलकर आज 50% कमीशन राज'' 

BHOPAL. भोपाल में कई जगह ‘आओ बदलें मिलकर आज 50% कमीशन राज’ के पोस्टर लगा दिए गए हैं। ये पोस्टर शहर के 100 से अधिक इलाकों में चिपकाए गए हैं। इन्हें लगाए किसने है उसका अब तक पता नहीं चल पाया है, लेकिन कांग्रेस ने मध्य प्रदेश में बीजेपी की शिवराज सरकार पर 50 फीसदी कमीशन राज का आरोप लगाते हुए लगातार भ्रष्टाचार के मुद्दे पर उसे घेर रही है। वहीं इन पोस्टर्स को लेकर अब कांग्रेस ने भी ट्वीट कर तंज कसा है।



भोपाल में 100 से ज्यादा जगह लगाए पोस्टर



इस बार भी राजधानी के कई इलाके बीजेपी के खिलाफ पोस्टरों से पट गए हैं। न्यू मार्केट, नवबहार कॉलोनी, बैंक नगर, नारायण नगर, स्टेशन चौराहा सहित सौ से ज्यादा जगहों पर पोस्टर देखे जा सकते हैं। इन पोस्टरों पर लिखा है ‘आओ बदलें मिलकर आज 50% कमीशन राज’ तो कुछ पर ‘जनता का एक सवाल कौन खा रहा 50% कमीशन’ ‘50% कमीशनखोरों को भगाओ एमपी को बचाओ’ जैसे नारे लिखे हुए हैं। 



कमलनाथ के मीडिया सलाहकार पियूष बबेले ने किया ट्वीट




— Piyush Babele||पीयूष बबेले (@BabelePiyush) September 2, 2023



पूरे मामले को लेकर कांग्रेस और कमलनाथ के मीडिया सलाहकार पियूष बबेले ने ट्वीट करते हुए कहा है कि ‘मध्य प्रदेश की जनता 50% कमीशन राज का खुलासा कर रही है। भोपाल की सड़कें बोल रही है, मामा की सरकार डोल रही है।’ कांग्रेस भ्रष्टाचार के मुद्दे पर बीजेपी की शिवराज सरकार पर लगातार हमलावर है। यहां तक की कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ भी अपनी हर सभा में 50 प्रतिशत कमीशन के मुद्दे पर बीजेपी सरकार को घेर रहे हैं।



यह खबर भी पढ़ें



गुरु शेखावत और शिष्य कैलाश के कड़वे संबंध बने शेखावत के कांग्रेसी होने की वजह,इधर टिकट के साथ सरकार बनने पर मंत्री पद की गारंटी



इससे पहले भी छिड़ चुका है पोस्टर-वॉर



इससे पहले जून में भी राजधानी के अलग-अलग इलाकों में पोस्टर देखे गए थे। उस समय मनीषा मार्केट, शाहपुरा और शैतान सिंह चौराहे पर 23 जून की सुबह कमलनाथ के खिलाफ पोस्टर्स लगे मिले थे। इनपर लिखा गया था ‘कमलनाथ वॉन्टेड’ और कांग्रेस शासनकाल में कई मामले गिनाए गए थे। इन पोस्टरों पर तो बकायदा क्यूआर कोड भी दिए गए थे। उसी दिन शाम होते-होते मुख्यमंत्री शिवराज सिंह के खिलाफ भी पोस्टर चिपक गए। इनमें ‘शिवराज नहीं घोटाला राज’ ‘शिवराज के 18 साल...घपले और घोटालों की भरमार’ जैसे नारे लिखे हुए थे। पिछले कुछ समय से कांग्रेस लगातार 50 प्रतिशत कमीशन के मुद्दे पर बीजेपी सरकार को घेर रही है और इन पोस्टरों के चस्पा होने के बाद अब कांग्रेस के मीडिया सलाहकार ने कहा है कि ये पोस्टर जनता द्वारा किए गए खुलासे हैं और लोग बीजेपी की असलियत समझ चुके हैं। फिलहाल, पोस्टर किसने लगाए हैं ये सवाल अनसुलझा है, लेकिन एक बार फिर शहर में पोस्टर-वॉर शुरू होती दिख रही है।


MP News एमपी न्यूज भोपाल Bhopal posters pasted against Shivraj government posters pasted in more than 100 areas let's together change 50% commission raj today शिवराज सरकार के खिलाफ पोस्टर चिपकाए 100 से अधिक इलाकों में चिपकाए पोस्टर आओ बदलें मिलकर आज 50% कमीशन राज